• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

पीरियड्स के दौरान लड़की की मौत मंजूर है लेकिन उसका घर में प्रवेश नहीं !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 08 मई, 2018 12:33 PM
  • 17 अगस्त, 2017 06:43 PM
offline
नेपाल में पीरियड्स के दिनों में नर्क भोगती महिलाओं की हालत वहां की सरकार से देखी नहीं गई और उन्होंने इन महिलाओं की दशा सुधारने के लिए एक अहम फैसला लिया है. जो नाकाफी है.

नेपाल की 'छाउपड़ी' प्रथा के बारे में जिसे भी पता चला वो महिलाओं पर हो रही इस क्रूरता को सुनकर हैरान रह गया. माहवारी के समय महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार दुनिया में शायद ही किसी और जगह होता हो.

नेपाल के बेहद ठंडा इलाका सिमिकोट हमेशा बर्फ से ढका रहता है. यहां भी पीरियड्स में महिलाओं को अपवित्र माना जाता है, लेकिन इस कदर कि इन दिनों में उनका बहिष्कार ही कर दिया जाता है, उन्हें घर में रहने ही नहीं दिया जाता. लोगों का कहना है कि वो ऐसा नहीं करेंगे तो तो उनके देवी-देवता नाराज हो जाएंगे.

एक सप्ताह घर से बाहर रहती हैंमहिलाएं

उस एक सप्ताह यहां की महिलाएं बाहर ठंड में ही बिताती हैं. घर के बाहर गोठ में रहती हैं, जो जानवरों के रहने की जगह होती है. ये जगह बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सही नहीं होतीं. कई बार बलात्कार की शिकार भी हो जाती हैं.

घर के बाहर बनेी होती हैं छोटी छोटी कोठरियां

ये क्रूर नियम सिर्फ माहवारी वाली महिलाओं के लिए नहीं बल्कि मां बनने वाली महिलाओं पर भी लागू होता है. गोठ में ही बच्चा भी जना जाता है और मां और बच्चे को एक महीना इन्हीं गोठ में रहना होता है, क्योंकि उस दौरान मां अपवित्र कहलाई जाती है. हर साल करीब 2-3 माताएं इस दौरान दम तोड़ देती हैं.

जानवरों केे रहने के स्थान पर मां और नवजात भी रहने को मजबूर...

नेपाल की 'छाउपड़ी' प्रथा के बारे में जिसे भी पता चला वो महिलाओं पर हो रही इस क्रूरता को सुनकर हैरान रह गया. माहवारी के समय महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार दुनिया में शायद ही किसी और जगह होता हो.

नेपाल के बेहद ठंडा इलाका सिमिकोट हमेशा बर्फ से ढका रहता है. यहां भी पीरियड्स में महिलाओं को अपवित्र माना जाता है, लेकिन इस कदर कि इन दिनों में उनका बहिष्कार ही कर दिया जाता है, उन्हें घर में रहने ही नहीं दिया जाता. लोगों का कहना है कि वो ऐसा नहीं करेंगे तो तो उनके देवी-देवता नाराज हो जाएंगे.

एक सप्ताह घर से बाहर रहती हैंमहिलाएं

उस एक सप्ताह यहां की महिलाएं बाहर ठंड में ही बिताती हैं. घर के बाहर गोठ में रहती हैं, जो जानवरों के रहने की जगह होती है. ये जगह बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सही नहीं होतीं. कई बार बलात्कार की शिकार भी हो जाती हैं.

घर के बाहर बनेी होती हैं छोटी छोटी कोठरियां

ये क्रूर नियम सिर्फ माहवारी वाली महिलाओं के लिए नहीं बल्कि मां बनने वाली महिलाओं पर भी लागू होता है. गोठ में ही बच्चा भी जना जाता है और मां और बच्चे को एक महीना इन्हीं गोठ में रहना होता है, क्योंकि उस दौरान मां अपवित्र कहलाई जाती है. हर साल करीब 2-3 माताएं इस दौरान दम तोड़ देती हैं.

जानवरों केे रहने के स्थान पर मां और नवजात भी रहने को मजबूर

नेपाल में नर्क भोग रही इन महिलाओं के बारे में जानकर सिहरन होती है, इसे विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है. 'माहवारी के दौरान इन महिलाओं का इंतजार करता है एक भयानक नर्क!'

देखिए वीडियो और समझिए-

इस रिवाज की आड़ में हो रहे अपराध और मौत की घटनाओं को देखते हुए नेपाल सरकार ने 2005 में इस प्रथा पर रोक लगा दी थी पर फिर भी लोग इस प्रथा को बदस्तूर मनाते रहे.

2005 में इस प्रथा पर लगी थी रोक

पर इस कुप्रथा का अंत अब बेहद करीब है

पिछले ही दिनों इसी प्रथा के चलते दो बच्चियों की मौत हो गई, एक को बाहर सांप ने काट लिया और दूसरी का दम गोठ में घुट गया. और इसके बाद अब नेपाल की सरकार ने एक क्रांतिकारी फैसला लेते हुए एक कानून बनाया है जिसके तहत ये छाउपड़ी प्रथा को अब आपराध माना जाएगा. अगर प्रथा के नाम पर माहवारी के दौरान महिलाओं के साथ  किसी को भी इस तरह का व्यवहार करते पाया गया तो उसे 3 महीने की जेल की सजा और 3000 नेपाली रुपए जुर्माने के तौर पर देने होंगे. महिलाएं अप खुद पर हो रहे इस अमानवीय व्यवहार के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं...

प्रथाओं के आगे कानून की कीमत नहीं

पर बात जब हमारी संस्कृति में बसी प्रथाओं-रिवाजों और कानून की हो तो रिवाजों का पलड़ा हमेशा कानून से भारी रहता है. सरकार द्वारा लगाई रोक पर तो लोगों ने पहले भी ध्यान नहीं दिया था. लेकिन हां, सख्त कानून बनाकर शायद इस कुप्रथा पर लगाम लगाई जा सके.

पर सवाल तो अब भी उठेंगे

कानून बनने के बाद भी सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या घर की महिलाएं, बच्चियां घर के ही लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने जाएंगी? और अगर वो चली भी गईं, तो क्या ये संभव नहीं कि 3000 रुपए देकर भी वो महिलाओं को उन्हीं कोठरियों में सोने को मजबूर करें? लोगों के कट्टरपन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, अपनी बच्चियों को इस प्रथा के चलते खो चुके परिजनों का अब भी यही कहना है कि वो इस परंपरा को ऐसे ही निभाते रहेंगे. तो लोगों की आस्था इन कानूनों से कहीं ज्यादा बढ़कर है. और ये आने वाला समय खुद बता देगा.

नेपाल से लगे भारत में भी पहाड़ी इलाकों में इसी तरह की कुप्रथा चल रही है

हालांकि माहवारी को लेकर नियम कायदे गिनाने में हमारा भारत भी पीछे नहीं है, कहीं कम- कहीं ज्यादा तो कहीं बहुत ही ज्यादा दकियानूसी विचारों को आज भी हमारा देश ढो रहा है. लेकिन नेपाल जैसा कानून अभी तक यहां नहीं लाया गया है, जबकि नेपाल से लगे भारत में भी पहाड़ी इलाकों में इसी तरह की कुप्रथा आज भी चल रही है. पर वो वहां की संस्कृति में रिवाजों की तरह बसी हुई है जिसपर न तो कोई आवाज उठाता है और न विरोध ही करता है. 

ये भी पढ़ें-

स्कॉटलैंड से कुछ सीखिए मोदी जी !

माहवारी के दौरान इन महिलाओं का इंतजार करता है एक भयानक नर्क!

मिलिए भारत के 'माहवारी' वाले आदमी से


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲