• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

घूंघट की आड़ से बाहर आया हरियाणा का एक ताकतवर गांव !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 25 मार्च, 2017 02:19 PM
  • 25 मार्च, 2017 02:19 PM
offline
हरियाणा के जींद में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी. यहां पर्दा प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.

रूढ़ीवादी विचारधारा और कट्टरपन की बात करें तो जो नाम सबसे पहले जेहन में आता है वो है हरियाणा. रीति रिवाज़ के नाम पर महिलाओं पर बंदिशें लगाने में यहां की खाप पंचायतों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पर आश्चर्य की बात है कि आज जब हम सामाजिक बदलाव की बात कर रहे हैं तो इसी राज्य ने वो कर दिया जो शायद देश में कहीं और नहीं हुआ है.

हरियाणा के जींद में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी. यहां पर्दा प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. जींद के तलौड़ा गांव में महिलाएं हमेशा से ही पर्दा करती आई हैं. पर्दा प्रथा को भले ही घर के बड़ों के सम्मान से जोड़ा जाता हो या फिर ये लोगों की बुरी नजरों से बचने का तरीका हो, पर जो भी हो, सदियों से इसे महिलाओं ने अपना धर्म समझकर निभाया, लेकिन आज के प्रगतिशील जमाने में ये रूढ़ीवादी प्रथा कहीं न कहीं रास्ते का रोड़ा बन रही थी.

इस गांव में ये बदलाव लाने का श्रेय बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन इन्वायरमेंट नाम के एनजीओ को जाता है, जिन्होंने गांव भर की महिलाओं को समझाया और बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन करके इस प्रथा को खत्म किया.

महिलाओं का कहना था कि घूंघट कभी कभी परेशानियों का सबब बन जाया करता था, कई बार तो ठोकर लगने से वो गिर जाती थीं. इस पहल से महिलाएं बेहद खुश हैं उनका कहना है कि अब वो सड़क पर चलते वक्त खुद को सशक्त महसूस करेंगी. और सबसे बड़ी बात जो यहां की महिलाओं ने कही, वो ये कि जब निगाहें पुरूषों की बुरी हों तो महिलाएं पर्दा क्यों करें. बुजुर्ग महिलाएं हों या फिर नई बहुएं ये पहल हर किसे के चेहरों पर खुशी लेकर आई.

कभी घूंघट नहीं...

रूढ़ीवादी विचारधारा और कट्टरपन की बात करें तो जो नाम सबसे पहले जेहन में आता है वो है हरियाणा. रीति रिवाज़ के नाम पर महिलाओं पर बंदिशें लगाने में यहां की खाप पंचायतों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पर आश्चर्य की बात है कि आज जब हम सामाजिक बदलाव की बात कर रहे हैं तो इसी राज्य ने वो कर दिया जो शायद देश में कहीं और नहीं हुआ है.

हरियाणा के जींद में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी. यहां पर्दा प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. जींद के तलौड़ा गांव में महिलाएं हमेशा से ही पर्दा करती आई हैं. पर्दा प्रथा को भले ही घर के बड़ों के सम्मान से जोड़ा जाता हो या फिर ये लोगों की बुरी नजरों से बचने का तरीका हो, पर जो भी हो, सदियों से इसे महिलाओं ने अपना धर्म समझकर निभाया, लेकिन आज के प्रगतिशील जमाने में ये रूढ़ीवादी प्रथा कहीं न कहीं रास्ते का रोड़ा बन रही थी.

इस गांव में ये बदलाव लाने का श्रेय बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन इन्वायरमेंट नाम के एनजीओ को जाता है, जिन्होंने गांव भर की महिलाओं को समझाया और बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन करके इस प्रथा को खत्म किया.

महिलाओं का कहना था कि घूंघट कभी कभी परेशानियों का सबब बन जाया करता था, कई बार तो ठोकर लगने से वो गिर जाती थीं. इस पहल से महिलाएं बेहद खुश हैं उनका कहना है कि अब वो सड़क पर चलते वक्त खुद को सशक्त महसूस करेंगी. और सबसे बड़ी बात जो यहां की महिलाओं ने कही, वो ये कि जब निगाहें पुरूषों की बुरी हों तो महिलाएं पर्दा क्यों करें. बुजुर्ग महिलाएं हों या फिर नई बहुएं ये पहल हर किसे के चेहरों पर खुशी लेकर आई.

कभी घूंघट नहीं करने का प्रण लेती महिलाएं

हम अक्सर देखते हैं कि बहू के ससुराल आते ही घर की बुजुर्ग महिलाएं रीति रिवाज़ और परंपराओं के नाम पर बहुओं को कई सारे नियम कायदे समझा डालती हैं. घर की इज्जत, मान, मर्यादा जैसे  भारी भरकम शब्दों का बोझ अलग, और शिफॉन की साड़ी का पल्लू अगर सर से जरा भी सरका तो महाभारत अलग, क्योंकि पल्लू के साथ बड़े बुजुर्गों का सम्मान भी सरक जाता है(जैसा कि माना जाता है). अब भला ऐसी सोच को और कितने दिनों तक ढोया जा सकता है. एक न एक दिन तो सोच बदलनी ही थी. आज भले ही ये एक गांव है, लेकिन सोच से ही समाज बदलता है, शायद ये कल के हरियाणा की झलक भर है, आने वाला समय हरियाणा ही नहीं बल्कि रूढ़ीवादी विचारधारा समेटे उन सभी राज्यों के बदलाव का होगा.  

पर उम्मीद है कि लोग बदलाव के लिए किसी एनजीओ का रस्ता न देखें, रूढ़ियों को तोड़ें और खुद बदलाव की ओर रुख करें.

ये भी पढ़ें-

भारत के एक कोने में बसा ये गांव महिलाओं के नाम हो गया !

ऐसी खाप धो सकती हैं सारे पाप!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲