• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

पाक क्रिकेटर जैसे आउट हो रहे हैं, आप भी कहेंगे- 'ये फिक्‍सर नहीं सुधरेंगे'

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 02 फरवरी, 2018 01:44 PM
  • 02 फरवरी, 2018 01:44 PM
offline
जिस काम ने पहले भी पाकिस्तान के दामन को दागदार किया है वह एक बार फिर से पाकिस्तान के माथे पर कलंक लगा सकता है. इसके लिए जिम्मेदार तो कई खिलाड़ियों के होने की संभावना है, लेकिन सबसे अहम होंगे पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट.

पाकिस्तान के लिए अगर कहा जाए कि 'ये कभी नहीं सुधरेंगे', तो गलत नहीं होगा. यहां बात सीमा पार से घुसपैठ होने या संघर्ष विराम का उल्लंघन करने को लेकर नहीं हो रही है. यहां बात की जा रही है मैच फिक्सिंग की. जी हां मैच फिक्सिंग, जिसने पहले भी पाकिस्तान के दामन को दागदार किया है. एक बार फिर से ये कलंक पाकिस्तान के माथे पर लग सकता है. इसके लिए जिम्मेदार तो कई खिलाड़ियों के होने की संभावना है, लेकिन सबसे अहम होंगे पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट. सलमान एक बार पहले भी मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं और लग रहा है कि इस बार भी यह बदनामी का ताज उनके सिर पर होगा.

इस बार क्या कर दिया सलमान ने?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने बताया है कि वह हाल में संपन्न हुए अजमान ऑल स्टार टी20 लीग की जांच कर रहे हैं. सलमान बट को भी वहां देखा गया था. सलमान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर भी स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए 2010 में 5 साल का बैन लगा था और इस मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ियों समेत नजर आए थे. इस मैच में खिलाड़ियों का खेल संदेह के घेरे में है, जिसकी वजह से जांच शुरू की गई है.

वीडियो ने खोल दी पोल

जिस क्रिकेट के वीडियो को लेकर उंगलियां उठ रही हैं, उसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने पहले ही गैरकानूनी करार दिया था. बावजूद इसके सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, हसन रजा और मुहम्मद खलील ने इस मैच में भाग लिया. जांच शुरू होने के बाद अब खिलाड़ी सफाई देते नजर आ रहे हैं, लेकिन जांच के बाद सबके चेहरों से नकाब हटेंगे और असली चेहरा सामने आएगा. आप खुद भी अगर वीडियो देखेंगे तो लगेगा कि ये मैच को फिक्स ही था. ऐसे में आईसीसी का शक तो जायज है.

पाकिस्तान के लिए अगर कहा जाए कि 'ये कभी नहीं सुधरेंगे', तो गलत नहीं होगा. यहां बात सीमा पार से घुसपैठ होने या संघर्ष विराम का उल्लंघन करने को लेकर नहीं हो रही है. यहां बात की जा रही है मैच फिक्सिंग की. जी हां मैच फिक्सिंग, जिसने पहले भी पाकिस्तान के दामन को दागदार किया है. एक बार फिर से ये कलंक पाकिस्तान के माथे पर लग सकता है. इसके लिए जिम्मेदार तो कई खिलाड़ियों के होने की संभावना है, लेकिन सबसे अहम होंगे पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट. सलमान एक बार पहले भी मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं और लग रहा है कि इस बार भी यह बदनामी का ताज उनके सिर पर होगा.

इस बार क्या कर दिया सलमान ने?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने बताया है कि वह हाल में संपन्न हुए अजमान ऑल स्टार टी20 लीग की जांच कर रहे हैं. सलमान बट को भी वहां देखा गया था. सलमान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर भी स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए 2010 में 5 साल का बैन लगा था और इस मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ियों समेत नजर आए थे. इस मैच में खिलाड़ियों का खेल संदेह के घेरे में है, जिसकी वजह से जांच शुरू की गई है.

वीडियो ने खोल दी पोल

जिस क्रिकेट के वीडियो को लेकर उंगलियां उठ रही हैं, उसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने पहले ही गैरकानूनी करार दिया था. बावजूद इसके सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, हसन रजा और मुहम्मद खलील ने इस मैच में भाग लिया. जांच शुरू होने के बाद अब खिलाड़ी सफाई देते नजर आ रहे हैं, लेकिन जांच के बाद सबके चेहरों से नकाब हटेंगे और असली चेहरा सामने आएगा. आप खुद भी अगर वीडियो देखेंगे तो लगेगा कि ये मैच को फिक्स ही था. ऐसे में आईसीसी का शक तो जायज है.

Alex Marshall, ICC General Manager – Anti-Corruption "There is currently an ICC Anti-Corruption nit investigation underway in relation to the Ajman All Stars League held recently in Ajman, AE" #Cricket pic.twitter.com/sZgsfSB9Zs

— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 30, 2018

यह वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी मजेदार आ रही है। देखिए कुछ प्रतिक्रियाएं।

जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाड़ी एक के बाद रन आउट हो रहे हैं, उससे तो कोई भी समझ जाएगा कि कुछ गड़बड़ है. जब आईसीसी ने भी खिलाड़ियों के खेल की वीडियो फुटेज देखी तो उन्हें यह समझते देर न लगी कि दाल में कुछ काला है. खैर वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो पूरी दाल ही काली हो. मामला जो भी, जांच के बाद तो सबकी पोल खुल ही जाएगी, लेकिन वीडियो देखकर ये जरूर कह सकते हैं कि- 'ये नहीं सुधरेंगे'.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी के अच्छे दिन? फ़टे कुर्ते से 70,000 की जैकेट !

इस तरह बर्बाद किया जा रहा है हमारा टैक्स का पैसा...

इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के सिगरेट हाथ में लिए बजट देख रहे हैं जेटली जी !


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲