• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

Dhoni retirement से देश और पीएम मोदी की उदासी की वजह क्रिकेट से कहीं ज्यादा है

    • आर.के.सिन्हा
    • Updated: 25 अगस्त, 2020 07:01 PM
  • 25 अगस्त, 2020 07:01 PM
offline
महेन्द्र सिंह धोनी के पिछली 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास (Mahendra Singh Dhoni Retirement) लेने से देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) तक क्यों उदास हो गए? सवाल ये है कि आखिर धोनी ने देश के खेल प्रेमियों को क्या दिया?

महेन्द्र सिंह धोनी के पिछले 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास (Mahendra Singh Dhoni Retirement) लेने से देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कहीं न कहीं उदास हो गए. धोनी न तो किसी महानगर से आते थे और न ही किसी खास महत्वपूर्ण परिवार से संबंध रखते थे. इसके बावजूद धोनी ने वह सब कुछ पाया जिसकी आमतौर पर इंसान सपने में भी उम्मीद नहीं करता है. उनकी कप्तानी में भारत लगातार क्रिकेट की दुनिया की बुलंदियों पर रहा. दरअसल, विजय और पराजय दोनों ही मौकों पर किसी साधु की तरह से निर्विकार भाव से रहना-दिखना ही धोनी को बाकी सभी कप्तानों से अलग बनाता रहा. वे विपरीत हालातों में कहीं ज्यादा निखरते रहे. तब भी वे विश्वास से लबरेज दिखाई देते हैं. आपने इस बात को जरूर देखा-महसूस किया होगा कि जब भी उनकी कप्तानी में भारत ने कोई बड़ी चैंपियनशिप जीती तब वे वहां नहीं दिख रहे थे, जहां पर बाकी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. वे वहां पर भी पीछे खड़े दिखाई दिए जब खिलाड़ियों की ग्रुप फोटो खींची जा रही थी. यह धोनी का अपना अलग सा अंदाज रहा.

यकीनन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने जरूर कोई अच्छे कर्म किए होंगे कि उन्हें इतना बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज मिला. धोनी का जीवन वर्तमान गुरूओं और विद्यार्थियों के लिए भी एक आदर्श बना. धोनी में नेतृत्व के अद्भुत गुण देखने को मिलते रहे है. किसी बौद्ध भिक्षु की तरह हमेशा कूल बने रहना और जरूरत पड़ने पर रणभूमि पर अपने विरोधियों पर योद्धा की तरह टूट पड़ना धोनी की खासियत रही. रांची के एक अति सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले धोनी जब पत्रकारों के सवालों के जवाब देते तो समझ आ जाता कि इस शख्स में नैसर्गिक गुणों की भरमार है.

अंग्रेजी और हिन्दी में पूरे विश्वास के साथ वे सारे कठिन से कठिन सवालों के जवाब देते हैं. हर सवाल के जवाब नपे-तुले ही होते हैं. उनके व्यक्तित्व का प्रभाव इसी से जानिए कि प्रेस कांफ्रेस में कोई पत्रकार उनसे हल्के सवाल पूछने की हिमाकत तक नहीं करता. दूसरी तरफ उनकी...

महेन्द्र सिंह धोनी के पिछले 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास (Mahendra Singh Dhoni Retirement) लेने से देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कहीं न कहीं उदास हो गए. धोनी न तो किसी महानगर से आते थे और न ही किसी खास महत्वपूर्ण परिवार से संबंध रखते थे. इसके बावजूद धोनी ने वह सब कुछ पाया जिसकी आमतौर पर इंसान सपने में भी उम्मीद नहीं करता है. उनकी कप्तानी में भारत लगातार क्रिकेट की दुनिया की बुलंदियों पर रहा. दरअसल, विजय और पराजय दोनों ही मौकों पर किसी साधु की तरह से निर्विकार भाव से रहना-दिखना ही धोनी को बाकी सभी कप्तानों से अलग बनाता रहा. वे विपरीत हालातों में कहीं ज्यादा निखरते रहे. तब भी वे विश्वास से लबरेज दिखाई देते हैं. आपने इस बात को जरूर देखा-महसूस किया होगा कि जब भी उनकी कप्तानी में भारत ने कोई बड़ी चैंपियनशिप जीती तब वे वहां नहीं दिख रहे थे, जहां पर बाकी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. वे वहां पर भी पीछे खड़े दिखाई दिए जब खिलाड़ियों की ग्रुप फोटो खींची जा रही थी. यह धोनी का अपना अलग सा अंदाज रहा.

यकीनन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने जरूर कोई अच्छे कर्म किए होंगे कि उन्हें इतना बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज मिला. धोनी का जीवन वर्तमान गुरूओं और विद्यार्थियों के लिए भी एक आदर्श बना. धोनी में नेतृत्व के अद्भुत गुण देखने को मिलते रहे है. किसी बौद्ध भिक्षु की तरह हमेशा कूल बने रहना और जरूरत पड़ने पर रणभूमि पर अपने विरोधियों पर योद्धा की तरह टूट पड़ना धोनी की खासियत रही. रांची के एक अति सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले धोनी जब पत्रकारों के सवालों के जवाब देते तो समझ आ जाता कि इस शख्स में नैसर्गिक गुणों की भरमार है.

अंग्रेजी और हिन्दी में पूरे विश्वास के साथ वे सारे कठिन से कठिन सवालों के जवाब देते हैं. हर सवाल के जवाब नपे-तुले ही होते हैं. उनके व्यक्तित्व का प्रभाव इसी से जानिए कि प्रेस कांफ्रेस में कोई पत्रकार उनसे हल्के सवाल पूछने की हिमाकत तक नहीं करता. दूसरी तरफ उनकी विनम्रता भी गजब की है. मैंने उन्हें खुद दिल्ली और रांची एयरपोर्ट पर अपने कुछ बुजुर्ग संबंधियों और परिचितों के चरण स्पर्श करते देखा है. वे जितने बड़े सेलिब्रेटी हैं, वे उतने ही संस्कारी भी हैं.

एमएस धोनी के संन्यास की खबर के बाद तमाम क्रिकेट प्रेमियों की तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खासे उदास हैं

मुझे कई बार धोनी के साथ रांची से दिल्ली और मुंबई का हवाई सफर करने का मौका मिला. संयोग से हम दोनों साथ ही बैठे. मैंने महसूस किया कि वे सारी बातचीत के दौरान अति विनम्र रहे. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मेकॉन के रांची दफ्तर में पंप गार्ड पान सिंह के पुत्र महेन्द्र सिंह धोनी ने मेकॉन के कर्मियो की कॉलोनी के बीच में अपना बचपन गुजारा. पान सिंह जी उत्तराखंड से नौकरी की तलाश में दूर झारखंड की राजधानी रांची आ गए थे. क्रिकेट की दुनिया के शिखर पर जाने और पैसे की बरसात होने के बाद धोनी सपरिवार रांची के पॉश इलाके में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं.

वे दिल्ली या मुंबई तो शिफ्ट नहीं हुए. वे कपिल देव की तरह चंडीगढ़ से दिल्ली या विराट कोहली की तरह दिल्ली से और बड़े महानगर मुंबई नहीं गए. इसीलिये तो झारखंड और रांची का अवाम भी आज अपने 'माही भइया' पर जान निसार करता है. कहते हैं कि इंसान के सफलता और संघर्ष के दिनों के मित्र अलग-अलग होते हैं. पर धोनी अपने बचपन और संघर्ष के दौर के मित्रों को कभी भी नहीं भूलते.

वे अपने झारखंड के पुराने दोस्तों की हर संभव मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. वे उन्हें भी याद रखते हैं जिनसे उन्हें कभी अपमान भी मिला होता है. वे एक दौर में उसी मेकॉन टीम के लिए खेलते थे, जिस कंपनी में उनके पिता जी नौकरी करते थे. वहां से बहुत थोड़ा सा उन्हें मानदेय मिलता था. पर मेकॉन ने उन्हें तब नौकरी देने से इंकार कर दिया. वक्त बदला. धोनी लगातार सफलता के झंडे गाड़ने लगे. उन्होंने भारतीय रेल में टीटीई की नौकरी शुरू कर दी. फिऱ उसे भी छोड़ दिया.

तब मेकॉन की तरफ से उन्हें बड़े पद और मोटी सैलरी पर नौकरी करने की पेशकश हुई. पर धोनी को तो यह याद था वह अपमान जो उन्होंने झेला था. उन्होंने उस पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया. सच में कभी-कभी लगता है कि धोनी के लिए ही लिखा गया उर्दू का मशहूर शेर 'हिम्मते मर्दां, मददे खुदा'. वे पूरे जज्बे के साथ क्रिकेट के मैदान में उतरते रहे. उनका किस्मत भी साथ देती रही.

इसके चलते ही शायद उन्हें लगातार कामयाबी मिलती रही. धोनी ने इस तरह का कारनामा कर दिखाया है, जो दुनिया का कोई कप्तान अब तक नहीं कर पाया था. वह आईसीसी के तीनों टूर्नामेंटों विश्व कप, ट्वेंटी–ट्वेंटी विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतने वाले पहले कप्तान बने. धोनी ने कभी भी अपने को असुरक्षित महसूस नहीं किया. इसलिए वे रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते.

जरा 2008 के विश्व कप फाइनल को याद कीजिए. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच. उन्होंने निर्णायक अंतिम ओवर फेंकने के लिए दिया जोगिंदर शर्मा को. जोगिंदर सिंह ने कमाल ही कर दिया, जब उसने मिस्बाह-उल-हक को आउट किया. धोनी की रणनीति सफल रही और भारत ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप को जीता. धोनी ने इस तरह से अनेकों ऐसे फैसले लिए जो पहली नजर में सबको गलत नजर आए. कभी-कभी लगता है कि धोनी उस गीता ज्ञान को अपने जीवन के साथ आत्मसात कर चुके हैं कि ‘कर्म करते जाओ और फल की चिंता मत करो.'

अपना कर्म पूरी निष्ठा के साथ करोगे तो फल तो मिलेगा ही. सबको पता है कि धोनी उस झारखंड से आते हैं, जिस राज्य के क्रिकेट संघ की कोई हैसियत ही नहीं है. उऩका अपना भी कभी कोई गॉडफादर नहीं रहा. इसके बावजूद धोनी जिस मुकाम पर पहुंचे और टीम इंडिया को जिन बुलंदियों पर पहुंचाया, उसके बाद उऩ्होंने भारत के महानतम क्रिकेटरों की फेहरिस्त में अपने लिए स्थान स्थायी रूप से सुरक्षित करवा लिया है.

क्या आपको याद आ रहा जब कभी किसी प्रधानमंत्री ने किसी खिलाड़ी को उसके खेल जीवन से सन्यास लेने पर पत्र लिखकर बधाई दी हो. प्रधानमंत्री मोदी ने धोनी को एक भावुक खत लिखा. प्रधानमंत्री मोदी ने धोनी को लिखे अपने पत्र में कहा कि आपके क्रिकेट से सन्यास लेने से 130 करोड़ भारतीय निराश तो हैं, लेकिन, दिल से आपके आभारी भी हैं, क्योंकि उन सब के लिए जो आपने भारतीय क्रिकेट के क्षेत्र में किया वह अभूतपूर्व है. बेशक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में देश की जनता की भावनाओं से धोनी को अवगत करवा दिया. वे देश की जनता के दिलों में हमेशा रहेंगे. अब उनसे उम्मीद है कि वे जीवन के अन्य क्षेत्रों में और समाजसेवा के क्षेत्र में एक्टिव हों.

ये भी पढ़ें -

MS Dhoni: बड़े शहर के मठाधीशों को चुनौती देने वाली छोटे शहर की आंधी

Suresh Raina: सब राम को याद कर रहे हैं, कोई लक्ष्मण को भी पूछ लो!

MS Dhoni Retirement: कारण तमाम हैं 'माही' तुम बहुत याद आओगे!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲