• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

फिल्मों में जिस ताबूत के खुलने से तबाही आती है, वो असलियत में खुलने जा रहा है

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 19 जुलाई, 2018 05:46 PM
  • 19 जुलाई, 2018 05:46 PM
offline
इजिप्ट के पुरातत्व विभाग को एलेक्जेंड्रिया शहर की खुदाई में एक ताबूत मिला, जिसे अब तक का सबसे बड़ा ताबूत कहा जा रहा है. जल्द ही इसे खोला जाएगा लेकिन लोगों ने इसके खोले जाने पर डर जताया है.

मिस्र के पिरामिड हमेशा से ही जिज्ञासा का विषय रहे हैं, और उन पिरामिड में दबी ममी रहस्य और डर का. हमने हॉलीवुड फिल्मों के जरिए उन डरावने ताबूतों के बारे में जाना है, जिन्हें खोलने से तबाही आती थी, फिल्मों में हमेशा दिखाया गया कि ताबूत की ममी इंसानों के लिए हमेशा बैडलक लेकर आती थीं. और इसीलिए ताबूत और उनमें बंद ममी हमें हमेशा डराती आई हैं.

कुछ दिनों पहले, इजिप्ट के पुरातत्व विभाग को एलेक्जेंड्रिया शहर की खुदाई में एक ताबूत मिला, जिसे अब तक का सबसे बड़ा ताबूत कहा जा रहा है. ये काले मार्बल से बना है जिसे करीब 2000 साल पहले बंद किया गया था. ये ताबूत 305 ईसा पूर्व और 30 ईसा पूर्व के बीच टॉलेमिक अवधि के दौरान का है, जिसे 16 फीट जमीन के अंदर रखा गया था. इसका वजन 30 टन है.

2000 साल पुराना ताबूत है 

लेकिन इतने सालों के बाद भी ये बहुत ही मजबूती से बंद था. जबकि इसकी तुलना में मिस्र की प्राचीन कब्रें अब तक काफी जर्जर हो चुकी हैं. इसके साथ ही ताबूत के पास सिर के आकार की एक आकृति भी मिली, जो एक तरह के पत्थर से बनी है.

जब से ये ताबूत मिला ये कौतुहल का विषय बना हुआ है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये ताबूत किसका है. ताबूत के आकार को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये किसी बड़े ओहदे वाले व्यक्ति का ताबूत हो सकता है. माना जा रहा है कि ये ताबूत एलेक्जेंडर द ग्रेट का हो सकता है.

जब पुरातत्व विभाग ने कहा कि इसे खोलकर देखा जाएगा तो लोगों को मानो फिल्म 'द ममी' और 'ममी रिटर्न्स' की याद आ गई. और लोग इस ताबूत को लेकर डरने लगे कि कहीं इस ताबूत के खुलने पर कोई अनहोनी न घट जाए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे न खोलने की चेतावनी दी. तर्क ये दिया गया कि ये अभिशाप साबित होगा जो मानवता के लिए अच्छा नहीं होगा. लोगों ने ये भी कहा कि हर ममी...

मिस्र के पिरामिड हमेशा से ही जिज्ञासा का विषय रहे हैं, और उन पिरामिड में दबी ममी रहस्य और डर का. हमने हॉलीवुड फिल्मों के जरिए उन डरावने ताबूतों के बारे में जाना है, जिन्हें खोलने से तबाही आती थी, फिल्मों में हमेशा दिखाया गया कि ताबूत की ममी इंसानों के लिए हमेशा बैडलक लेकर आती थीं. और इसीलिए ताबूत और उनमें बंद ममी हमें हमेशा डराती आई हैं.

कुछ दिनों पहले, इजिप्ट के पुरातत्व विभाग को एलेक्जेंड्रिया शहर की खुदाई में एक ताबूत मिला, जिसे अब तक का सबसे बड़ा ताबूत कहा जा रहा है. ये काले मार्बल से बना है जिसे करीब 2000 साल पहले बंद किया गया था. ये ताबूत 305 ईसा पूर्व और 30 ईसा पूर्व के बीच टॉलेमिक अवधि के दौरान का है, जिसे 16 फीट जमीन के अंदर रखा गया था. इसका वजन 30 टन है.

2000 साल पुराना ताबूत है 

लेकिन इतने सालों के बाद भी ये बहुत ही मजबूती से बंद था. जबकि इसकी तुलना में मिस्र की प्राचीन कब्रें अब तक काफी जर्जर हो चुकी हैं. इसके साथ ही ताबूत के पास सिर के आकार की एक आकृति भी मिली, जो एक तरह के पत्थर से बनी है.

जब से ये ताबूत मिला ये कौतुहल का विषय बना हुआ है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये ताबूत किसका है. ताबूत के आकार को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये किसी बड़े ओहदे वाले व्यक्ति का ताबूत हो सकता है. माना जा रहा है कि ये ताबूत एलेक्जेंडर द ग्रेट का हो सकता है.

जब पुरातत्व विभाग ने कहा कि इसे खोलकर देखा जाएगा तो लोगों को मानो फिल्म 'द ममी' और 'ममी रिटर्न्स' की याद आ गई. और लोग इस ताबूत को लेकर डरने लगे कि कहीं इस ताबूत के खुलने पर कोई अनहोनी न घट जाए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे न खोलने की चेतावनी दी. तर्क ये दिया गया कि ये अभिशाप साबित होगा जो मानवता के लिए अच्छा नहीं होगा. लोगों ने ये भी कहा कि हर ममी फिल्म हमें ताबूतों को अकेले छोड़ने के लिए कहती है. हालांकि लोगों की इन शंकाओं का बहुतों ने मजाक भी बनाया लेकिन उस डर का क्या जो ममी के नाम पर लोगों के दिमागों में बसा हुआ है.

ममी हमेशा से लोगों को डराती आई हैं

एक व्यक्ति का कहना था कि "इस तरह वजनी और भारी ढक्कन का उसपर होना सिर्फ इसलिए है कि उसमें जो भी आत्मा है वो हमेशा के लिए वहीं रहे, बाहर न आए.'

लोगों का डर इसलिए भी है क्योंकि 1922 में जब प्राचीन मिस्र के फराओ तूतनखामेन के मकबरे की खुदाई की गई थी तो इतिहारकारों की पूरी टीम मौतों की शिकार हो गई थी. दुनिया भर के मीडिया में उसी वक्त से तूतनखामेन के श्राप की चर्चा होने लगी थी.

तूतनखामेन की ममी

तो क्या नहीं खोला जाएगा ये ताबूत?

लोग भले ही डरें या इस तरह की बातें करें, लेकिन इतिहासकार लोगों की इन बातों से एकदम जुदा सोचते हैं, उनके लिए ये ताबूत खोलना मुश्किल तो होगा लेकिन नामुमकिन नहीं. मोर्टार की मोटी परत देखकर ही लग रहा था कि इसे पहले कभी भी खोला नहीं गया. जाहिर तौर पर ताबूत में जो ममी होगी वो बेहद प्रभावशाली होगी. इसे जमीन से निकालने में जितनी अहतियात बरती गई, उसे खोलने में भी उतनी ही बरती जाएगी. हर कदम बहुत फूंक-फूक कर उठाया जाएगा. लोगों के डर और चेतावनी से परे आने वाले दो दिनों में ये ताबूत खोल दिया जाएगा. इजिप्ट के पुरातत्व विभाग का कहना है कि इसे खोलते वक्त पूरे मीडिया को बुलाया जाएगा और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाएगी.

इसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है वहीं ज्यादातर लोगों का कहना है कि इसे खोला जाना चाहिए. ताबूत खुलने पर और फिर कोई श्राप लोगों को अपना शिकार न बना ले, ये डर तो फिल्म देखने वालों के मन में होगा ही लेकिन जाहिक है इतिहासकार इसे खोलने के लिए काफी उत्साहित होंगे. जीत डर की होती है या फिर विज्ञान की, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन ये बात तो तय है कि मिस्र, उसके पिरामिड, ताबूत और ममी के रहस्य हमेशा ही लोगों को डराते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

पिरामिड के अंदर क्या है, तकनीक की मदद से उठेगा रहस्य से पर्दा!

दिमाग हमेशा के लिए जिंदा रखने की शर्त बस एक... कि आपको मरना होगा !

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲