• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

भारत के एक कोने में बसा ये गांव महिलाओं के नाम हो गया !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 17 मार्च, 2017 06:47 PM
  • 17 मार्च, 2017 06:47 PM
offline
महाराष्ट्र का गांव सामाजिक बदलाव की राह में सबसे अव्वल है. ये गांव हर मायने में एक आदर्श गांव है और शायद महिला सशक्तिकरण का एक बेजोड़ उदाहरण भी.

महाराष्ट्र के लातूर में एक गांव है आनंदवाड़ी. जो सामाजिक बदलाव की राह में सबसे अव्वल है. 635 लोगों की आबादी वाला ये गांव हर मायने में एक आदर्श गांव है और शायद महिला सशक्तिकरण का एक बेजोड़ उदाहरण भी.

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो इस गांव को सबसे अलग बनाती हैं, जैसे-

- ये गांव अपराध मुक्त है. 15 सालों से यहां एक भी पुलिस केस नहीं दर्ज हुआ है. 

- स्वास्थ्य के लिए ये इतने सजग हैं कि यहां धूम्रपान, शराब और तम्बाकू पर प्रतिबंध है.

- यहां की वयस्क आबादी ने मेडिकल रिसर्च के लिए अपने अंग दान का प्रण भी लिया है.

- गांव में किसी की भी बेटी की शादी हो, सभी गांववाले शादी के खर्च में बराबर हिस्सेदार होते हैं. यही नहीं पिछले साल से यहां सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाने लगा है.

- और सबसे अहम ये कि यहां के सभी 165 घरों पर महिलाओं के नाम हैं.

- न सिर्फ नाम बल्कि घरों और खेतों का मालिकाना हक भी अब महिलाओं के नाम कर दिया गया है.

शायद ही कभी आपने शहरों में घर के बाहर महिलाओं के नाम की नेमप्लेट देखी हों, लेकिन यहां सभी घरों के बाहर महिलाओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर तख्तियों पर लिखे हुए हैं. वो बात और है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से प्रेरित होकर आज कई जगह में लड़कियों की नेमप्लेट घर के बाहर देखने मिलती है. लेकिन घर का मालिक एक महिला का होना अपने आप में मायने रखता है. जरा सोचिए, जहां जमीन और मकानों पर हक के चलते लड़ाई झगड़े, कत्ल तक होते हों, वहां ये गांव कितना सुंदर उदारण पेश करता है.

ऐसा नहीं कि फिल्में देखकर या फिर किसी से प्रेरणा...

महाराष्ट्र के लातूर में एक गांव है आनंदवाड़ी. जो सामाजिक बदलाव की राह में सबसे अव्वल है. 635 लोगों की आबादी वाला ये गांव हर मायने में एक आदर्श गांव है और शायद महिला सशक्तिकरण का एक बेजोड़ उदाहरण भी.

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो इस गांव को सबसे अलग बनाती हैं, जैसे-

- ये गांव अपराध मुक्त है. 15 सालों से यहां एक भी पुलिस केस नहीं दर्ज हुआ है. 

- स्वास्थ्य के लिए ये इतने सजग हैं कि यहां धूम्रपान, शराब और तम्बाकू पर प्रतिबंध है.

- यहां की वयस्क आबादी ने मेडिकल रिसर्च के लिए अपने अंग दान का प्रण भी लिया है.

- गांव में किसी की भी बेटी की शादी हो, सभी गांववाले शादी के खर्च में बराबर हिस्सेदार होते हैं. यही नहीं पिछले साल से यहां सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाने लगा है.

- और सबसे अहम ये कि यहां के सभी 165 घरों पर महिलाओं के नाम हैं.

- न सिर्फ नाम बल्कि घरों और खेतों का मालिकाना हक भी अब महिलाओं के नाम कर दिया गया है.

शायद ही कभी आपने शहरों में घर के बाहर महिलाओं के नाम की नेमप्लेट देखी हों, लेकिन यहां सभी घरों के बाहर महिलाओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर तख्तियों पर लिखे हुए हैं. वो बात और है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से प्रेरित होकर आज कई जगह में लड़कियों की नेमप्लेट घर के बाहर देखने मिलती है. लेकिन घर का मालिक एक महिला का होना अपने आप में मायने रखता है. जरा सोचिए, जहां जमीन और मकानों पर हक के चलते लड़ाई झगड़े, कत्ल तक होते हों, वहां ये गांव कितना सुंदर उदारण पेश करता है.

ऐसा नहीं कि फिल्में देखकर या फिर किसी से प्रेरणा लेकर ये सब काम किया गया हो, बल्कि गांव के लोगों ने अपनी समझदारी से ग्राम सभा में ये निर्णय लिया. इस गांव के लोगों की मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि वो नहीं चाहते कि महिलाएं किसी पर भी निर्भर रहें.

ग्रामसभा के एक सदस्य नयनोबा चामे का कहना है कि 'हम हर दीपावली पर माता लक्ष्मी को अपने घर लाते हैं, उसी तरह हमने अपने घर की लक्ष्मी को भी सम्मान देने का निर्णय लिया. महिलाओं को किसी पर निर्भर होने की जरूरत क्यों हो. जब वो घर चलाती हैं तो वो घर की मालकिन क्यों नहीं हो सकतीं. और ऐसा करके उन्हें लोगों की पितृसत्तात्मक मानसिकता से झुटकारा भी मिलेगा'.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में इससे अच्छा उदाहरण और क्या होगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि महिलाओं को इस दिशा में ले जाने वाले खुद पुरुष ही हैं, बस उनकी मानसिकता संकीर्ण नहीं है, बल्कि वो समय के साथ चलने वाले हैं. काश हम शहरवाले भी इनसे कुछ सीख पाते..

ये भी पढ़ें-

तमिलनाडु के 8 गांव दिल्‍लीवालों का धुआं उड़ा देंगे

मोदी का सपना साकार कर रहे हैं ये 8 गांव

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲