• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Neena Gupta को समझना चाहिए कि बचकानी बातें किसी को फेमिनिस्ट नहीं बनातीं

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 26 अप्रिल, 2020 01:22 PM
  • 26 अप्रिल, 2020 01:18 PM
offline
लॉकडाउन (Lockdown ) के इस दौर में नीना गुप्ता (Neena Gupta ) ने एक वीडियो (Video ) डाला है जिसमें उन्होंने महिलाओं के डकार और फार्ट (Burp and Fart ) की बात फेमिनिज्म (Feminism ) के सांचे में डालकर कहीं हैं. वीडियो में जैसा लहजा नीना का था साफ़ है कि उनकी बातें बचकानी हैं और सही फेमिनिज्म से कोसों दूर हैं.

चाहे फेसबुक (Facebook) स्क्रॉल करिये या फिर ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) की फ़ीड पर जाइये स्क्रॉल करिये एक न एक वीडियो ऐसा आ ही जाएगा जिसमें कोई फेमिनिस्ट, बड़े बड़े स्त्री समर्पित मुद्दों पर बात कर रहा होगा. अजीब बात है जैसे जैसे सोशल मीडिया एडवांस हो रहा है वैसे वैसे तमाम मुद्दों पर बातचीत करने का चलन बढ़ गया है. आम से लेकर खास लोगों की एक बड़ी संख्या ऐसी है जो अपनी बात कहने और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो का सहारा ले रही है और उसे अपनी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड कर रही है. हमने अपनी बात फेमिनिस्ट (Feminist) और उनके मुद्दों से शुरू की है तो कुछ और कहने से पहले आपको नीना गुप्ता (Neena Gupta) से अवगत करा दें. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और अलग- अलग मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं.फिलहाल नीना ने महिला मुद्दों को लेकर बात की हैं और उन्होंने डकार (Burp) और गैस (Gas) का जिक्र किया है. नीना अपनी बात तो कह चुकी हैं मगर शायद ये भूल गईं कि फेमिनिज्म (Feminism) महिलाओं की डकार और गैस नहीं है.

नीना गुप्ता ने जो बातें फेमिनिज्म के सन्दर्भ में कही हैं वो कई मायनों में विचलित करने वाली है

बता दें कि नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है और उसमें डकार, गैस और फार्ट की बात की है और व्यंग्य करते हुए कहा है कि महिलाओं को गैस नहीं होती. नीना ने अपना ये वीडियो मुक्तेश्वर में अपने घर पर शूट किया है और ग्रीन ड्रेस में अपने गार्डन में टहल रही हैं. वीडियो में नीना कह रही हैं कि यदि कोई पुरूष पब्लिक प्लेस पर डकार ले लेता है या फिर फार्ट कर देता है तो कोई उससे सवाल नहीं करता वहीं अगर कोई महिला अगर ऐसा कर दे तो भूचाल आ जाता...

चाहे फेसबुक (Facebook) स्क्रॉल करिये या फिर ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) की फ़ीड पर जाइये स्क्रॉल करिये एक न एक वीडियो ऐसा आ ही जाएगा जिसमें कोई फेमिनिस्ट, बड़े बड़े स्त्री समर्पित मुद्दों पर बात कर रहा होगा. अजीब बात है जैसे जैसे सोशल मीडिया एडवांस हो रहा है वैसे वैसे तमाम मुद्दों पर बातचीत करने का चलन बढ़ गया है. आम से लेकर खास लोगों की एक बड़ी संख्या ऐसी है जो अपनी बात कहने और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो का सहारा ले रही है और उसे अपनी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड कर रही है. हमने अपनी बात फेमिनिस्ट (Feminist) और उनके मुद्दों से शुरू की है तो कुछ और कहने से पहले आपको नीना गुप्ता (Neena Gupta) से अवगत करा दें. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और अलग- अलग मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं.फिलहाल नीना ने महिला मुद्दों को लेकर बात की हैं और उन्होंने डकार (Burp) और गैस (Gas) का जिक्र किया है. नीना अपनी बात तो कह चुकी हैं मगर शायद ये भूल गईं कि फेमिनिज्म (Feminism) महिलाओं की डकार और गैस नहीं है.

नीना गुप्ता ने जो बातें फेमिनिज्म के सन्दर्भ में कही हैं वो कई मायनों में विचलित करने वाली है

बता दें कि नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है और उसमें डकार, गैस और फार्ट की बात की है और व्यंग्य करते हुए कहा है कि महिलाओं को गैस नहीं होती. नीना ने अपना ये वीडियो मुक्तेश्वर में अपने घर पर शूट किया है और ग्रीन ड्रेस में अपने गार्डन में टहल रही हैं. वीडियो में नीना कह रही हैं कि यदि कोई पुरूष पब्लिक प्लेस पर डकार ले लेता है या फिर फार्ट कर देता है तो कोई उससे सवाल नहीं करता वहीं अगर कोई महिला अगर ऐसा कर दे तो भूचाल आ जाता है.

वीडियो में नीना ने कहा है कि,' औरतों को गैस नहीं होती. उनको बदहज़मी नहीं होती. उनको डकार नहीं आते, हैं न? तो आजकल लॉक डाउन है एयर इसमें ज्यादा भी खाना खाया जाता है. बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाया वो भी खा लिया. और तो कुछ है नहीं करने को है, खाना पीना.ऐसे में न, आप फार्ट भी करते हैं हिंदी में बोलूं तो सबको बुरा लगेगा. तो महिलाएं फार्ट क्यों नहीं सकतीं. साथ ही नीना ने ये भी पूछा कि वो (महिलाएं) डकार क्यों नहीं ले सकती.वो क्यों नहीं बैठ सकतीं जब उन्हें बैठना होता है. क्या वो बदहजमी का शिकार नहीं होतीं. वो डकार नहीं लेती हैं न? लॉक डाउन है इसलिए महिलाएं करें भो तो क्या करें.

नीना गुप्ता ने महिलाओं से अनुरोध किया है कि वो अपने शरीर में गैस रोककर अपने प्राणों के साथ खिलवाड़ न करें. वीडियो में जो बातें नीना ने कही हैं यदि उनका अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि गैस को लेकर महिला और पुरुषों के बीच एक गहरी खाई है.

अपने वीडियो में नीना ने अधिकारों की बात भी की है.नीना ने ये बात भी दोहराई है कि क्या अधिकार केवल और केवल पुरुषों के ही होते हैं? क्या महिलाओं को कोई अधिकार नहीं है? नीना ने इस बात को भी कहा है कि गैस के संदर्भ में अधिकारों की बात करना भी गलत है. अगर किसी को गैस निकालनी है तो इसमें क्या महिला क्या पुरुष किसी भी क्षण उसे निकाला जा सकता है.

साफ़ है कि इस वीडियो में नीना ने महिलाओं को उनके अधिकार बताए हैं और साथ ही ये भी कहा है कि कभी भी उन्हें अपने अधिकारों से समझौता नहीं करना चाहिए. बेशक महिलाओं को खुलकर व अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने को कहा है लेकिन साथ ही उन्हें ये भी समझना होगा कि हर चीज में स्त्री पुरुष या फेमिनिज्म नहीं ढूंढना चाहिए.

नीना साधारण लहजे में भी अपनी बात कह सकती थीं उन्हें अपनी बात कहने के लिए लिए इतना व्यंग्यपूर्ण लहजा इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं थी. विषय एकदम सीधा है फेमिनिज्म और महिला अधिकार अपने आप में एक बहुत बड़ा मुद्दा हैं उन्हें डकार, गैस, फार्ट में समाहित करना न इन मुद्दों की तौहीन हैं बल्कि ये कई मायनों में बचकाना भी है. 

ये भी पढ़ें -

Coronavirus vaccine: क्या चीन की नजरों में गिनी पिग हैं पाकिस्तानी?

Yogi Adityanath ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को भी साध लिया

किताबों ने दुनिया को आबाद कम, बर्बाद ज्यादा किया!

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲