New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  बात की बात... बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 21 जनवरी, 2015 03:44 PM
धीरेंद्र राय
धीरेंद्र राय
  @dhirendra.rai01
  • Total Shares

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में विश्व कप जिताने की क्षमता रखने वाले अनेक खिलाड़ी हैं, जिनके बल पर भारत के विश्व कप खिताब बचाने की प्रबल संभावनाएं हैं. द्रविड़ ने कहा, 'मेरे खयाल से भारत के खिताब जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं, क्योंकि भारतीय टीम में मैच जिताऊ खिलाड़ी भरे पड़े हैं.

द्रविड़ ने कहा, 'विश्व कप का प्रारूप ऐसा है कि शीर्ष टीमों को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. अंतिम-आठ में पहुंचने के बाद टीमों को सिर्फ तीन नॉक आउट मैच खेलने हैं, और हमारे पास ऐसे अनेक खिलाड़ी हैं जो हमें तीन नॉकआउट मैच जिता सकें.

उल्लेखनीय है कि विश्व कप का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है. द्रविड़ ने भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को मैच के परिणाम निर्धारित करने वाला बताया.

उल्लेखनीय है कि विश्व कप का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है. द्रविड़ ने भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को मैच के परिणाम निर्धारित करने वाला बताया.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसी क्षमताओं वाले खिलाड़ी हैं, जो अपनी क्षमता से खेलें तो किसी भी मैच के अकेले जिताने की क्षमता रखते हैं. और यह दोनों ऐसे खिलाड़ियों के सिर्फ एक-दो उदाहरण भर हैं.'

भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम मुख्यत: अपने सशक्त बल्लेबाजी पर निर्भर करती है, ऐसे में गेंदबाजी सिर्फ अपनी मजबूत बल्लेबाजी को सहारा देने वाली है.

द्रविड़ ने साथ ही आगामी विश्व विजेता की अपनी पसंददीदा दावेदार टीमों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत का नाम लिया.

,

लेखक

धीरेंद्र राय धीरेंद्र राय @dhirendra.rai01

लेखक ichowk.in के संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय