• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

क्या आपको पता है भारत में भी खेला जाता है ये खेल?

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 23 फरवरी, 2017 08:56 PM
  • 23 फरवरी, 2017 08:56 PM
offline
IPL में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग रही हैं. वहीं वुमन्स आइस इंडियन हॉकी टीम अपने नाम के लिए संघर्ष कर रही है. जी हां, जो हिमालय की कठिन पहाड़ियों के बीच अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं.

आईपीएल में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग रही हैं. खरीददार प्लेयर्स को लाखों-करोड़ों में खरीद रहे हैं. वहीं वुमन्स आइस इंडियन हॉकी टीम अपने नाम के लिए संघर्ष कर रही है. जी हां, इंडिया के पास भी वुमन्स आइस हॉकी टीम है. जो हिमालय की कठिन पहाड़ियों के बीच अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं. ज्यादातर लोगों को तो पता भी नहीं होगा कि भारत में आइस हॉकी खेली भी जाती है. पर इन लड़कियां ने लेह में जमे हुए तालाब को अपना स्टेडियम बनाया है और प्रेक्टिस करती हैं. इंटरनेशनल टीम को सारी सुविधाएं दी जाती है. पूरा सामान उपलब्ध कराया जाता है, पर ये खिलाड़ी खुद ही सब अरैंज करती हैं. 

2016 में हुए एशिया कप में टीम ने भाग लिया था. उसमें उतरने के लिए इन खिलाड़ियों ने ही अपनी जेब खाली की थी. पहली बार इन्होंने पेशेवर रिंक में कदम रखा था. शानदार परफॉर्मेंस के लिए गोलकीपर नूर जहां को बेस्ट गोलकीपर से भी नवाजा गया था. जिसमें उन्होंने 229 शॉट्स में से 193 शॉट्स रोके थे. हालांकि टीम को टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं हुई पर पहली बार इंटरनेशनल मैच में उतरकर उन्होंने इंडिया को रीप्रेजेंट किया. 

रीप्रेजेंट करने के बाद भी प्रबंधन से उनको कुछ नहीं मिला. फंड, उचित रिंक और ट्रेनिंग उपकरण के बिना इन खिलाड़ियों ने कई कठिनाइयों से लड़ाई लड़ी. पिछले साल इन खिलाड़ियों ने खेलने के लिए खुद रिंक तैयार की. 4-4 में बटकर इन खिलाड़ियों ने रात 8 बजे से सुबह 3 बजे तक पानी को जमे हुए तालाब में डाला और उस तालाब को रिंक में तब्दील किया. 

आईपीएल में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग रही हैं. खरीददार प्लेयर्स को लाखों-करोड़ों में खरीद रहे हैं. वहीं वुमन्स आइस इंडियन हॉकी टीम अपने नाम के लिए संघर्ष कर रही है. जी हां, इंडिया के पास भी वुमन्स आइस हॉकी टीम है. जो हिमालय की कठिन पहाड़ियों के बीच अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं. ज्यादातर लोगों को तो पता भी नहीं होगा कि भारत में आइस हॉकी खेली भी जाती है. पर इन लड़कियां ने लेह में जमे हुए तालाब को अपना स्टेडियम बनाया है और प्रेक्टिस करती हैं. इंटरनेशनल टीम को सारी सुविधाएं दी जाती है. पूरा सामान उपलब्ध कराया जाता है, पर ये खिलाड़ी खुद ही सब अरैंज करती हैं. 

2016 में हुए एशिया कप में टीम ने भाग लिया था. उसमें उतरने के लिए इन खिलाड़ियों ने ही अपनी जेब खाली की थी. पहली बार इन्होंने पेशेवर रिंक में कदम रखा था. शानदार परफॉर्मेंस के लिए गोलकीपर नूर जहां को बेस्ट गोलकीपर से भी नवाजा गया था. जिसमें उन्होंने 229 शॉट्स में से 193 शॉट्स रोके थे. हालांकि टीम को टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं हुई पर पहली बार इंटरनेशनल मैच में उतरकर उन्होंने इंडिया को रीप्रेजेंट किया. 

रीप्रेजेंट करने के बाद भी प्रबंधन से उनको कुछ नहीं मिला. फंड, उचित रिंक और ट्रेनिंग उपकरण के बिना इन खिलाड़ियों ने कई कठिनाइयों से लड़ाई लड़ी. पिछले साल इन खिलाड़ियों ने खेलने के लिए खुद रिंक तैयार की. 4-4 में बटकर इन खिलाड़ियों ने रात 8 बजे से सुबह 3 बजे तक पानी को जमे हुए तालाब में डाला और उस तालाब को रिंक में तब्दील किया. 

इनके लिए सबसे बड़ी परेशानी है फंड. जो इनके खेल को भी प्रभावित कर रहा है. सरकार से पैसे लेने के लिए 75% सहयोगी सदस्य राज्यों की जरूरत पड़ती है, जो इस समय मुश्किल है. दहरादून में आर्टिफीशियल रिंक है, पर उसकी देखभाल करने के लिए भी पैसों की कमी है. इन चुनौतियों के बीच ये लड़कियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- 

क्‍या मोदी जी को भी ये नाइंसाफी दिखाई नहीं देती ?

रियो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल को उतना प्यार नहीं जितना ओलंपिक के रजत पदक को!

ये घटना दिखाती है कि ओलंपिक में भारत मेडल क्यों नहीं जीतता?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲