• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

मोहम्मद अली की पूर्व प्रेमिका क्यों बेच रही है उनका सेक्स टेप?

    • आईचौक
    • Updated: 13 जून, 2016 07:16 PM
  • 13 जून, 2016 07:16 PM
offline
महान बॉक्सर रहे मोहम्मद अली की एक पूर्व प्रेमिका अली का सेक्स टेप बेचने की योजना बना रही है, आखिर क्यों कर रही है इस महान बॉक्सर की पूर्व प्रेमिका ऐसा, जानिए?

हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सबसे महानतम बॉक्सर मोहम्मद अली से जुड़े विवादों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अली को दफनाए जाने के दो दिन बाद ही खुद को उनकी पूर्व प्रेमिका बताने वाली एक महिला कुछ धमाकेदार खुलासों के साथ सामने आई है. इस महान बॉक्सर की इस पूर्व प्रेमिका का मकसद अली की निजी जिंदगी से जुड़े इन रहस्यों को उजागर करके पैसे कमाना है. अली की पूर्व प्रेमिका का दावा है कि अली के साथ प्रेम संबंधों से उन्हें एक बेटी भी है, जोकि अब 35 वर्ष की हो चुकी हैं. जानिए क्या है इस

कौन हैं मोहम्मद अली की पूर्व गर्लफ्रेंड?

मोहम्मद अली की पूर्व गर्लफ्रेंड होने का दावा करने वाली इस महिला का नाम है बारबरा मेनशा अब 70 वर्ष की हो चुकी बारबरा अली के एक सेक्स टेप को मोटी कीमत में बेचना चाहती हैं. अली को दफनाए जाने के दो दिन बाद बारबरा ने डेली मिरर को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है. मेशा का दावा है कि उनकी बेटी किउरस्टी उनके और अली के 20 वर्षों के प्रेम संबंधों का नतीजा है. बारबरा का कहना है कि 1988  में उनकी बेटी के डीएनए टेस्ट से उन्हें पता चला कि अली ही उसके बॉयोलॉजिकल पिता हैं.

बारबरा क्यों बेचना चाहती हैं मोहम्मद अली का सेक्स टेप?

बारबरा का दावा है कि उनके पास अली का एक बहुत पुराना सेक्स टेप हैं, जिसमें अली को सेक्स करते हुए दिख रहे हैं. बारबरा का एकमात्र उद्देश्य इस टेप को बेचकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना है. बारबरा ने कहा, 'मुझे इस फुटेज की कीमत पता है. किसी और के पास ऐसा कुछ नहीं है. मैं इससे जितना ज्यादा संभव हो उतना कमाना चाहूंगी.'

बारबरा का कहना है कि वह इस फिल्म को सीडी में रुपांतरिरत करने की कोशिश कर रही हैं ताकि इसे आसानी से बेचा सके. वह इस टेप से करीब 1 लाख डॉलर की कमाई की उम्मीद कर रही हैं.

हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सबसे महानतम बॉक्सर मोहम्मद अली से जुड़े विवादों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अली को दफनाए जाने के दो दिन बाद ही खुद को उनकी पूर्व प्रेमिका बताने वाली एक महिला कुछ धमाकेदार खुलासों के साथ सामने आई है. इस महान बॉक्सर की इस पूर्व प्रेमिका का मकसद अली की निजी जिंदगी से जुड़े इन रहस्यों को उजागर करके पैसे कमाना है. अली की पूर्व प्रेमिका का दावा है कि अली के साथ प्रेम संबंधों से उन्हें एक बेटी भी है, जोकि अब 35 वर्ष की हो चुकी हैं. जानिए क्या है इस

कौन हैं मोहम्मद अली की पूर्व गर्लफ्रेंड?

मोहम्मद अली की पूर्व गर्लफ्रेंड होने का दावा करने वाली इस महिला का नाम है बारबरा मेनशा अब 70 वर्ष की हो चुकी बारबरा अली के एक सेक्स टेप को मोटी कीमत में बेचना चाहती हैं. अली को दफनाए जाने के दो दिन बाद बारबरा ने डेली मिरर को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है. मेशा का दावा है कि उनकी बेटी किउरस्टी उनके और अली के 20 वर्षों के प्रेम संबंधों का नतीजा है. बारबरा का कहना है कि 1988  में उनकी बेटी के डीएनए टेस्ट से उन्हें पता चला कि अली ही उसके बॉयोलॉजिकल पिता हैं.

बारबरा क्यों बेचना चाहती हैं मोहम्मद अली का सेक्स टेप?

बारबरा का दावा है कि उनके पास अली का एक बहुत पुराना सेक्स टेप हैं, जिसमें अली को सेक्स करते हुए दिख रहे हैं. बारबरा का एकमात्र उद्देश्य इस टेप को बेचकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना है. बारबरा ने कहा, 'मुझे इस फुटेज की कीमत पता है. किसी और के पास ऐसा कुछ नहीं है. मैं इससे जितना ज्यादा संभव हो उतना कमाना चाहूंगी.'

बारबरा का कहना है कि वह इस फिल्म को सीडी में रुपांतरिरत करने की कोशिश कर रही हैं ताकि इसे आसानी से बेचा सके. वह इस टेप से करीब 1 लाख डॉलर की कमाई की उम्मीद कर रही हैं.

70 के दशक में बारबरा मेनशा के साथ मोहम्मद अली

आखिर क्या है अली के सेक्स टेप में?

इस सेक्स टेप की फुटेज के बारे में बारबरा का दावा है कि इसे अली की फाइट्स के बाद होने वाली 'गंबो पार्टियों' के दौरान लिया गया था. इसमें अली के अलावा उनके कुछ और दोस्त और एक दर्जन लड़कियां होती थीं.

बारबरा ने बताया, 'वे सभी शानदार थीं. मोहम्मद खुद को किसी भी खूबसूरत लड़की से दूर नहीं रखते थे चाहे वह शादीशुदा हों या न हों. इस टेप में उन्हें सेक्स करते हुए दिखाया गया है. वे इसे गंबो पार्टियों के नाम से जानते थे-ये पार्टियां हर चीज का मिश्रण होती थीं.'

बारबरा अली के अंतिम संस्कार के एक दिन पहले आयोजित हुई मुस्लिम प्रार्थना सेवा में गई थीं. लेकिन वह अली के परिवार और उनकी 59 वर्षीय विधवा लोन्नी से कुछ दूरी पर खड़ी थीं. बारबरा लोन्नी को ही अली से उन्हें दूर करने का दोषी ठहराती हैं.

उनका दावा है कि लोन्नी ने ही उन्हें और उनकी बेटी को पार्किंसन से जूझ रहे अली से मिलने से मना कर दिया था. हालांकि बारबरा की बेटी किउरस्टी के पांच साल का होने तक खुद ही उससे मिलने आते रहते थे. लेकिन बाद में ये सिलसिला थम गया और किउरस्टी की अली से अगली मुलाकात तब हुई जवह 13 वर्ष की हो चुकी थीं और एक ऑटोग्राफ लेने के लिए अली के पास पहुंची थीं.

अपनी बेटी किउरस्टी के साथ मोहम्मद अली

चार शादियां करने वाले मोहम्मद अली को नौ संतानें है. बारबरा के साथ उनके प्रेम संबंधों से जन्मी उनकी बेटी किउरस्टी का कहना है कि वह उनकी बेटी और पूर्व बॉक्सर लैला अली से मिल चुकी हैं. साथ ही वह अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर से भी मिली थीं. उनका कहना है कि दो साल पहले अली जूनियर के अपने पिता से हुए मनमुटाव की वजह भी अली की विधवा लोन्नी ही थीं. अली जूनियर के बारे में कहा जाता है कि उन्हें पिता से मदद नहीं मिली और वह अपना जीवन मुफलिसी में गुजार रहे हैं.

अली की पूर्व प्रेमिका बारबरा ने अली के ताबूत की तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट करते हए लिखा, 'यह वास्तव में बहुत तकलीफदायक है और केवल समय ही इस दर्द को कम करेगा जब तक हम फिर से नहीं मिलते.' अली की विधवा रोन्नी के बारे में बारबरा ने फेसबुक पर लिखा है, 'हां, उन्होंने हमेशा मुझे आपसे जिंदगी और मौत में आपसे दूर रखने की कोशिश की. आपकी आत्मा को शांति मिले. मेरे प्यार.'

बारबरा का कहना है कि उन्होंने अपने और मोहम्मद अली के संबंधों पर एक किताब भी लिखी है और इसे छापने के लिए आठ संपादकों के बीच होड़ मची है.

सदी के महानतम खिलाड़ी माने जाने वाले महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 3 जून को निधन हो गया. वह लंबे समय से पार्किंसन नामक बीमारी से जूझ रहे थे. मोहम्मद अली के नाम पर करीब 55 अरब पाउंड की संपत्ति है, जिस पर दावे के लिए आने वाले समय में अली के रिश्तेदारों के बीच कानूनी जंग छिड़ सकती है. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲