• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

बाज हवाई जहाज में क्‍यों उड़ रहे थे !

    • आईचौक
    • Updated: 21 सितम्बर, 2017 08:22 PM
  • 21 सितम्बर, 2017 08:22 PM
offline
हम इंतजार करते रहते हैं कि कब दाम कम होंगे और हम फ्लाइट की टिकटें बुक कराएंगे. लेकिन सऊदी के प्रिंस ने अपने 80 बाज़ों के लिए किसी का इंतजार नहीं किया. सभी बाज़ों को बांधकर प्लेन में बैठा दिया गया!

कुछ तो है, जिससे ये अरब शेख बाज़ नहीं आएंगे. रईसी और उसका दिखावा. तेल के पैसे पर मजे उड़ाने वाले अरब शेख बहुत बड़े चिड़ीमार होते हैं. बाज पालना भी उनका शगल है. लेकिन सऊदी अरब के एक प्रिंस ने जो किया है, वह दुनियाभर के हवाई सफर करने वालों को गरीब दिखाने के लिए काफी था. एक शाही एयरलाइन में 80 सीटें अपने बाज के लिए बुक कीं. और सफर पर निकल पड़ा. अब बताइए, हम सस्‍ते सफर के लिए एयरलाइंस के ऑफर्स का इंतजार ही करते रह जाते हैं. यहां बाज हवाई जहाज में उड़ रहे हैं. अरे भाई, ये तो वैसे भी हवा में उड़ सकते थे. पर अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान. यहां अल्लाह 80 बाज़ों पर मेहरबान हुआ तो पंख होते हुए भी इन्हें उड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ी. Reddit पर पोस्ट की गई ये फोटो इंटरनेट पर वाइरल हो गई है. फोटो में साफ दिख रहा है केबिन क्रू के लोग नॉर्मल दिखने की कोशिश कर रहे हैं.

फ्लाइट का मजा लेते बाज़

लोगों के बीच कौतूहल इस बात का भी है कि आखिर ये किस फ्लाइट की तस्वीर है. कुछ ने कहा कि क़तर एयरवेज के इकोनॉमी क्लास की फोटो है तो कुछ ने कयास लगाया है कि ये फोटो एतिहाद एयरवेज की हो सकती है. एतिहाद एयरवेज में पंक्षियों के ट्रांसपोर्टेशन पर मनाही नहीं है.

ये भी पढ़ें-

'राम' को 'रॉन्ग' करने से क्या मुसलमान खुश होंगे !

कुछ तो है, जिससे ये अरब शेख बाज़ नहीं आएंगे. रईसी और उसका दिखावा. तेल के पैसे पर मजे उड़ाने वाले अरब शेख बहुत बड़े चिड़ीमार होते हैं. बाज पालना भी उनका शगल है. लेकिन सऊदी अरब के एक प्रिंस ने जो किया है, वह दुनियाभर के हवाई सफर करने वालों को गरीब दिखाने के लिए काफी था. एक शाही एयरलाइन में 80 सीटें अपने बाज के लिए बुक कीं. और सफर पर निकल पड़ा. अब बताइए, हम सस्‍ते सफर के लिए एयरलाइंस के ऑफर्स का इंतजार ही करते रह जाते हैं. यहां बाज हवाई जहाज में उड़ रहे हैं. अरे भाई, ये तो वैसे भी हवा में उड़ सकते थे. पर अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान. यहां अल्लाह 80 बाज़ों पर मेहरबान हुआ तो पंख होते हुए भी इन्हें उड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ी. Reddit पर पोस्ट की गई ये फोटो इंटरनेट पर वाइरल हो गई है. फोटो में साफ दिख रहा है केबिन क्रू के लोग नॉर्मल दिखने की कोशिश कर रहे हैं.

फ्लाइट का मजा लेते बाज़

लोगों के बीच कौतूहल इस बात का भी है कि आखिर ये किस फ्लाइट की तस्वीर है. कुछ ने कहा कि क़तर एयरवेज के इकोनॉमी क्लास की फोटो है तो कुछ ने कयास लगाया है कि ये फोटो एतिहाद एयरवेज की हो सकती है. एतिहाद एयरवेज में पंक्षियों के ट्रांसपोर्टेशन पर मनाही नहीं है.

ये भी पढ़ें-

'राम' को 'रॉन्ग' करने से क्या मुसलमान खुश होंगे !

सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए साइकिल का बदला डिजाइन !

मुंबईकर की 'सॉरी' सुनकर दिल्ली वाला चुप क्‍यों हो जाता है !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲