• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

सेरेना के बिकनी पहनने पर क्‍यों लग गई आग !

    • सरवत फातिमा
    • Updated: 21 फरवरी, 2017 04:47 PM
  • 21 फरवरी, 2017 04:47 PM
offline
सेरेना विलियम्स ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड नाम की मैगजिन के लिए स्वीम फोटोशूट करा कर बहस का एक मुद्दा लोगों के हाथ में दे दिया है. फोटोशूट में सेरेना के बिकनी पहनने और टॉपलेस होने की वजह से लोग नाराज हो गए हैं.

सेरेना विलियम्स. टेनिस की दुनिया का एक चमकता सितारा. सेरेना को दुनिया टेनिस कोर्ट पर उनके कीर्तिमानों के लिए तो जानती है लेकिन सेरेना के एक और रुप से कम ही वाकिफ होंगे. सेरेना महिला अधिकारों और लैंगिक समानता पर अपने विचारों के लिए भी जानी जाती हैं.

यही नहीं पिछले कुछ सालों में सेरेना ने लैंगिक समानता और इसके बीच की दरार के बारे में खूब बोला है. इसी मुद्दे को उठाते हुए सेरेना ने पिछले साल एक खुला पत्र भी लिखा था- 'सफलता पाने के लिए महिलाओं को कई तरह के मुश्किलों को पार करना पड़ेगा और कई बंदिशों को तोड़ना पड़ेगा. इनमें से एक बंदिश तो ये है कि हम महिलाओं को हमेशा इस बात का एहसास कराया जाता है कि हम पुरुषों से कम हैं. जैसे औरत होना कोई गुनाह है. औरतों को हमेशा उनकी सफलता पर जज करना चाहिए, जेंडर से नहीं.'

2014 में मारिया शारापोवा ने इसी मैगजिन के लिए स्विमसूट में फोटोशूट कराया था. तब आप सब कहां सोए थे? या तब आपलोगों को पता ही नहीं था कि मारिया शारापोवा कोई टेनिस स्टार हैं? सेरेना विलियम्स को सिर्फ इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि महिला अधिकारों के लिए वो मुखर रही हैं. उन्होंने कभी अपने मन की बात को दबा कर नहीं रखा. साथ ही एक मुद्दा ये भी हो सकता है कि वो ब्लैक हैं. उन्हें ज्यादा आकर्षक नहीं माना जाता, ना ही उनकी दावेदारी को ही लोग सीरियसली लेते हैं.

शायद इसलिए ही सेरेना का स्विमसूट पहनना संस्कृति के ठेकदारों के गले नहीं उतर रहा. उन्हें ये बात पच ही नहीं रही कि सेरेना अपनी मर्जी की मालिक कैसे हो रही हैं. सेक्सी दिखने का अधिकार सेरेना को तो कम से कम नहीं है! लेकिन अपने चाहने और ना चाहने वालों दोनो को ही सेरेना ने...

सेरेना विलियम्स. टेनिस की दुनिया का एक चमकता सितारा. सेरेना को दुनिया टेनिस कोर्ट पर उनके कीर्तिमानों के लिए तो जानती है लेकिन सेरेना के एक और रुप से कम ही वाकिफ होंगे. सेरेना महिला अधिकारों और लैंगिक समानता पर अपने विचारों के लिए भी जानी जाती हैं.

यही नहीं पिछले कुछ सालों में सेरेना ने लैंगिक समानता और इसके बीच की दरार के बारे में खूब बोला है. इसी मुद्दे को उठाते हुए सेरेना ने पिछले साल एक खुला पत्र भी लिखा था- 'सफलता पाने के लिए महिलाओं को कई तरह के मुश्किलों को पार करना पड़ेगा और कई बंदिशों को तोड़ना पड़ेगा. इनमें से एक बंदिश तो ये है कि हम महिलाओं को हमेशा इस बात का एहसास कराया जाता है कि हम पुरुषों से कम हैं. जैसे औरत होना कोई गुनाह है. औरतों को हमेशा उनकी सफलता पर जज करना चाहिए, जेंडर से नहीं.'

2014 में मारिया शारापोवा ने इसी मैगजिन के लिए स्विमसूट में फोटोशूट कराया था. तब आप सब कहां सोए थे? या तब आपलोगों को पता ही नहीं था कि मारिया शारापोवा कोई टेनिस स्टार हैं? सेरेना विलियम्स को सिर्फ इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि महिला अधिकारों के लिए वो मुखर रही हैं. उन्होंने कभी अपने मन की बात को दबा कर नहीं रखा. साथ ही एक मुद्दा ये भी हो सकता है कि वो ब्लैक हैं. उन्हें ज्यादा आकर्षक नहीं माना जाता, ना ही उनकी दावेदारी को ही लोग सीरियसली लेते हैं.

शायद इसलिए ही सेरेना का स्विमसूट पहनना संस्कृति के ठेकदारों के गले नहीं उतर रहा. उन्हें ये बात पच ही नहीं रही कि सेरेना अपनी मर्जी की मालिक कैसे हो रही हैं. सेक्सी दिखने का अधिकार सेरेना को तो कम से कम नहीं है! लेकिन अपने चाहने और ना चाहने वालों दोनो को ही सेरेना ने ठेंगा दिखा दिया. वो सिर्फ और सिर्फ यही बताना चाहती थी कि हर औरत स्पेशल है और उसे अपने शरीर को जैसा है वैसा ही स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

भारतीय क्रिकेटर विदेशियों से कम हैं के ?

काश, जुबां जितना ही बड़ा होता 'पुणे वालों' का दिल !

पुणे टीम के मालिक का तर्क धोनी की बेइज्‍जती है !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲