• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

मुंबईकर की 'सॉरी' सुनकर दिल्ली वाला चुप क्‍यों हो जाता है !

    • आईचौक
    • Updated: 26 जनवरी, 2017 09:24 PM
  • 26 जनवरी, 2017 09:24 PM
offline
दिल्ली वाले जहां हर बात की शुरुआत मां-बहन को 'प्रणाम' करके करते हैं वहीं मुंबई के लोगों से इस तरह की बातों का सामना ना के बराबर होता है.

भारत की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई. राजधानी दोनों हैं पर कल्चर में ज़मीन आसमान का अंतर है. रहन-सहन से लेकर खान-पान तक. दिल्ली उत्तर है तो मुंबई दक्षिण. Delhiites और मुंबईकरों के बीच का ये घमासान कभी खत्म नहीं होगा. चाहे दुनिया खत्म हो जाए !

इन दोनों शहरों के बीच का ये झगड़ा कॉमेडियन के लिए राशन है. अधिकतर कॉमेडियन इन दो शहरों की तुलना कर जोक्स बनाते हैं और हंसाते हैं. ऐसे ही एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं अभिषेक उपमन्यु. इन्होंने दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए अपना अलग ही वर्जन बताया. दिल्ली के लोगों को सॉरी का जवाब नहीं पता होता. वो तो हमेशा आक्रामक रहते हैं!

दिल्ली वाले जहां हर बात की शुरुआत मां-बहन को 'प्रणाम' करके करते हैं वहीं मुंबई के लोगों से इस तरह की बातों का सामना ना के बराबर होता है. मुंबई के लोगों का इतना प्यार भरा व्यवहार देख अभिषेक खुद को रोक नहीं पाते और अबतक 40 अंकलों को गले लगा चुके हैं! सिर्फ 15 लड़कियों से मार भी खाए हैं!

कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यू

मुंबई में गरीबी दिखती है तो वहीं दिल्ली में गरीबी होने के बावजूद दिखती नहीं है. यही नहीं अभिषेक ने अमीर और गरीब के सोच में कैसे अंतर है उसको भी सपाट शब्दों में मजाक के जरिए बता दिया. अमीरों को ये लगता है कि लोगों के पास पैसे तो होते ही हैं बस उन्हें खर्च करना नहीं आता! 2011 में आई ज़ोया अख्तर की फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा के उदाहरण से अभिषेक ने लोग और उनके बीच के अंतर को बड़े ही सटीक तरीके से रखा.

अभिषेक ने अपनी कॉमेडी के कई वीडियो अपलोड किए हैं. लेकिन दिल्ली और मुंबई के बीच के शीत युद्ध में हर किसी को ज्यादा इंटरेस्ट होता है. शायद यही कारण है कि तीन दिनों के भीतर ही अभिषेक के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं!

आप भी...

भारत की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई. राजधानी दोनों हैं पर कल्चर में ज़मीन आसमान का अंतर है. रहन-सहन से लेकर खान-पान तक. दिल्ली उत्तर है तो मुंबई दक्षिण. Delhiites और मुंबईकरों के बीच का ये घमासान कभी खत्म नहीं होगा. चाहे दुनिया खत्म हो जाए !

इन दोनों शहरों के बीच का ये झगड़ा कॉमेडियन के लिए राशन है. अधिकतर कॉमेडियन इन दो शहरों की तुलना कर जोक्स बनाते हैं और हंसाते हैं. ऐसे ही एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं अभिषेक उपमन्यु. इन्होंने दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए अपना अलग ही वर्जन बताया. दिल्ली के लोगों को सॉरी का जवाब नहीं पता होता. वो तो हमेशा आक्रामक रहते हैं!

दिल्ली वाले जहां हर बात की शुरुआत मां-बहन को 'प्रणाम' करके करते हैं वहीं मुंबई के लोगों से इस तरह की बातों का सामना ना के बराबर होता है. मुंबई के लोगों का इतना प्यार भरा व्यवहार देख अभिषेक खुद को रोक नहीं पाते और अबतक 40 अंकलों को गले लगा चुके हैं! सिर्फ 15 लड़कियों से मार भी खाए हैं!

कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यू

मुंबई में गरीबी दिखती है तो वहीं दिल्ली में गरीबी होने के बावजूद दिखती नहीं है. यही नहीं अभिषेक ने अमीर और गरीब के सोच में कैसे अंतर है उसको भी सपाट शब्दों में मजाक के जरिए बता दिया. अमीरों को ये लगता है कि लोगों के पास पैसे तो होते ही हैं बस उन्हें खर्च करना नहीं आता! 2011 में आई ज़ोया अख्तर की फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा के उदाहरण से अभिषेक ने लोग और उनके बीच के अंतर को बड़े ही सटीक तरीके से रखा.

अभिषेक ने अपनी कॉमेडी के कई वीडियो अपलोड किए हैं. लेकिन दिल्ली और मुंबई के बीच के शीत युद्ध में हर किसी को ज्यादा इंटरेस्ट होता है. शायद यही कारण है कि तीन दिनों के भीतर ही अभिषेक के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं!

आप भी देखें वीडियो -


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲