• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

'राम' को 'रॉन्ग' करने से क्या मुसलमान खुश होंगे !

    • आईचौक
    • Updated: 13 जनवरी, 2017 07:29 PM
  • 13 जनवरी, 2017 07:29 PM
offline
पश्चिम बंगाल में इंद्रधनुष को रामधेनु कहा जाता था लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने इसे रॉन्गधेनु (रंगधेनु) कर दिया है. मुसलमानों को खुश करने की कोशिश में लगी ममता बनर्जी की ट्विटर पर लोगों ने और मदद की.

खुद को सेक्युलर स्टेट कहने वाले पश्चिम बंगाल ने रामधेनु (इंद्रधनुष) का नाम बदलकर रॉन्गधेनु (रंगधेनु) कर दिया. हुआ ये कि पश्चिम बंगाल की हायर एजुकेशन काउंसिल को लगा कि रामधेनु नाम कम्युनल है और इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. क्योंकि उस शब्द का अर्थ तो यही निकलता था कि राम द्वारा मोड़ा गया धनुष.

हालांकि, कहा जा रहा है कि ममता सरकार को इस बारे में प्रेरणा बांग्‍लोदश से मिली है, जहां पहले ही इंद्रधनुष को पहले ही रॉन्गधेनु कहा जाने लगा है. लेकिन ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल में यह कदम सिर्फ मुसलमानों को खुश करने की रणनीति का ही हिस्‍सा रहा. उनकी यह रणनीति उजागर होते ही ट्विटर पर लोगों ने एक कदम आगे जाकर कमेंट किए.

ये भी पढ़ें- ये साइंस ही इंसानी नस्‍ल की जान लेगा !

ममता सरकार का कहना था कि राम से जुड़ा कुछ भी सेक्युलर नहीं हो सकता देश में. अब खुद को लिबरल कहने वाली जनता भले ही भाषा के सेक्युलरिज्म पर चुप हो, लेकिन ट्विटर कहां किसी को छोड़ने वाला है. लोगों ने इसे भी ट्रॉल करना शुरू कर दिया. तो देखिए कुछ ट्वीट.

राम राज्य नहीं जनाब अब तो रॉन्ग राज्य का जमाना आ गया है......

खुद को सेक्युलर स्टेट कहने वाले पश्चिम बंगाल ने रामधेनु (इंद्रधनुष) का नाम बदलकर रॉन्गधेनु (रंगधेनु) कर दिया. हुआ ये कि पश्चिम बंगाल की हायर एजुकेशन काउंसिल को लगा कि रामधेनु नाम कम्युनल है और इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. क्योंकि उस शब्द का अर्थ तो यही निकलता था कि राम द्वारा मोड़ा गया धनुष.

हालांकि, कहा जा रहा है कि ममता सरकार को इस बारे में प्रेरणा बांग्‍लोदश से मिली है, जहां पहले ही इंद्रधनुष को पहले ही रॉन्गधेनु कहा जाने लगा है. लेकिन ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल में यह कदम सिर्फ मुसलमानों को खुश करने की रणनीति का ही हिस्‍सा रहा. उनकी यह रणनीति उजागर होते ही ट्विटर पर लोगों ने एक कदम आगे जाकर कमेंट किए.

ये भी पढ़ें- ये साइंस ही इंसानी नस्‍ल की जान लेगा !

ममता सरकार का कहना था कि राम से जुड़ा कुछ भी सेक्युलर नहीं हो सकता देश में. अब खुद को लिबरल कहने वाली जनता भले ही भाषा के सेक्युलरिज्म पर चुप हो, लेकिन ट्विटर कहां किसी को छोड़ने वाला है. लोगों ने इसे भी ट्रॉल करना शुरू कर दिया. तो देखिए कुछ ट्वीट.

राम राज्य नहीं जनाब अब तो रॉन्ग राज्य का जमाना आ गया है......

अंत में गांधी जी का शायद इस पूरे प्रकरण पर यही कहना होगा...

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲