• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

कानपुर के पेट वाले पहलवान अब बन रहे हैं 'सुल्तान' !

    • शुभम गुप्ता
    • Updated: 01 अगस्त, 2016 09:12 PM
  • 01 अगस्त, 2016 09:12 PM
offline
सलमान की फिल्म सुल्‍तान का एक सीन कानपुर के पहलवानों को दिल से छू गया. जानिए क्या था वह सीन जिसके बाद शहर के पहलवानों से अब कानपुर का सुल्तान बनने की ठान ली है.

सुलतान फिल्म देखने के बाद कानपुर के पहलवान अपना पेट अंदर करने की जद्दोज़हद में लग गए हैं.

सुल्तान फिल्म तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में सलमान खान 8 सालों के ब्रेक के बाद पहलवानी में अपना हाथ आजमाते हैं. पहलवानी छोड़ने के कारण सलमान खान का पेट दिखने लगता है. उन्हें चयनकर्ता, रिजेक्ट कर देते है. यहां तक की उनका कोच भी उन्हें ट्रेनिंग देने से इंकार कर देता है. फिर सलमान खान आईने में अपना पेट देख बेहद हताश होते हैं लेकिन फिर भी कड़ी मेहनत और लगन से सिर्फ 8 हफ्तों में अपना सिक्स पैक एब्स बनाकर एक अहम कुश्ती के लिए तैयार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: सलमान और रजनीकांत की टक्कर में कौन मारेगा बाजी?

 सलमान की तरह बॉडी बनाने की जुगत में कानपूर के पहलवान

इसमें खास बात ये है कि सलमान खान ने न सिर्फ फिल्म के लिये पहले अपना वजन बढ़ाया था बल्कि शीशे के सामने फिलमाए इस एक सीन के लिए उन्होंने अपना पेट भी बाहर निकाल लिया था. इसके बाद दुबारा मेहनत कर उन्होंने एक पहलवान वाली बॉडी बना ली.

सलमान की फिल्म का यह एक सीन कानपुर के पहलवानों को कुछ ज्यादा भा गया है. फिल्म में सलमान की जी तोड़ मेहनत से आकर्षित होकर अब शहर के कई पहलवान वापस अपनी बॉडी बनाकर फॉर्म में आने की तैयारी में जुट गए हैं.

सुलतान फिल्म देखने के बाद कानपुर के पहलवान अपना पेट अंदर करने की जद्दोज़हद में लग गए हैं.

सुल्तान फिल्म तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में सलमान खान 8 सालों के ब्रेक के बाद पहलवानी में अपना हाथ आजमाते हैं. पहलवानी छोड़ने के कारण सलमान खान का पेट दिखने लगता है. उन्हें चयनकर्ता, रिजेक्ट कर देते है. यहां तक की उनका कोच भी उन्हें ट्रेनिंग देने से इंकार कर देता है. फिर सलमान खान आईने में अपना पेट देख बेहद हताश होते हैं लेकिन फिर भी कड़ी मेहनत और लगन से सिर्फ 8 हफ्तों में अपना सिक्स पैक एब्स बनाकर एक अहम कुश्ती के लिए तैयार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: सलमान और रजनीकांत की टक्कर में कौन मारेगा बाजी?

 सलमान की तरह बॉडी बनाने की जुगत में कानपूर के पहलवान

इसमें खास बात ये है कि सलमान खान ने न सिर्फ फिल्म के लिये पहले अपना वजन बढ़ाया था बल्कि शीशे के सामने फिलमाए इस एक सीन के लिए उन्होंने अपना पेट भी बाहर निकाल लिया था. इसके बाद दुबारा मेहनत कर उन्होंने एक पहलवान वाली बॉडी बना ली.

सलमान की फिल्म का यह एक सीन कानपुर के पहलवानों को कुछ ज्यादा भा गया है. फिल्म में सलमान की जी तोड़ मेहनत से आकर्षित होकर अब शहर के कई पहलवान वापस अपनी बॉडी बनाकर फॉर्म में आने की तैयारी में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: सलमान की सुल्तान का सिनेमा हॉल से आंखों देखा हाल

शहर के एक मशहूर अखाड़े के ज्यादातकर पहलवानों के पेट बाहर निकले हुए हैं. लेकिन सुल्तान में सलमान खान का किरदार देखने के बाद उनका मानना है कि जब 50 साल की उम्र में वह इतनी अच्छी बॉडी बना सकते हैं तो फिर अखाड़े के सभी पहलवानों को हमेशा फॉर्म में रहने की जरूरत है.

 सलमान खान के नए फैन

अब ये है न कमाल की बात. वैसे सलमान के लाखों फैन्स उन्हें किसी न किसी तौर पर फॉलो करते ही हैं. उनकी हर स्टाईल पर लोग फिदा रहते हैं लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि पहलवानों का एक समूह अब फिल्म से प्रेरणा लेते हुए जी तोड़ मेहनत कर सलमान खान जैसी बॉडी बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. सलमान जैसा चश्मा तो हर कोई लगा लेता हैं. सलमान जैसे कपड़े भी हर कोई फैन पहन लेता है. मगर सच्चे फैन तो ये पहलवान है जो कि सलमान जैसी बॉडी बनाने में लग गए हैं.

इसे भी पढ़ें: छोटी सोच वाला "सुल्तान" सलमान खान

इसमें कोई दो राय नहीं है कि तकरीबन 15 साल से सलमान ने अपनी बॉडी को मेंटेन करके रखा है. आज 50 साल की उम्र में भी जब किसी फिल्म के सीन में वह अपनी शर्ट खोलते हैं तो सिनेमा हॉल सीटियों की आवाज से गूंज उठता है.

उम्मीद है सलमान के बाद कानपूर के ये पहलवान जल्द से जल्द अपने-अपने शहर के सुलतान बन जाएंगे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲