• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

FIFA World Cup 2018: बिल्ली बताएगी कौन जीतेगा, आखिर जानवरों के अनुमान पर क्यों भरोसा करते हैं इंसान?

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 06 जून, 2018 12:16 PM
  • 06 जून, 2018 12:16 PM
offline
इस बार एक बिल्ली की भविष्यवाणी पर यकीन किया जाएगा और इससे पहले एक ऑक्टोपस की भविष्यवाणी पर यकीन किया जा चुका है. इसे अंधविश्वास कहिए या जादुई ताकत, लेकिन इन जानवरों की भविष्यवाणी सच हो जाती हैं.

फीफा विश्व कप के 21 वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से हो रही है. इस बार रूस पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा. मॉस्को में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस बात के अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि कौन सी टीम जीतेगी. टूर्नामेंट से पहले ही विजेटी टीम को चुनने की जिम्मेदारी इस बार मिली है एक बिल्ली को, जो बहरी है. ये बिल्ली बताएगी कि कौन सी टीम जीतेगी. अब सवाल ये है कि आखिर इंसान किसी जानवर के इशारों पर इतना भरोसा क्यों करेगा? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आइए जान लेते हैं इस बिल्ली के बारे में और उसके काम के बारे में.

यह बिल्ली उन 70 बिल्लियों में से एक है, जो हर्मिटेज म्यूजियम में चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई हैं.

कौन है ये बिल्ली?

इस बिल्ली का नाम Achilles है जो सेंट पीट्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहती है. यह बिल्ली उन 70 बिल्लियों में से एक है, जो हर्मिटेज म्यूजियम में चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई हैं. ये है कि यह बिल्ली बहरी है, जो इसकी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है. दरअसल, इसके बहरे होने के वजह से लोगों का शोर भी इसका ध्यान नहीं भटका पाता है. यह बिल्ली चीजों को अच्छे से एनालाइज कर सकती है और उसी के आधार पर फैसला भी कर सकती है. यही कारण है कि इस बार इसे फीफा वर्ल्ड कप के विजेता को चुनने का काम दिया गया है. हालांकि, इस बिल्ली को यह काम किस अधिकारी ने दिया है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस फैसले के दस्तावेज तक साइन हो चुके हैं.

बिल्ली कैसे चुनेगी विजेता को?

बिल्ली के सामने दो देशों के झंड़े और हर झंडे के नीचे कटोरी में खाना रखा गया है. इसके अलावा दोनों झंड़ों के पास एक छोटा सा घर भी बना है. यह बिल्ली जिस भी घर में जाकर...

फीफा विश्व कप के 21 वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से हो रही है. इस बार रूस पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा. मॉस्को में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस बात के अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि कौन सी टीम जीतेगी. टूर्नामेंट से पहले ही विजेटी टीम को चुनने की जिम्मेदारी इस बार मिली है एक बिल्ली को, जो बहरी है. ये बिल्ली बताएगी कि कौन सी टीम जीतेगी. अब सवाल ये है कि आखिर इंसान किसी जानवर के इशारों पर इतना भरोसा क्यों करेगा? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आइए जान लेते हैं इस बिल्ली के बारे में और उसके काम के बारे में.

यह बिल्ली उन 70 बिल्लियों में से एक है, जो हर्मिटेज म्यूजियम में चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई हैं.

कौन है ये बिल्ली?

इस बिल्ली का नाम Achilles है जो सेंट पीट्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहती है. यह बिल्ली उन 70 बिल्लियों में से एक है, जो हर्मिटेज म्यूजियम में चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई हैं. ये है कि यह बिल्ली बहरी है, जो इसकी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है. दरअसल, इसके बहरे होने के वजह से लोगों का शोर भी इसका ध्यान नहीं भटका पाता है. यह बिल्ली चीजों को अच्छे से एनालाइज कर सकती है और उसी के आधार पर फैसला भी कर सकती है. यही कारण है कि इस बार इसे फीफा वर्ल्ड कप के विजेता को चुनने का काम दिया गया है. हालांकि, इस बिल्ली को यह काम किस अधिकारी ने दिया है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस फैसले के दस्तावेज तक साइन हो चुके हैं.

बिल्ली कैसे चुनेगी विजेता को?

बिल्ली के सामने दो देशों के झंड़े और हर झंडे के नीचे कटोरी में खाना रखा गया है. इसके अलावा दोनों झंड़ों के पास एक छोटा सा घर भी बना है. यह बिल्ली जिस भी घर में जाकर बैठेगी या जिस जिस झंडे के पास रखा खाना खाएगी या ऐसा ही कोई और इशारा करेगी और विजेता टीम की घोषणा करेगी. फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए बिल्ली हर टीम का विश्लेषण कर रही है और उम्मीद है कि समय रहते वह एक बार फिर से सटीक भविष्यवाणी करेगी.

 

यह बिल्ली जिस भी घर में जाकर बैठेगी, वो टीम विजेता बनेगी.

पहले भी सच हो चुकी है इस बिल्ली की भविष्यवाणी

इससे पहले जुलाई 2017 में इस बिल्ली Achilles ने जो भविष्यवाणी की थी, वो सच हुई थी. बिल्ली ने Confederations Cup 2017 में जर्मनी के विजेता होने की भविष्यवाणी की थी. इसके लिए भी बिल्ली के सामने दोनों देशों के झंडे, पास में कटोरी में खाना और छोटा सा एक घर बनाया गया था. बिल्ली ने दोनों का विश्लेषण किया और अंत में जर्मनी वाले घर में जा बैठी. जब प्रतियोगिता हुई तो जर्मनी की टीम ने चिली को हरा दिया और बिल्ली की भविष्यवाणी पर मुहर लग गई. यही वजह है कि इस बार फिर से इंसानों के खेल में जीत को लेकर एक जानवर पर भरोसा किया गया है.

जानवर पहले भी करते रहे हैं भविष्यवाणी

ऑक्टोपस पॉल को कौन भूल सकता है. उसमें भी इस बिल्ली की तरह ही खेल से पहले ही विजेता टीम को चुनने की क्षमता थी. 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में पॉल ऑक्टोपस ने टूर्नामेंट से पहले ही घोषणा कर दी थी कि स्पेन विजेता होगा और हुआ भी ऐसा ही. फाइनल में स्पेन ने जर्मनी को हरा दिया. इसके बाद तो वो रातों-रात दुनियाभर में फेमस हो गया, लेकिन अक्टूबर 2010 में प्राकृतिक कारणों से जर्मनी में उसकी मौत हो गई.

2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में पॉल ऑक्टोपस ने विजेता की घोषणा की थी.

इस बार इंसान एक बिल्ली की भविष्यवाणी पर यकीन करेगा और इससे पहले एक ऑक्टोपस की भविष्यवाणी पर यकीन कर चुका है. इसे अंधविश्वास कहिए या कोई जादुई ताकत, लेकिन ये जानवर जो आकलन करके भविष्यवाणी करते हैं, वो एकदम सटीक बैठती है. यही कारण है कि पहले ऑक्टोपस और अब बिल्ली की भविष्यवाणी काफी मायने रखती है. देखते ही देखते ये बिल्ली भी पॉल ऑक्टोपस की तरह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

फीफा विश्व कप 2018: कौन सा ग्रुप 'ग्रुप ऑफ डेथ' है?

सेना जीत के जश्न में डूबी थी मगर मेरी नजरें सेनापति को खोज रही थीं !

धोनी और उनकी टीम ने बताया कि प्रदर्शन उम्र का मोहताज नहीं


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲