• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ऑनलाइन शिक्षा: वरदान या अभिशाप?

    • Kaushlendra Raj Shukla
    • Updated: 10 अगस्त, 2022 07:14 PM
  • 10 अगस्त, 2022 07:14 PM
offline
भारत में ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं. जिनके बारे में समझना जरूरी है.ऑनलाइन शिक्षा को भारत (India) में स्थायी तौर पर लागू नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, इसकी वजह से समाज का एक बड़ा वर्ग शिक्षा के अधिकार से ही अछूता रह जाएगा.
...

मेरा मानना है अगर पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन केंद्रित हो जाएगी. तो, शायद समाज का एक बड़ा वर्ग अशिक्षित ही रह जाएगा. आधुनिकता से भरे इस समाज में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर नहीं है. अगर है भी, तो शायद वो उन्हें बेहतर तरीके से प्रयोग में लेना नहीं जानते हैं. मौजूदा व्यवस्था के हिसाब से ऑनलाइन पढ़ाई भारत जैसे देश में लंबे समय तक संभव नहीं है.

इसके पीछे के एक नहीं कई कारण हैं. भारतीय अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन, फिर भी 10,000 रुपये का स्मार्टफोन खरीदने की जगह 10 रूपये की कॉपी खरीदना उनके लिए मैं समझता हूं एक बेहतर पर्याय होगा. महामारी काल में जब दुनिया एक जगह पर आकर थम गई. तब अर्थव्यस्था को चलाने के लिए वर्चुअल युग का सहारा लिया गया. इस भरोसे के साथ कि थोड़े दिन के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा और फिर चीजे पहले के जैसी हो जाएंगी.

भारत में ऑनलाइन शिक्षा को स्थायी समाधान के तौर पर नहीं देखा जा सकता है.

इतिहास गवाह है कि जब-जब सहारे ने स्थायी रूप लिया है. तब-तब समाज का एक बड़ा वर्ग इसके लाभ से अछूता रहा है. ऐसे में समाज को एक साथ लेकर चलने वाली मुहिम को अमली जामा पहनाते हुए पुराने ढर्रे में फिर से लौटना होगा. कोरोना की दो लहरों का प्रकोप झेलने के बाद अब जीवनशैली फिर से पटरी पर लौट रही है. लंबे वक्त से तालाबंदी की मार झेल रहे स्कूल भी अपनी गुलजारियत पाने को बेताब हैं. इस उम्मीद के साथ की आज के हालात कल और भी ज्यादा बेहतर होगें.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲