• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

800 कछुओं के बाप 'Playboy turtle' के एहसान तले दबी है उसकी पूरी प्रजाति

    • आईचौक
    • Updated: 14 जनवरी, 2020 06:38 PM
  • 14 जनवरी, 2020 06:38 PM
offline
100 साल के इस कछुए का नाम भले ही डिएगो (Diego the tortoise aged 100 years) है, लेकिन उसे लोग कहते प्लेब्वाय हैं, जिसकी वजह है उसकी सेक्स करने की चाह और क्षमता. यह एक कछुआ पूरे कुनबे (Species) को बचाने वाला साबित हुआ है. गैलापागोस आइलैंड (Galapagos Islands) पर अब कछुए ही कछुए हो गए हैं.

प्लेब्वाय सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी होते हैं. इस बात को हकीकत में बदल कर दिखाया है 100 साल के डिएगो नामक गैलापागोस (Galapagos) कछुए (Diego the tortoise aged 100 years) ने. नाम भले ही डिएगो है, लेकिन उसे लोग कहते प्लेब्वाय हैं, जिसकी वजह है उसकी सेक्स करने की चाह और क्षमता. यह एक कछुआ पूरे कुनबे को बचाने वाला साबित हुआ है. इस कछुए ने अपनी पूरी की पूरी प्रजाति (Species) को ही बचा लिया है. दरअसल, इसे काम भी यही मिला था कि वह अपनी प्रजाति को बचाए और ढेर सारे कछुए पैदा करे. बता दें कि जब उसे गैलापागोस आइलैंड पर लाया गया था, उस समय वहां सिर्फ 2 नर कछुए और 12 मादा कछुए थे. बता दें कि कछुओं की ये प्रजाति वर्तमान में भी 'इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर' की सूची में संकटग्रस्त प्रजाति के तौर पर शामिल है. अब डिएगो का काम पूरा हो चुका है तो इसी साल मार्च में वह अपने काम से रिटायर हो रहा है और उसे वापस उसके घर भेज दिया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

गैलापागोस कछुआ डिएगो करीब 800 कछुओं का बाप बन गया है.

क्या किया है डिएगो ने?

अगर गैलापागोस नेशनल पार्क के अनुसार कहें तो डिएगो ने बहुत कुछ किया है. डिएगो जिस प्रोग्राम का हिस्सा बना था, उसके तहत इस प्रजाति के कछुओं की संख्या को 15 से 2000 पहुंचा दिया गया है. इस प्रोग्राम में डिएगो को 1970 में शामिल किया गया था. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स पी गिब्स के अनुसार करीब 40 फीसदी आबादी यानी 800 कछुए अकेले डिएगो ने ही बढ़ा दिए हैं. बाकी की 60 फीसदी आबादी 'ई5' कछुए ने बढ़ाई है, जो डिएगो की तुलना में काफी कम आकर्षक है.

डिएगो को क्या खास बनाता है?

ऐसा नहीं है कि डिएगो सबसे अधिक फर्टाइल कछुआ है, क्योंकि उससे अधिक लगभग 1200...

प्लेब्वाय सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी होते हैं. इस बात को हकीकत में बदल कर दिखाया है 100 साल के डिएगो नामक गैलापागोस (Galapagos) कछुए (Diego the tortoise aged 100 years) ने. नाम भले ही डिएगो है, लेकिन उसे लोग कहते प्लेब्वाय हैं, जिसकी वजह है उसकी सेक्स करने की चाह और क्षमता. यह एक कछुआ पूरे कुनबे को बचाने वाला साबित हुआ है. इस कछुए ने अपनी पूरी की पूरी प्रजाति (Species) को ही बचा लिया है. दरअसल, इसे काम भी यही मिला था कि वह अपनी प्रजाति को बचाए और ढेर सारे कछुए पैदा करे. बता दें कि जब उसे गैलापागोस आइलैंड पर लाया गया था, उस समय वहां सिर्फ 2 नर कछुए और 12 मादा कछुए थे. बता दें कि कछुओं की ये प्रजाति वर्तमान में भी 'इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर' की सूची में संकटग्रस्त प्रजाति के तौर पर शामिल है. अब डिएगो का काम पूरा हो चुका है तो इसी साल मार्च में वह अपने काम से रिटायर हो रहा है और उसे वापस उसके घर भेज दिया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

गैलापागोस कछुआ डिएगो करीब 800 कछुओं का बाप बन गया है.

क्या किया है डिएगो ने?

अगर गैलापागोस नेशनल पार्क के अनुसार कहें तो डिएगो ने बहुत कुछ किया है. डिएगो जिस प्रोग्राम का हिस्सा बना था, उसके तहत इस प्रजाति के कछुओं की संख्या को 15 से 2000 पहुंचा दिया गया है. इस प्रोग्राम में डिएगो को 1970 में शामिल किया गया था. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स पी गिब्स के अनुसार करीब 40 फीसदी आबादी यानी 800 कछुए अकेले डिएगो ने ही बढ़ा दिए हैं. बाकी की 60 फीसदी आबादी 'ई5' कछुए ने बढ़ाई है, जो डिएगो की तुलना में काफी कम आकर्षक है.

डिएगो को क्या खास बनाता है?

ऐसा नहीं है कि डिएगो सबसे अधिक फर्टाइल कछुआ है, क्योंकि उससे अधिक लगभग 1200 कछुए तो 'ई5' कछुए ने पैदा किए हैं. दरअसल, ये डिएगो की पर्सनैलिटी है जो उसे खास बनाती है और इसी वजह से वह ई5 से कहीं ज्यादा फेमस है. डिएगो तेज है, आक्रामक है और अच्छा प्रदर्शन करने वाला है. प्रोफेसर गिब्स के अनुसार कछुए भी रिश्ते बनाते हैं, जिसे हम रिलेशनशिप कहते हैं.

5 फुट लंबा और 176 पाउंड का है डिएगो

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार डिएगो की लंबी गर्दन है, पीलापन लिए हुए चेहरा है और छोटी चमकदार आंखें हैं. वह करीब 5 फुट का है और उसका वजन लगभग 176 पाउंड यानी करीब 80 किलो है. इस प्रजाति के कछुओं को बचाने में उनकी गर्दन काफी मददगार होती है, जिसके जरिए वह ऊपर मुंह उठाकर अपने खाने की चीजों का इंतजाम कर पाते हैं. डिएगो 1928 से 1933 के बीच अमेरिका लाए गए कछुओं में से एक है.

ये प्रजाति खतरे में क्यों थी?

गैलापागोस आइलैंड पर मौजूद कछुए 18वीं शताब्दी में समुद्र से गुजरने वालों के लिए खाने का एक अच्छा स्रोत थे. जहाजों में वह करीब साल भर तक जिंदा रह सकते हैं और इसी वजह से इस आइलैंड से बहुत सारे कछुओं को उठाकर ले जाया गया. भले ही सबको खाया नहीं गया, लेकिन इन कछुओं को अपनी-अपनी जरूरतों कि हिसाब से इस्तेमाल किया गया. इस आइलैंड पर पाई जाने वाली फेरल बकरियां भी इनके लिए खतरे का सबब बन गईं, जिनसे खाने के मामले में इन कछुओं को संघर्ष करना पड़ता था, जो कछुओं के रहने की जगहों को भी बर्बाद कर देती थीं. ब्रीडिंग प्रोग्राम के अलावा वैज्ञानिक इन आइलैंड्स की इकोलॉजी को भी रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हैं. ये भी पढ़ें-

चिकलू को पुलिस ढूंढ रही है, और चिकलू बचाव के 'नेचुरल' कारण

दुनिया की सबसे अच्छी डाइट के बारे में जान लीजिए, अपना लेने में फायदा है

ईरान की मिसाइल से गिरे यूक्रेन एयरक्राफ्ट ने हमारे पुराने जख्म हरे कर दिए!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲