• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

सऊदी ने 2-1 से अर्जेंटीना का तेल निकाल कर ट्विटर को विमर्श में जाने का मौका दे दिया है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 22 नवम्बर, 2022 10:38 PM
  • 22 नवम्बर, 2022 10:38 PM
offline
Argentina Vs Saudi Arab फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन हुए इस बड़े फेरबदल ने सोशल मीडिया पर लोगों को भौचक्का कर दिया है. जैसे कमेंट्स आ रहे हैं साफ़ पता चल रहा है कि मेसी के फैंस गहरे अवसाद में हैं और उन्हें बड़ा धक्का लगा है.

कौन कह रहा है था कि क़तर में आयोजित Fifa World Cup 2022 में सिर्फ विवाद ही हो रहे हैं और रोमांच का तड़का नहीं लग रहा? ऐसे लोगों को जवाब मिल गया है. इन्हें सब कुछ छोड़छाड़ कर सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना का मैच जरूर देखना चाहिए. सऊदी और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में वो हो गया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. अर्जेंटीना बड़े उलटफेर की चपेट में आई है. मेसी की टीम का 2-1 से मुकाबला हारना भर था वो तमाम लोग जो इस टूर्नामेंट में मेसी के गेम के कारण अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहे थे गहरे अवसाद में हैं.

मैच में दिलचस्प ये रहा कि पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम को पेनाल्टी मिली. जिसे मेसी के दागे गोल ने अवसर में बदला और टीम अर्जेंटीना 1-0 से बढ़त बनाकर चली. मगर ये सिलसिला सेकंड हाफ में टूटा, दूसरे हाफ की शुरुआत से ही जिस गेम का प्रदर्शन सऊदी अरब ने किया वो देखने लायक था.

अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है

अर्जेंटीना जैसी टीम के खिलाफ खेलते सऊदी अरब को देखकर बिलकुल भी ऐसा नहीं लगा कि अंक तालिका में नंबरों के लिहाज से सऊदी काफी पीछे है.

चाहे वो अटैक हो. डिफेंस हो या फिर गोल कीपिंग. जैसा खेल सऊदी ने ग्राउंड पर खेला है. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये मैच कल की तारिख में इतिहास में दर्ज होगा और हर उस व्यक्ति के सामने एक नजीर होगा. जिसका ये मानना है कि बड़ी टीमों के सामने छोटी टीमें सदा ही बौनी साबित होती हैं.

मैच सिर्फ सऊदी के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है इस हार से अर्जेंटीना जैसी टीम को भी सबक लेने की जरूरत है.

जैसा कि हम बता चुके हैं. ये अपनी तरह का एक...

कौन कह रहा है था कि क़तर में आयोजित Fifa World Cup 2022 में सिर्फ विवाद ही हो रहे हैं और रोमांच का तड़का नहीं लग रहा? ऐसे लोगों को जवाब मिल गया है. इन्हें सब कुछ छोड़छाड़ कर सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना का मैच जरूर देखना चाहिए. सऊदी और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में वो हो गया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. अर्जेंटीना बड़े उलटफेर की चपेट में आई है. मेसी की टीम का 2-1 से मुकाबला हारना भर था वो तमाम लोग जो इस टूर्नामेंट में मेसी के गेम के कारण अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहे थे गहरे अवसाद में हैं.

मैच में दिलचस्प ये रहा कि पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम को पेनाल्टी मिली. जिसे मेसी के दागे गोल ने अवसर में बदला और टीम अर्जेंटीना 1-0 से बढ़त बनाकर चली. मगर ये सिलसिला सेकंड हाफ में टूटा, दूसरे हाफ की शुरुआत से ही जिस गेम का प्रदर्शन सऊदी अरब ने किया वो देखने लायक था.

अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है

अर्जेंटीना जैसी टीम के खिलाफ खेलते सऊदी अरब को देखकर बिलकुल भी ऐसा नहीं लगा कि अंक तालिका में नंबरों के लिहाज से सऊदी काफी पीछे है.

चाहे वो अटैक हो. डिफेंस हो या फिर गोल कीपिंग. जैसा खेल सऊदी ने ग्राउंड पर खेला है. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये मैच कल की तारिख में इतिहास में दर्ज होगा और हर उस व्यक्ति के सामने एक नजीर होगा. जिसका ये मानना है कि बड़ी टीमों के सामने छोटी टीमें सदा ही बौनी साबित होती हैं.

मैच सिर्फ सऊदी के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है इस हार से अर्जेंटीना जैसी टीम को भी सबक लेने की जरूरत है.

जैसा कि हम बता चुके हैं. ये अपनी तरह का एक ऐतिहासिक मैच है. इसलिए ये बताना भी बहुत जरूरी है कि इस मैच के बाद एक रिकॉर्ड भी बना है. चूंकि अर्जेंटीना 36 मैचों से लगातार अपराजित थी जीत के सिलसिले को अब सऊदी अरब ने तोड़ है. इसलिए ये कहना भी गलत नहीं है कि ये जीत सऊदी अरब के लिए किसी पावर बूस्टर टॉनिक से कम नहीं है जो आगे आने वाले मैचों में उसे विजय होने के लिए प्रेरित करेगी.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन हुए इस बड़े फेरबदल ने सोशल मीडिया पर लोगों को भौचक्का कर दिया है. जैसे कमेंट्स आ रहे हैं साफ़ पता चल रहा है कि मेसी के फैंस गहरे अवसाद में हैं और उन्हें बड़ा धक्का लगा है. आइये नजर डालें सोशल मीडिया पर आ रही कुछ प्रतिक्रियाओं पर और देखें कि किस तरह का झटका लगा है टीम अर्जेंटीना और मेसी के फैंस को.

वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में सऊदी से मिली इस शर्मनाक हार से अर्जेंटीना आगे क्या सबक लेती है? या फिर ये हार उसके सिर हावी होती है जवाब वक़्त देगा. लेकिन इस हार ने मेसी के फैंस के उस भ्रम को जरूर तोड़ा है जो सऊदी और अर्जेंटीना के मैच के शुरू होने से पहले ही डंके की चोट पर इस बात को दोहरा रहे थे कि अर्जेंटीना और मेसी चुटकियों में ही सऊदी को धूल में मिला देंगे.

अब तक हमने क्रिकेट को लेकर ही ये सुना था कि यहां सब अप्रत्याशित है लेकिन अब जबकि हम सऊदी अरब और अर्जेंटीना के बीच हुए इस मैच को देख चुके हैं कह सकते हैं कि फुटबॉल का हाल भी मिलता जुलता है. बात चूंकि फुटबॉल और सऊदी की जीत के तहत हुई है तो कह सकते हैं जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेंगे इसी वर्ल्ड कप में हमें ऐसे मंजर और दिखेंगे.

ये भी पढ़ें -

क़तर तो क़तर LGBTQ पर FIFA का रुख भी किसी कठमुल्ला से कम नहीं!

FIFA WC 2022: कतर में खड़े होकर ईरानी खिलाड़ियों का मुस्लिम शासन का विरोध क्या संदेश देता है?

FIFA 22 से पहले क़तर पहुंचे ज़ाकिर नाइक अपना एक अलग 'खेल' खेल रहे हैं जिसमें कप सीधा जन्नत है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲