• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

पाक की हार के बाद पाकिस्तानी टीम इंडिया के साथ

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 06 जून, 2017 06:57 PM
  • 06 जून, 2017 06:57 PM
offline
पूरा पाकिस्तान अपनी टीम की परफॉर्म से नाखुश है. अब तो वो टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी का फेवरेट्स मान चुका है. पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया को अब तक की सबसे बेस्ट टीम मानने लगे हैं.

इंडिया से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. हर जगह पाक को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया के सामने पाक ऐसा परफॉर्म करेगा. देखा जाता रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है. लेकिन इस बार एकतरफा देखने को मिला. पाकिस्तान की न बॉलिंग चल पाई और न बल्लेबाजी, हर डिपार्टमेंट में फ्लॉप होता नजर आया. पूरा पाकिस्तान टीम की परफॉर्म से नाखुश है. अब तो वो टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी का फेवरेट्स मान चुका है.

पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया को अब तक की सबसे बेस्ट टीम मानने लगे हैं. पाकिस्तान की छिचाई के साथ उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. अब तो वो टीम इंडिया को चैम्पियन बनते देखना चाहते हैं. कोहली की कप्तानी से लेकर टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के ये लोग मुरीद हो चुके हैं. अब भारत ही नहीं पाकिस्तान की आवाम भी टीम इंडिया के साथ नजर आती दिख रही है.

अफरीदी की फेवरेट टीम इंडिया

टीम इंडिया के सामने पाक टीम का आसानी से घुटने टेकने के बाद अफरीदी ने ICC के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मुझे पाक की हार देखकर दुख हुआ लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया. भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया और पूरा मैच उसी तरह से खेला.'

वसीम अकरम ने बांधे तारीफों के पुल

हार के बाद पाक के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाक को लताड़ लगाते हुए टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा, आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी...

इंडिया से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. हर जगह पाक को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया के सामने पाक ऐसा परफॉर्म करेगा. देखा जाता रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है. लेकिन इस बार एकतरफा देखने को मिला. पाकिस्तान की न बॉलिंग चल पाई और न बल्लेबाजी, हर डिपार्टमेंट में फ्लॉप होता नजर आया. पूरा पाकिस्तान टीम की परफॉर्म से नाखुश है. अब तो वो टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी का फेवरेट्स मान चुका है.

पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया को अब तक की सबसे बेस्ट टीम मानने लगे हैं. पाकिस्तान की छिचाई के साथ उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. अब तो वो टीम इंडिया को चैम्पियन बनते देखना चाहते हैं. कोहली की कप्तानी से लेकर टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के ये लोग मुरीद हो चुके हैं. अब भारत ही नहीं पाकिस्तान की आवाम भी टीम इंडिया के साथ नजर आती दिख रही है.

अफरीदी की फेवरेट टीम इंडिया

टीम इंडिया के सामने पाक टीम का आसानी से घुटने टेकने के बाद अफरीदी ने ICC के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मुझे पाक की हार देखकर दुख हुआ लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया. भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया और पूरा मैच उसी तरह से खेला.'

वसीम अकरम ने बांधे तारीफों के पुल

हार के बाद पाक के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाक को लताड़ लगाते हुए टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा, आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने ये भी कहा, 'कड़वा सच यह है कि हम कई तरीके से उनके पीछे हैं और हम निडर खिलाड़ी तैयार नहीं कर रहे. पहले प्रत्येक भारत-पाक मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के 50 प्रतिशत मौके होते थे, लेकिन रविवार को हमने घुटने टेक दिए. यह खराब हार थी.'

पाक दिग्गज मानते हैं कोहली हैं बेस्ट

टीवी शो के दौरान पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम, सकलैन मुस्ताक, शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने कोहली की खूब तारीफ की. यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान टीम को कोहली से सीखने की जरूरत है. पाकिस्तान में बहुत कम देखने को मिलता है कि पाक खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की तारीफ की हो. लेकिन शो में इन दिग्गजों ने विराट कोहली के कसीदे पढ़ दिए. पाकिस्तान की खिंचाई के साथ-साथ उन्होंने टीम इंडिया की खूब तारीफ की.

पाक में है कोहली का फैन

पाकिस्तान में एक शख्स ऐसा है जो कोहली का जबरदस्त फैन है और वो टीम इंडिया को जीतता देखना चाहता है. इसकी दीवानगी इस तरह लगाई जा सकती है कि टीम इंडिया के मैच के दौरान उसने पाकिस्तान में तिरंगा लहरा दिया था. जिससे उसे जेल जाना पड़ा था. यही नहीं धोनी के भी पाक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

धोनी के फैन चाचा शिकागो

पाक के मशहूर क्रिकेट प्रशंसक चाचा शिकागो धोनी के फैन हैं और उनके लिए ही क्रिकेट देखते हैं उनकी वजह से वो टीम इंडिया को जीतता देखना चाहते हैं. यही नहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान एक धोनी फैन ने पाक जर्सी पर धोनी का नाम लिखाया था और उनका लकी नंबर भी लिखवाया था.

कुल मिलाकर टीम इंडिया से शर्मनाक हार झेलने के बाद अब पाकिस्तान टीम इंडिया का मुरीद हो चुका है. अब तो दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया को बेस्ट मानने लगे हैं. वो भी टीम इंडिया को अनस्टॉपेबल्स मानते हैं. अब ये देखना होगा टीम इंडिया आगे कैसा परफॉर्म करती है.

ये भी पढ़ें-

देखें चैंपियंस ट्राफी मैच के बाद पाकिस्‍तान में क्‍या हुआ...

चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी की 'कप्‍तानी' जो कम ही लोगों को दिखाई दी

भारत-पाक की लड़ाई का VIDEO देखकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आप


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲