• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

ड्रिंक्स लेकर मैदान में उतरे CSK के Imran Tahir ने क्रिटिक्स के मुंह पर ताला लगा दिया

    • आईचौक
    • Updated: 15 अक्टूबर, 2020 10:24 PM
  • 15 अक्टूबर, 2020 10:24 PM
offline
IPL 2020 UAE ड्रिंक्स ले जाने के मुद्दे पर जो जवाब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने फैंस को दिया है वही स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट है जो न सिर्फ सुकून देने वाली है बल्कि जिससे अलग अलग टीमों को प्रेरणा लेनी चाहिए.

आईपीएल (IPL) के रोमांचकारी मुकाबलों के बीच दर्शक इमरान ताहिर (Imran Tahir) के प्रदर्शन से वंचित हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Suparkings) की टीम में जगह पाने वाले इमरान ताहिर को अभी तक मैच से महरूम रखा गया है. इमरान पवेलियन में हैं और साथी खिलाड़ियों के ड्रिंक्स की जिम्मेदारी उनकी है. इमरान को इस तरह बैठाए जाने से क्रिकेट प्रेमियों को धक्का लगा है. उनका न खेलना फैंस को आहत कर गया है. वहीं फैंस के अलावा ऐसे भी लोग है जो इस छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा बनाए हुए हैं और जिन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर उत्पात काटा है. ये लोग इमरान ताहिर और सीएसके को लेकर ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जो विचलित करने वाली हैं. ड्रिंक्स और यूं बैठे रहने के मद्देनजर क्यों इमरान को खरी खोटी सुननी पड़ रही है इसकी भी वजह खासी दिलचस्प है. ध्यान रहे कि इमरान ताहिर पिछले सीजन में टीम में प्लेइंग इलेवन का अभिन्न अंग थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. पिछले सीजन में इमरान ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी. अब चूंकि न खेलने के कारण इमरान लगातार ट्रोल (Troll) हो रहे हैं और एक से एक वाहियात बातों का सामना कर रहे हैं, अपने ट्वीट से इमरान ने ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है और उनका मुंह बंद किया है.

पिछले सीजन में इमरान ताहिर का शुमार टॉप परफॉर्मर में था

इमरान ताहिर का ये ट्वीट इसलिए भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है क्योंकि इमरान ने अपना पक्ष भी रख दिया है और जो बातें उन्होंने कहीं हैं उनमें फैंस के अलावा आलोचकों के लिए प्यार है. कह सकते हैं कि इमरान की ये शालीनता ही उनके सुर्खियों में आने की वजह बनी है.

आईपीएल (IPL) के रोमांचकारी मुकाबलों के बीच दर्शक इमरान ताहिर (Imran Tahir) के प्रदर्शन से वंचित हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Suparkings) की टीम में जगह पाने वाले इमरान ताहिर को अभी तक मैच से महरूम रखा गया है. इमरान पवेलियन में हैं और साथी खिलाड़ियों के ड्रिंक्स की जिम्मेदारी उनकी है. इमरान को इस तरह बैठाए जाने से क्रिकेट प्रेमियों को धक्का लगा है. उनका न खेलना फैंस को आहत कर गया है. वहीं फैंस के अलावा ऐसे भी लोग है जो इस छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा बनाए हुए हैं और जिन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर उत्पात काटा है. ये लोग इमरान ताहिर और सीएसके को लेकर ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जो विचलित करने वाली हैं. ड्रिंक्स और यूं बैठे रहने के मद्देनजर क्यों इमरान को खरी खोटी सुननी पड़ रही है इसकी भी वजह खासी दिलचस्प है. ध्यान रहे कि इमरान ताहिर पिछले सीजन में टीम में प्लेइंग इलेवन का अभिन्न अंग थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. पिछले सीजन में इमरान ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी. अब चूंकि न खेलने के कारण इमरान लगातार ट्रोल (Troll) हो रहे हैं और एक से एक वाहियात बातों का सामना कर रहे हैं, अपने ट्वीट से इमरान ने ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है और उनका मुंह बंद किया है.

पिछले सीजन में इमरान ताहिर का शुमार टॉप परफॉर्मर में था

इमरान ताहिर का ये ट्वीट इसलिए भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है क्योंकि इमरान ने अपना पक्ष भी रख दिया है और जो बातें उन्होंने कहीं हैं उनमें फैंस के अलावा आलोचकों के लिए प्यार है. कह सकते हैं कि इमरान की ये शालीनता ही उनके सुर्खियों में आने की वजह बनी है.

इमरान ताहिर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'जब मैं खेला करता था तो बहुत सारे खिलाड़ी मेरे लिए मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते थे, और अब जब डिजर्व्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उनको फेवर लौटाऊं. यह मेरे बारे में नहीं है कि मैं खेल रहा हूं या नहीं, यह मेरे टीम के जीतने के बारे में है. साथ ही इमरान ने ये भी कहा है कि, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट करूंगा और यही जरूरी है.'

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स का शुमार आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में है जो जानी ही इस बात के लिए जाती है कि वहां तमाम खिलाड़ियों के साथ बराबरी का व्यवहार होता है. टीम साथी खिलाड़ियों को बराबरी का मौका देती है और वहां न तो कोई सीनियर है और न ही जूनियर.

अब जबकि अपने ट्वीट के जरिये इमरान ने इतनी बड़ी बात कही है और साथी खिलाड़ियों के प्रति विश्वास जताया है तो साफ हो जाता है कि इस बात में कोई झूठ नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स साथी खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखती है. ये देखना वाक़ई सुखद है कि खिलाड़ी अपने से ज्यादा टीम का ध्यान दे रहे हैं और उसकी बेहतरी के बारे में सोच रहे हैं.

बताते चलें कि आईपीएल के इस 13 वें सीजन में सीएसके ने अब तक कुल आठ मैचों में अपना प्रदर्शन किया है जिसमें टीम को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. फिलहाल टीम के 6 प्वॉइंट्स हैं और टैली में टीम छठें पायदान पर है. बात इमरान ताहिर और ट्रोल्स को उनके जवाब पर हुई है तो बता दें कि इमरान के इस रिएक्शन को जनता ने भी खूब सराहा है. जैसी प्रतिक्रियाएं इमरान को अपने इस ट्वीट के बाद मिल रही हैं साफ है कि उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है.

ताहिर ने जो बातें कहीं हैं लोग यही कह रहे हैं कि हमें उनपर और उनकी सोच पर गर्व है.

वहीं इमरान ताहिर को ड्रिंक्स पकड़वाना सीएसके के लिए एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. तमाम यूजर्स हैं जो इस फैसले के खिलाफ हैं और उनका मानना है कि इमरान को मौका देना चाहिए.

बहरहाल इस बात में कोई शक नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इमरान ताहिर एक उम्दा क्रिकेटर हैं. जिस तरह इमरान को सीएसके ने बैठाया है ज़रूर कोई बात है. हो सकता है कि इमरान को यूं बैठाना टीम की रणनीति का हिस्सा हो. वजह जो भी हो जवाब हमें आने वाले वक़्त में मिल जाएगा लेकिन हम बस इतना कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि अगर ये रणनीति है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इमरान को जानबूझकर बैठाया गया है तो इसकी बड़ी कीमत टीम को चुकानी पड़ेगी.

टीम अभी 6 वें पायदान पर है और अब वो वक़्त आ गया है जब इमरान ताहिर को मैदान में उतार देना चाहिए। क्या पता इमरान ताहिर ही वो वजह हों जो सीएसके को आईपीएल सीजन 13 का कप दिलवा दे.

ये भी पढ़ें -

बिना दर्शकों के IPL 2020 का AE में आगाज जानें कैसा होगा

Dhoni retirement से देश और पीएम मोदी की उदासी की वजह क्रिकेट से कहीं ज्यादा है

MS Dhoni: बड़े शहर के मठाधीशों को चुनौती देने वाली छोटे शहर की आंधी   

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲