• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

खेल ही नहीं ऐसे भी दिल जीतते हैं राफेल नडाल...

    • आईचौक
    • Updated: 30 सितम्बर, 2016 03:55 PM
  • 30 सितम्बर, 2016 03:55 PM
offline
देखिए, एक मैच के दौरान आखिर क्यों राफेल नडाल अचानक रूक गए. वैसे, करियर के ढलान पर इस वाक्ये ने जरूर उनकी पहचान को और बड़ा बना दिया है.

महान खिलाड़ियों केवल अपने खेल से महान नहीं बनते. उनका व्यक्तित्व और व्यवहार भी उन्हें ऐसी शख्सियत बना देता है, जिसे उनके फैंस वर्षों याद रखते हैं. स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ जिसने उनकी पहचान को और बड़ा बना दिया है.

दरअसल, नडाल स्पेन में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा ले रहे थे. तभी स्टैंड में कुछ हलचल हुई. नजर नडाल की भी गई और उनके साथ कोर्ट में लगे कैमरों की भी. वहां एक महिला परेशान और बदहवास थी. थोड़ी ही देर में मालूम चल गया कि उस महिला की बेटी भीड़ में कहीं खो गई है. फिर क्या था. मैच में अगली सर्विस नडाल को ही करनी थी, लेकिन वे रूक गए.

यह भी पढ़ें- स्टेफी ग्राफ को फैन ने किया प्रपोज, वीडियो वायरल

इसके बाद वहां बैठे दूसरे दर्शकों ने भी उस बच्ची का नाम लेकर उसे खोजना शुरू कर दिया. क्लारा...क्लारा..ये नाम स्टैंड में सबकी जुबान पर था और फिर कुछ ही सेकेंड में क्लारा अपनी मां की गोद में थी. इसके बाद तालियों के बीच मैच दोबारा शुरू हो सका. अब ये वीडियो वायरल है. देखिए, आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे..

करीब दो साल पहले फ्रेंच ओपन के एक मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाक्या दर्शकों को देखने को मिला था जब नोवाक जोकोविच ने एक बॉल बॉय के साथ खूब मस्ती की थी. तब जिसने भी इसे देखा था...वो अपनी हंसी नहीं रोक सका था. आप भी देखिए...

यह भी पढ़ें- इन एथलीटों की हार तो जीत से भी बड़ी है!

महान खिलाड़ियों केवल अपने खेल से महान नहीं बनते. उनका व्यक्तित्व और व्यवहार भी उन्हें ऐसी शख्सियत बना देता है, जिसे उनके फैंस वर्षों याद रखते हैं. स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ जिसने उनकी पहचान को और बड़ा बना दिया है.

दरअसल, नडाल स्पेन में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा ले रहे थे. तभी स्टैंड में कुछ हलचल हुई. नजर नडाल की भी गई और उनके साथ कोर्ट में लगे कैमरों की भी. वहां एक महिला परेशान और बदहवास थी. थोड़ी ही देर में मालूम चल गया कि उस महिला की बेटी भीड़ में कहीं खो गई है. फिर क्या था. मैच में अगली सर्विस नडाल को ही करनी थी, लेकिन वे रूक गए.

यह भी पढ़ें- स्टेफी ग्राफ को फैन ने किया प्रपोज, वीडियो वायरल

इसके बाद वहां बैठे दूसरे दर्शकों ने भी उस बच्ची का नाम लेकर उसे खोजना शुरू कर दिया. क्लारा...क्लारा..ये नाम स्टैंड में सबकी जुबान पर था और फिर कुछ ही सेकेंड में क्लारा अपनी मां की गोद में थी. इसके बाद तालियों के बीच मैच दोबारा शुरू हो सका. अब ये वीडियो वायरल है. देखिए, आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे..

करीब दो साल पहले फ्रेंच ओपन के एक मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाक्या दर्शकों को देखने को मिला था जब नोवाक जोकोविच ने एक बॉल बॉय के साथ खूब मस्ती की थी. तब जिसने भी इसे देखा था...वो अपनी हंसी नहीं रोक सका था. आप भी देखिए...

यह भी पढ़ें- इन एथलीटों की हार तो जीत से भी बड़ी है!



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲