• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

सलमान जैसों को बचाने वाले फीस कितनी लेते हैं...

    • परवेज़ सागर
    • Updated: 05 अप्रिल, 2018 11:19 AM
  • 08 मई, 2015 06:20 AM
offline
भले ही बहस हो रही हो कि सलमान को इतनी जल्दी जमानत कैसे मिल गई, लेकिन यही तो साल्वे जैसे नामी वकीलों का काम है.

चाहें काले हिरण के शिकार का मामला हो या फिर हिट एंड रन का सलमान खान सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. काले हिरण के शिकारे के मामले में एक बार फिर सलमान खान की पेशी है. कई तारीखें आईं और गईं, लेकिन अभी तक सलमान को सज़ा नहीं हुई है. 2015 में तो सलमान को सजा होने के 3 दिन के अंदर ही अग्रिम जमानत मिल गई थी. ये जमानत दिलवाई थी जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने. भले ही बहस हो रही थी कि सलमान को इतनी जल्दी जमानत कैसे मिल गई, लेकिन यही तो साल्वे जैसे नामी वकीलों का काम है. इसीलिए तो जब बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने और नेता किसी कानूनी पेंचीदगी में फंसते हैं, तो इन्हीं के पास आते हैं. आइए, जानते हैं देश के आठ बड़े वकीलों के बारे में. कितनी है उनकी फीस और कैसा है उनका व्यक्तित्व.

 
 
 

01. राम जेठमलानी

फीस- केस लेने के लिए 40 लाख रुपये लेते हैं. उसके बाद हर पेशी के लिए 10 से 20 लाख रुपये प्रति दिन लेते हैं.

देश के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद हैं. पूर्व में देश के कानून मंत्री भी रहे हैं. बैडमिन्टन के प्रति उनका प्यार बहुत पुराना है. उन्होंने अपने सांसद निवास में भी इनडोर बैडमिन्टन कोर्ट बनवाया है.

 

चाहें काले हिरण के शिकार का मामला हो या फिर हिट एंड रन का सलमान खान सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. काले हिरण के शिकारे के मामले में एक बार फिर सलमान खान की पेशी है. कई तारीखें आईं और गईं, लेकिन अभी तक सलमान को सज़ा नहीं हुई है. 2015 में तो सलमान को सजा होने के 3 दिन के अंदर ही अग्रिम जमानत मिल गई थी. ये जमानत दिलवाई थी जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने. भले ही बहस हो रही थी कि सलमान को इतनी जल्दी जमानत कैसे मिल गई, लेकिन यही तो साल्वे जैसे नामी वकीलों का काम है. इसीलिए तो जब बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने और नेता किसी कानूनी पेंचीदगी में फंसते हैं, तो इन्हीं के पास आते हैं. आइए, जानते हैं देश के आठ बड़े वकीलों के बारे में. कितनी है उनकी फीस और कैसा है उनका व्यक्तित्व.

 
 
 

01. राम जेठमलानी

फीस- केस लेने के लिए 40 लाख रुपये लेते हैं. उसके बाद हर पेशी के लिए 10 से 20 लाख रुपये प्रति दिन लेते हैं.

देश के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद हैं. पूर्व में देश के कानून मंत्री भी रहे हैं. बैडमिन्टन के प्रति उनका प्यार बहुत पुराना है. उन्होंने अपने सांसद निवास में भी इनडोर बैडमिन्टन कोर्ट बनवाया है.

 

 

02. हरीश साल्वे

फीस- हर पेशी के लिए कम से कम 4.5 लाख रुपये लेते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है. भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हैं. लॉचिंग के 48 घंटों के भीतर ही उन्हें एप्पल का उत्पाद चाहिए होता है. उन्हें पियानो बजाने का शौक है. जैज़ सुनने के शौकीन हैं और बेंटले कार चलाना पसंद करते है. देश के सबसे महंगे अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं. 

 

 

03. के.टी.एस. तुलसी

फीस- केस में हर पेशी के लिए पांच लाख रुपये लेते हैं. जरूरतमंद या गरीब लोगों की नि:शुल्क सहायता भी करते हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं. तुलसी पार्टियों की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें खेल देखना पसंद है. इसके अलावा उन्हें पुरानी कारें रखने का शौक भी है.

 

 

04. आर्यमा सुंदरम

फीस- केस में हर पेशी के लिए वह लगभग 5 लाख रुपये लेते हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उन्हें गोल्फ खेलने और आर्ट कलेक्शन का शौक है. इसके अलावा सिगार पीना भी उनकी पसंद है. उन्हें बीसीसीआई के कई मामलों की वजह से जाना जाता है.

 

 

05. पी.पी. राव

फीस- केस में हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख रुपये लेते हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ हैं. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें राहुल गांधी के वकील के तौर पर भी जाना जाता है. ऑडी-8 कार से चलते हैं.

 

 

06. मुकुल रोहतगी

फीस- केस में हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख रुपये लेते हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं. सुपर कारों का कलेक्शन करना पसंद है. उन्हें ट्रेवलिंग और आईन रैंड के उपन्यास पंसद हैं. वह बेंटले चलाते हैं. उन्होंने गोवा में एक होली-डे होम भी बना रखा है. सोज़ा की कृति उनके घर की दीवारों की शोभा बढ़ाती हैं.

 

 

07. सुशील कुमार

फीस- केस में हर पेशी के लिए कम से कम 5.5 लाख रुपये लेते हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. देश के बेहतरीन क्रिमिनल लॉयर माने जाते हैं. वे अकेले ऐसे अधिवक्ता हैं जो कोर्ट में शेरवानी पहने नजर आते हैं. वे धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं. खाली वक्त में भी वे कोर्ट केस फाइल पढ़ते नजर आते हैं. वे जे.कृष्णामूर्ति के जीवन और कामों से प्रभावित हैं.

 

 

08. गोपाल सुब्रमण्यम

फीस- केस में हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख रुपये लेते हैं.

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. मुम्बई हमले और कसाब मामले में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पैरवी के लिए जाने गए. सांस्कृतिक एवं लोक कलाओं में उनकी रुचि है. वे ओडी8 कार से चलते हैं. उनके पास किताबों का शानदार कलेक्शन भी है.

ये भी पढ़ें- 

सलमान की फिल्म क्यों होती है सुपरहिट? मिल गया फॉर्मूला!

कैटी से कैटरीना, अब्दुल रशीद से सलमान! बड़े दिलचस्प हैं फ़िल्मी सितारों के ओरिजिनल नाम


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲