• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

नजमा शादी के बाद मोटी क्या हुई, सलमान ने तलाक दे मारा!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 02 सितम्बर, 2022 08:34 PM
  • 02 सितम्बर, 2022 08:34 PM
offline
हिंदुस्तान जैसे देश में तलाक अलग-अलग कारणों से दिए जाते रहे हैं. ऐसे में 'वजन' के रूप में तलाक का सबसे बचकाना कारण मिल गया है. बाकी जो बात है भले ही हम खुद चाहे जैसे भी क्यों न हों हमें अपने जीवनसाथी के रूप में हमेशा ही दिशा पटानी जैसी लड़की की कामना रहती है.

पति का पत्नी से, पत्नी का पति से कब मन भर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में तलाक ही दोनों के पास एक मात्र ऑप्शन रहता है. तलाक के कुछ ही मामले होते हैं जो सही मायनों में लॉजिकल होते हैं. वरना ऐसे ऐसे कारणों का हवाला देकर लोग एक दूसरे से जुदा होने के लिए कोर्ट का रुख करते हैं कि हंसी ही न रुके. मतलब कभी कोई रोटी न गोल मिल पाने के कारण तलाक दे देता है. तो कभी तलाक सिर्फ इसलिए होता है कि पत्नी को मसालेदार और चटपटी सब्जी बनानी नहीं आती. कहीं कपडे वजह बनते हैं तो कहीं महिला का अख़बार पढ़ना. ऐसे ही कुछ मिलता जुलता मामला वजन का है जो यूपी के मेरठ से जुड़ा है. मेरठ में एक पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया क्योंकि शादी के बाद पत्नी मोटी हो गयी थी. नजमा नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति सलमान अक्सर उसके वजन को लेकर उसे अपमानित करता था और कई मौके ऐसे भी आए जब पति ने उसके साथ मारपीट की.

मेरठ में जिस लॉजिक के तहत पति ने पत्नी को तलाक दिया वो कई मायनों में वाहियात है

पत्नी ने अपने पति पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि तलाक और मारपीट की नौबत सिर्फ इसलिए आई क्योंकि शादी के फ़ौरन बाद से ही उसका वजन बढ़ रहा था.  मेरठ की जाकिर कॉलोनी की रहने वाली 8 साल की शादीशुदा नजमा तमाम तरह की यातनाएं सिर्फ इसलिए खेल रही है क्योंकि वो मोटी हो रही है.

सवाल ये है कि क्या पति भी वैसा ही है जैसा वो 8 साल पहले था. जवाब क्या है? उसपर विस्तृत चर्चा की गुंजाईश इसलिए भी नहीं है, क्योंकि हमारी पेरेंटिंग ही कुछ वैसी हुई है.  यदि हम पुरुष हुए तो शादी  के लिए हमें गोरी और दुबली पतली लड़की चाहिए. वहीं जब हम लड़कियों को देखते हैं तो उनके केस में लड़का लंबा और मजबूत पैसे वाला...

पति का पत्नी से, पत्नी का पति से कब मन भर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में तलाक ही दोनों के पास एक मात्र ऑप्शन रहता है. तलाक के कुछ ही मामले होते हैं जो सही मायनों में लॉजिकल होते हैं. वरना ऐसे ऐसे कारणों का हवाला देकर लोग एक दूसरे से जुदा होने के लिए कोर्ट का रुख करते हैं कि हंसी ही न रुके. मतलब कभी कोई रोटी न गोल मिल पाने के कारण तलाक दे देता है. तो कभी तलाक सिर्फ इसलिए होता है कि पत्नी को मसालेदार और चटपटी सब्जी बनानी नहीं आती. कहीं कपडे वजह बनते हैं तो कहीं महिला का अख़बार पढ़ना. ऐसे ही कुछ मिलता जुलता मामला वजन का है जो यूपी के मेरठ से जुड़ा है. मेरठ में एक पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया क्योंकि शादी के बाद पत्नी मोटी हो गयी थी. नजमा नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति सलमान अक्सर उसके वजन को लेकर उसे अपमानित करता था और कई मौके ऐसे भी आए जब पति ने उसके साथ मारपीट की.

मेरठ में जिस लॉजिक के तहत पति ने पत्नी को तलाक दिया वो कई मायनों में वाहियात है

पत्नी ने अपने पति पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि तलाक और मारपीट की नौबत सिर्फ इसलिए आई क्योंकि शादी के फ़ौरन बाद से ही उसका वजन बढ़ रहा था.  मेरठ की जाकिर कॉलोनी की रहने वाली 8 साल की शादीशुदा नजमा तमाम तरह की यातनाएं सिर्फ इसलिए खेल रही है क्योंकि वो मोटी हो रही है.

सवाल ये है कि क्या पति भी वैसा ही है जैसा वो 8 साल पहले था. जवाब क्या है? उसपर विस्तृत चर्चा की गुंजाईश इसलिए भी नहीं है, क्योंकि हमारी पेरेंटिंग ही कुछ वैसी हुई है.  यदि हम पुरुष हुए तो शादी  के लिए हमें गोरी और दुबली पतली लड़की चाहिए. वहीं जब हम लड़कियों को देखते हैं तो उनके केस में लड़का लंबा और मजबूत पैसे वाला हो. 

उपरोक्त बातें हमें बचपन से बताई गयीं हैं. हमारे दिमाग के प्रोसेसर में फिट की गयी हैं. मेरठ के इस मामले को देखकर तमाम तरह की बातें हो सकती हैं लेकिन हैरान होने की इसलिए भी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि ये समस्याएं कोई आज की नहीं हैं. चूंकि हमारी सोसाइटी एक पैट्रिआर्कल सोसाइटी है. लड़का यहां खुद भले ही शक्ल सूरत में ख़राब, मोटा या पेट निकला, पान मसाला खाए हुए हो लेकिन जब बात शादी की आएगी तो जो उसका टेस्ट होगा वो हैरान करने वाला होगा. उसे एक ऐसी लड़की से शादी करनी होती है जो परफेक्ट फिगर की मालकिन हो. यानी भले ही हम बोमन ईरानी हों हमें अपना पार्टनर दिशा पटानी जैसा ही चाहिए.

क्यों भाई? आखिर हम अपनी पत्नी या प्रेमिका को मोटा देख पाने में क्यों नहीं सहज हो पाते? क्यों हम ये भूल जाते हैं कि हम बेडौल हैं. शक्ल सूरत से भद्दे हैं  लुक्स हमारे कोई खास नहीं है फिर हम अपनी जीवन संगिनी एक मॉडल क्यों चाहते हैं? क्या हमारे द्वारा अच्छी, गुड़ लुकिंग और सेक्सी बीवी लाना सिर्फ इसलिए है क्योंकि हमें अपने को अपने दोस्तों के सामने प्रूफ करना है? 

मेरठ के मामले में यदि तलाक का कारण बीवी का मोटापा या मोटा होना बना है तो कोई लाख अलग अलग तर्क दे दे सच्चाई यही है कि पत्नी का मोटा होना यदि पति को खला है तो वजह वो हव्वा ही है जिसे हमारे समाज द्वारा निर्मित किया गया है. 

बहरहाल, मेरठ के इस मामले में पीड़िता नजमा को इंसाफ मिलता है या नहीं इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन एक बार फिर साफ़ हो गया कि भले ही हम खुद 'घूर' हों बतौर जीवन साथी हमें अपने जीवन में हूर ही चाहिए होती है. मिल गई तो अच्छी बात नहीं तो फिर तलाक की सुविधा तो है ही. जब तक मन हुआ इस्तेमाल किया और जब मन भर गया तो तलाक तलाक तलाक. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲