• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Mumbai Rape Case: जब तक दरिंदे को फांसी न हो, पीड़िता को 'निर्भया' मत कहिये!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 13 सितम्बर, 2021 04:20 PM
  • 13 सितम्बर, 2021 04:20 PM
offline
चूंकि निर्भया मामले के बाद देश का ट्रेंड बन गया है हर बलात्कार पीड़िता को निर्भया कहना इसलिए इस मामले में भी महिला को मुंबई की निर्भया बताकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाए जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे शासित मुंबई के लॉ एंड आर्डर को घेरा जा रहा है. आरोपी को सजा देने की मांग की जा रही है. लेकिन क्या हमें हक़ है उसे निर्भया कहने या निर्भया की संज्ञा देने का?

रहने के लिहाज से भारत के सबसे सेफ शहरों और 2021 में आए सेफ सिटी इंडेक्स में देश में दूसरे नंबर पर रहने वाली मायानगरी मुंबई सुर्खियों में है. वजह? मुंबई के साकी नाका इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से शुमार साकीनाका में एक 32 साल की महिला के साथ पहले बलात्कार हुआ और जब बलात्कार से भी दिल नहीं भरा तो आरोपी द्वारा महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाली गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद मुंबई पुलिस भी नींद से जागी और वारदात से जुड़ी CCTV फुटेज को आधार बनाकर उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला को राजावाड़ी अस्पताल लाया गया उसकी हालत देखने लायक नहीं थी. महिला वेंटिलेटर पर थी और इस रूह कंपा देने वाली घटना के 30 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है.

पहले बलात्कार फिर मौत मुंबई में जो कुछ भी दरिंदे ने महिला के साथ किया है वो पूरी मानवता को शर्मसार करता है

चूंकि मामले ने मुंबई के लॉ एंड आर्डर को कटघरे में खड़ा किया है इसलिए राज्य सरकार ने भी मामले का संज्ञान लिया है. मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे ताकि सुनवाई जल्दी हो और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले. जैसा कि हम बता चुके हैं आरोपी की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई है.

इसलिए यदि हम घटना के CCTV फुटेज पर नजर डालें तो मिलता है कि आरोपी ने पहले तो महिला के साथ बलात्कार किया फिर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की...

रहने के लिहाज से भारत के सबसे सेफ शहरों और 2021 में आए सेफ सिटी इंडेक्स में देश में दूसरे नंबर पर रहने वाली मायानगरी मुंबई सुर्खियों में है. वजह? मुंबई के साकी नाका इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से शुमार साकीनाका में एक 32 साल की महिला के साथ पहले बलात्कार हुआ और जब बलात्कार से भी दिल नहीं भरा तो आरोपी द्वारा महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाली गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद मुंबई पुलिस भी नींद से जागी और वारदात से जुड़ी CCTV फुटेज को आधार बनाकर उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला को राजावाड़ी अस्पताल लाया गया उसकी हालत देखने लायक नहीं थी. महिला वेंटिलेटर पर थी और इस रूह कंपा देने वाली घटना के 30 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है.

पहले बलात्कार फिर मौत मुंबई में जो कुछ भी दरिंदे ने महिला के साथ किया है वो पूरी मानवता को शर्मसार करता है

चूंकि मामले ने मुंबई के लॉ एंड आर्डर को कटघरे में खड़ा किया है इसलिए राज्य सरकार ने भी मामले का संज्ञान लिया है. मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे ताकि सुनवाई जल्दी हो और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले. जैसा कि हम बता चुके हैं आरोपी की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई है.

इसलिए यदि हम घटना के CCTV फुटेज पर नजर डालें तो मिलता है कि आरोपी ने पहले तो महिला के साथ बलात्कार किया फिर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और लोहे की रॉड से भी महिला के ऊपर हमला किया. बाद में आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में कई बार उस रॉड को डाला. घटना के बाद आरोपी ने महिला को टेम्पो में डाला और फरार हो गया.

बाद में किसी राहगीर ने महिला को बेहोशी की हालत में देखा और इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी. महिला की मौत के बाद मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है. वरदात ने 2012 के दिसंबर में हुए निर्भया गैंगरेप की यादें ताजा कर दी हैं. महिला सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर खौफ हमारी आंखों के सामने हैं.

चूंकि निर्भया मामले के बाद देश का ट्रेंड बन गया है हर बलात्कार पीड़िता को निर्भया कहना इसलिए इस मामले में भी महिला को मुंबई की निर्भया बताकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाए जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे शासित मुंबई के लॉ एंड आर्डर को घेरा जा रहा है. आरोपी को सजा देने की मांग की जा रही है. लेकिन क्या वो महिला जो मुंबई में हुए बलात्कार कांड के बाद अपनी ज़िंदगी गंवा चुकी है. क्या हमें हक़ है उसे निर्भया कहने या निर्भया की संज्ञा देने का हक़ है? 

जवाब है नहीं. हो सकता है ये बात आपको विचलित कर दे लेकिन ये एक ऐसा सच है जिसे किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता. बात सीधी और साफ है निर्भया मामले में भले ही दोषियों को कोर्ट से तारीख पर तारीख मिलती रही लेकिन अंत में इंसाफ हुआ और उन्हें फांसी हुई. इसलिए जब तक इस मामले में आरोपी को मृत्युदंड नहीं मिलता हमें किसी भी हाल में मुंबई रेप पीड़िता को निर्भया की संज्ञा नहीं देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें -

पुणे में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप पर हैरत कैसी? यही देश का 'न्यू नॉर्मल' है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के बबीता और टप्पू के पीछे पड़े लोग, इस रिलेशनशिप से दिक्कत क्या है?

तालिबान ने जितना अपने बारे में बताया है, यूनिवर्सिटी का फोटो 'फरेब' ही है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲