• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

जानिए क्रिकेट खिलाड़ियों के जर्सी नंबर के पीछे की कहानी

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 12 जून, 2017 11:07 PM
  • 12 जून, 2017 11:07 PM
offline
क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नंबरों का प्रयोग काफी समय से चलता आ रहा है. कोहली और धोनी जैसे महान खिलाड़ी भी नंबर्स पर विश्वास रखते हैं.

क्रिकेट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अंधविश्वासी हैं तो कुछ इसे नहीं मानते हैं. टीम इंडिया में प्लेयर्स के लिए नंबर काफी मायने रखता है. क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नंबरों का प्रयोग काफी समय से चलता आ रहा है. सचिन ने हमेशा से ही 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेला, क्योंकि उनके सरनेम (तेंदुलकर) में TEN है.

वहीं वनडे में क्रिस गेल 333 नंबर की जर्सी पहनते हैं क्योंकि वो एक ही पारी में 333 रन जड़ चुके हैं. वहीं आईपीएल में गेल 175 नंबर की जर्सी पहनते हैं क्योंकि वहां वो 175 रन जड़ चुके हैं. मौजूदा क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से धूम मचा रहे विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं तो उनके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हैं. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने अपना नंबर क्यों चुना ?

महेंद्र सिंह धोनी- 7

धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तानों में एक हैं और उन्‍हें मैदान में 7 नंबर की जर्सी पहने विकेटों के पीछे दिख सकते हैं. लेकिन धोनी कुछ खास कारणों से 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. धोनी क्रिकेट में आने से पहले फुटबॉल में गोलकीपर थे और उन्होने नंबर 7 अपने पसंदीदा फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कारण ही चुना. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 7 नंबर की जर्सी के साथ खेलते थे. धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को होता है. यही नहीं धोनी का कई गाड़ियों का भी नंबर 7 से शुरू होता है. धोनी 7 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं.

विराट कोहली- 18

विराट कोहली को 18 नंबर से एक अलग तरह का लगाव है. विराट कोहली के...

क्रिकेट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अंधविश्वासी हैं तो कुछ इसे नहीं मानते हैं. टीम इंडिया में प्लेयर्स के लिए नंबर काफी मायने रखता है. क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नंबरों का प्रयोग काफी समय से चलता आ रहा है. सचिन ने हमेशा से ही 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेला, क्योंकि उनके सरनेम (तेंदुलकर) में TEN है.

वहीं वनडे में क्रिस गेल 333 नंबर की जर्सी पहनते हैं क्योंकि वो एक ही पारी में 333 रन जड़ चुके हैं. वहीं आईपीएल में गेल 175 नंबर की जर्सी पहनते हैं क्योंकि वहां वो 175 रन जड़ चुके हैं. मौजूदा क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से धूम मचा रहे विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं तो उनके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हैं. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने अपना नंबर क्यों चुना ?

महेंद्र सिंह धोनी- 7

धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तानों में एक हैं और उन्‍हें मैदान में 7 नंबर की जर्सी पहने विकेटों के पीछे दिख सकते हैं. लेकिन धोनी कुछ खास कारणों से 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. धोनी क्रिकेट में आने से पहले फुटबॉल में गोलकीपर थे और उन्होने नंबर 7 अपने पसंदीदा फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कारण ही चुना. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 7 नंबर की जर्सी के साथ खेलते थे. धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को होता है. यही नहीं धोनी का कई गाड़ियों का भी नंबर 7 से शुरू होता है. धोनी 7 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं.

विराट कोहली- 18

विराट कोहली को 18 नंबर से एक अलग तरह का लगाव है. विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था. इसी नंबर के साथ उन्होंने अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जर्सी का नंबर नहीं बदला.

रोहित शर्मा- 45

भारतीय क्रिकेट टीम के एक और धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं. दरअसल जब रोहित पहली बार अंडर-19 क्रिकेट खेलने गए थे उस दौरान उनकी मां ने उनकी लिए यही नंबर चुना था तब से लेकर आज तक रोहित इसी नंबर के साथ मैदान पर उतरते हैं.

शिखर धवन- 25

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन को आपने अक्सर 25 नंबर की जर्सी पहनते हुए देखा होगा. शिखर धवन के लिए 25 नंबर है, शिखर का 25 से एक खास नाता है. उनकी पत्नी और बच्चे का जन्मदिन 25 को ही आता है. इसलिए शिखर ने इसे अपनी जर्सी का नंबर दे दिया है.

आर. अश्विन 99

आर. अश्विन ने अपनी जर्सी का नंबर बहुत सोच समझ कर रखा है. अश्विन जब स्कूल में पढ़ते थे, तो उनके क्लास का रोल नम्बर 9 था और उनके बेस्ट फ्रेंड पार्थिव पटेल की भारतीय जर्सी का भी 9 ही था. अश्विन ने दोनों नंबर्स को एक करके अपनी जर्सी का नम्बर 99 रख लिया.

युवराज सिंह- 12

युवराज सिंह का जन्मदिन 12 दिसंबर को आता है. यानी 12/12. इतना ही नहीं उनके जन्म के वक्त दोपहर के 12 बजे थे और उनके जन्म का स्थान भी सेक्टर 12 था. यही कारण है कि युवराज की जर्सी का है.

रविंद्र जडेजा- 8

रविंद्र जडेजा की जर्सी का नंबर 8 है, और उनकी जन्म की तारीख 6/12/1988 है. इस पूरी तारीख को जोड़ा जाए तो कुल योग 44 बनता है. 4+4= 8. यही कारण है इनकी जर्सी पर 8 नंबर देखते हैं.

हार्दिक पांड्या- 228

हार्दिक पांड्या का डोमेस्टिक कॅरियर में 228 सबसे बड़ा स्कोर है. रणज़ी ट्राफ़ी में उन्होंने इस मैजिक आंकड़े को छुआ था. इसी कारण उन्होंने अपनी नीली जर्सी पर इस नंबर को लिखवाया है. यही नहीं आपको बता दें, विरेंद्र सहवाग का लकी नंबर 00 है और आईसीसी रूल के मुताबिक खिलाड़ी 0 नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता तो उन्होंने बिना नंबर के ही क्रिकेट खेला और महान क्रिकेटर बने. कुल मिलाकर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के पीछे लकी नंबर का हाथ जरूर है.

ये भी पढ़ें-

भारत के लिए नया 'पाकिस्तान' है बांग्लादेश

पाक की हार के बाद पाकिस्तानी टीम इंडिया के साथ

चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी की 'कप्‍तानी' जो कम ही लोगों को दिखाई दी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲