• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

गर्भवती सफूरा जरगर की ट्रोलिंग पर चुप उसका पति रीढ़ विहीन तो नहीं?

    • प्रज्ञा पारिजात सिंह
    • Updated: 08 मई, 2020 07:36 PM
  • 08 मई, 2020 07:36 PM
offline
इस खबर के बाद की दिल्ली दंगों (Delhi Riots ) के तहत जेल में बंद जामिया मिल्लिया की छात्रा सफूरा जरगर (Safoora Zargar ) गर्भवती हैं उनको लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. ऐसे में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण उनके पति को देखना है जो अभी भी पर्दे के पीछे हैं और उनके लिए किसी भी तरह का स्टैंड लेने में नाकाम हैं.

सफूरा जरगर (Safoora Zargar) के ऊपर हो रही ट्रोलिंग (Trolling) जेंट्री से ना तो मैं ताल्लुक रखती हूं. ना घटिया गलीज ओर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते लोगों से मुझे कोई सरोकार है. शादी हुए बिना बच्चा पैदा करना या ना करना उनका बेहद ही निजी मामला है. अपने को सेक्युलर बताने वाली कुछ वेब साइट्स जैसे प्रिंट ओर क्विंट को अगर टटोल कर देखा जाए तो उन्होंने पिंक जोड़े में सफुरा की शादी की फोटो छापी है जो पुष्टि करती है वो शादी शुदा हैं. ऐसा उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में भी छापा है बाकी फोटोज का एक्सेस है लेकिन इस वक़्त वो "विथहॉल्ड" करना बेहतर समझते हैं. सफुरा के पति( यदि रिपोर्ट कि मानें) कहते हैं कि वो सामने नहीं आना चाहते ओर 'Anonymous' रहना चाहते हैं हालांकि उन्होंने कोर्ट में बेल एप्लिकेशन लगाई है ओर कहा है उन्हें न्याय की उम्मीद है. क्या ये कोई काउंटर narrative है या कोई गहरा राज़ जो ये वेबसाइट्स वाले दबा रहे हैं.

अपने पति के साथ सफूरा जरगर जिन्हें अपने होने वाले बच्चे को लेकर एक से एक भद्दी बातें सुननी पड़ रही हैं

मीडिया ट्रायल के इस दौर में ये कौन सी वजह है जो सफुरा के पति को छुपाया जा रहा है ओर समाज की आग में अकेली ये झुलस रही है? आज जिस तरह से सफुरा ओर होने वाले बच्चे को जायज़, नाजायज कहा जा रहा है, जहां इतनी समाज की पुरातन सोच होने के बावजूद भी सफुरा की बहन ओर उनका परिवार उनको सपोर्ट कर रहा है, ऐसी कौन सी वजह है कि ये सो कॉल्ड हसबैंड सामने आकर एक मुहिम नहीं चालू कर रहा है?

ये कैसी...

सफूरा जरगर (Safoora Zargar) के ऊपर हो रही ट्रोलिंग (Trolling) जेंट्री से ना तो मैं ताल्लुक रखती हूं. ना घटिया गलीज ओर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते लोगों से मुझे कोई सरोकार है. शादी हुए बिना बच्चा पैदा करना या ना करना उनका बेहद ही निजी मामला है. अपने को सेक्युलर बताने वाली कुछ वेब साइट्स जैसे प्रिंट ओर क्विंट को अगर टटोल कर देखा जाए तो उन्होंने पिंक जोड़े में सफुरा की शादी की फोटो छापी है जो पुष्टि करती है वो शादी शुदा हैं. ऐसा उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में भी छापा है बाकी फोटोज का एक्सेस है लेकिन इस वक़्त वो "विथहॉल्ड" करना बेहतर समझते हैं. सफुरा के पति( यदि रिपोर्ट कि मानें) कहते हैं कि वो सामने नहीं आना चाहते ओर 'Anonymous' रहना चाहते हैं हालांकि उन्होंने कोर्ट में बेल एप्लिकेशन लगाई है ओर कहा है उन्हें न्याय की उम्मीद है. क्या ये कोई काउंटर narrative है या कोई गहरा राज़ जो ये वेबसाइट्स वाले दबा रहे हैं.

अपने पति के साथ सफूरा जरगर जिन्हें अपने होने वाले बच्चे को लेकर एक से एक भद्दी बातें सुननी पड़ रही हैं

मीडिया ट्रायल के इस दौर में ये कौन सी वजह है जो सफुरा के पति को छुपाया जा रहा है ओर समाज की आग में अकेली ये झुलस रही है? आज जिस तरह से सफुरा ओर होने वाले बच्चे को जायज़, नाजायज कहा जा रहा है, जहां इतनी समाज की पुरातन सोच होने के बावजूद भी सफुरा की बहन ओर उनका परिवार उनको सपोर्ट कर रहा है, ऐसी कौन सी वजह है कि ये सो कॉल्ड हसबैंड सामने आकर एक मुहिम नहीं चालू कर रहा है?

ये कैसी मर्दानगी है कि बीवी के चरित्र के ऊपर उठ रहे सवालों को सिर्फ एक बयान से चुप करा सकने वाला मुंह में दही जमाए बैठा है? सवाल ये नहीं है कि सफुरा बिना शादी के मां कैसे बनी, सवाल उस आदमी से भी होना चाहिए कि स्पर्म देते समय उसकी भी उतनी ही ज़िम्मेदारी थी जो आज इस महिला को अकेले उठाने पड़ रही है. 

रही बात सबा नकवी या जेबा वारसी के ट्वीट की कि बेचारी प्रेगनेंट सफुरा को सोलिटरी कन्फाइनमेंट में रखा जा रहा है, तो उनको ये भी मालूम होना चाहिए था कि प्रोपोगंडा करने से पहले समझ लें कि जेल में किसी भी नए मुलाइजा को पहले क्वारांटाइन किया जा रहा है. 

प्रेगनेंट महिलाएं जेल में असंख्य हैं ओर सफुरा कोई एक्सेप्शन नहीं हैं. उनको गायनेकोलॉजिस्ट की सुविधा से लेकर, हर वो एसेंशियल सप्लीमेंट दिया जा रहा है जो जेल में बंद प्रेगनेंट महिलाओं को प्रिसन मैनुअल 2016 के हिसाब से दिया जाता है. ये प्रेग्नेंसी का बहाना बना कर विक्टिम कार्ड खेलना जायज़ नहीं है. सफुरा किसी भी आम under trial प्रिजनर महिला की तरह हैं.

बेल का ग्राउंड प्रेग्नेंसी होना या ना होना जज डिसाइड करेगा लेकिन धृतराष्ट्र बनकर गलत को सही ओर सही को गलत ना कहें. बाकी मुझे बेहद तकलीफ है हर उस ट्वीट से को सफुरा को चरित्रहीन या बच्चे को नाजायज औलाद कह रहा है. 

ये भी पढ़ें -

जय हो कोरोना, जहां जेब से सौ रु गायब हो जाते थे, वहां सड़क पर बीस हजार पड़े मिलना क्या है?

Corona से मरे लोगों की लाशों ने महाराष्ट्र सरकार को मुसीबत में डाल दिया है!

अपने बच्चे पर पैनी निगाह रखिये, फ़िलहाल ये वक़्त की ज़रुरत है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲