• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

पुणे टीम के मालिक का तर्क धोनी की बेइज्‍जती है !

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 20 फरवरी, 2017 08:09 PM
  • 20 फरवरी, 2017 08:09 PM
offline
जिस तरह से पुणे की आईपीएल टीम सुपरजायंट्स की कप्‍तानी उनसे छीनी गई है, यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए सबसे बेइज्‍जती भरा क्ष्‍ाण होगा.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2017 की नीलामी से एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी के एक बार फिर से अचानक लिए इस फैसले से काफी लोगों और फैन्स को हैरानी हुई. हालांकि राइजिंग पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने पूरा मामला स्पष्ट किया है.

गोयनका ने कहा, "हमने आगामी सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. हमें एक युवा कप्तान चाहिए था. पिछले साल अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था. हम उससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे. हमने अपने फैसले के बारे में धोनी को बता दिया और उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया." गोयनका ने ये भी कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी टीम के सदस्य बने रहेंगे.

पिछले साल धोनी ने अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की गैरमौजुदगी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली थी, लेकिन यह  टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई. पुणे की टीम का सीजन बहुत खराब रहा था और वो सातवें स्थान पर रही थी. धोनी के बल्ले से केवल 284 रन निकले थे. वे पूरे सीजन में केवल एक अर्धशतक बना सके थे. अब इस साल धोनी सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे. डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ इस सीजन में दूसरे विदेशी कप्तान होंगे.

वनडे-टी20 की कप्तानी छोड़कर किया शानदार परफॉर्मेंस

धोनी ने पिछले महीने ही टीम इडिया की वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको सरप्राइज किया था. लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

दरअसल, धोनी अपने कॅरिअर में बेहद सधी हुई...

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2017 की नीलामी से एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी के एक बार फिर से अचानक लिए इस फैसले से काफी लोगों और फैन्स को हैरानी हुई. हालांकि राइजिंग पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने पूरा मामला स्पष्ट किया है.

गोयनका ने कहा, "हमने आगामी सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. हमें एक युवा कप्तान चाहिए था. पिछले साल अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था. हम उससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे. हमने अपने फैसले के बारे में धोनी को बता दिया और उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया." गोयनका ने ये भी कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी टीम के सदस्य बने रहेंगे.

पिछले साल धोनी ने अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की गैरमौजुदगी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली थी, लेकिन यह  टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई. पुणे की टीम का सीजन बहुत खराब रहा था और वो सातवें स्थान पर रही थी. धोनी के बल्ले से केवल 284 रन निकले थे. वे पूरे सीजन में केवल एक अर्धशतक बना सके थे. अब इस साल धोनी सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे. डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ इस सीजन में दूसरे विदेशी कप्तान होंगे.

वनडे-टी20 की कप्तानी छोड़कर किया शानदार परफॉर्मेंस

धोनी ने पिछले महीने ही टीम इडिया की वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको सरप्राइज किया था. लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

दरअसल, धोनी अपने कॅरिअर में बेहद सधी हुई कप्‍तानी के लिए जाने जाते हैं. नाजुक पलों को पहचानने की महारत ही उन्‍हें खास बनाती है. 2014-15 के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जब उन्‍हें लगा कि वे कप्‍तान के रूप में टीम को कुछ खास नहीं दे पा रहे हैं तो उन्‍होंने बीच सीरीज में कप्‍तानी छोड़ दी और टेस्‍ट से सन्‍यास ले लिया. ऐसा ही फैसला उन्‍होंने वनडे और टी20 की कप्‍तानी छोड़ते समय लिया.

लेकिन, देश के सबसे सफलतम कप्‍तान को पुणे की आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने टका से तर्क देकर कप्‍तानी से हटा दिया. देश में एक अहम सीरीज खेलने आ रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान स्टीव स्मिथ को कमान दे दी.

एक विदेशी खिलाड़ी को यह जिम्‍मेदारी देना गलत नहीं है, लेकिन धोनी के करिअर और उनके भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदान का कुछ तो सम्‍मान किया ही जा सकता था.

ये भी पढ़ें- 

अभी भी धोनी के अंदर से कप्तानी निकल आती है... लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

जानिए, धोनी का इस्तीफा क्यों एक साजिश है

महेंद्र सिंह धोनी का वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का राज़

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲