• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

खूबसूरत बनने का सपना एक मौत के समान है...

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 10 जून, 2018 12:54 PM
  • 30 अप्रिल, 2017 05:29 PM
offline
खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं फिर भी लोग सुंदर दिखने की चाह में कुछ ऐसा कर जाते हैं कि खूबसूरती ही उनकी जिंदगी का अभिशाप बन जाती है.

सुंदरता के मायने क्या हैं इसका कोई पैमाना नहीं है. लोग सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई चेहरे पर लेप लगाता है तो कोई चेहरा ही बदलवा लेता है. कुछ ऐसा ही होता है उन लोगों के साथ जो प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. बॉलीवुड की टॉप हिरोइने हों या फिर हॉलीवुड का कोई सुपरस्टार प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स का इस्तेमाल करने वालों की भी अलग ही कहानी है. किसी को सुंदर शरीर मिल जाता है तो किसी के लिए ये काल बन जाता है.   

क्रिस्टिएना अपने फिगर के कारण हमेशा चर्चा में रहती थीकुछ ऐसा ही हुआ है लोकप्रिय मॉडल क्रिस्टिएना मार्टेली के साथ. क्रिस्टिएना अपने फिगर के लिए जानी जाती थीं. 23 साल की इस मॉडल ने 17 साल की उम्र में अपनी पहली प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. 6 सालों में क्रिस्टिएना ने 100 प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक और प्लास्टिक सर्जरी के दौरान क्रिस्टिएना की मौत हो गई है. सर्जरी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इस सर्जरी में वो बट इम्प्लांट करवा रही थीं.

उन्होंने 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाई थीप्लास्टिक सर्जरी किसी की हॉबी हो सकती है ये सुनना कुछ नया नहीं होगा. गौर करने वाली बात ये है कि क्रिस्टिएना सबको प्लास्टिक सर्जरी करने की हिदायत देती थीं. उन्होंने नाक, होठ, चेहरा, ब्रेस्ट, बट सब कुछ बदलवाया था.

इंस्टाग्राम पर 6 लाख 20 हजार फॉलोवर्स सिर्फ उनके फिगर के कारण थे. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि क्रिस्टिएना की मृत्यु सच में हुई है या नहीं, लेकिन फिर भी खबरों की मानें...

सुंदरता के मायने क्या हैं इसका कोई पैमाना नहीं है. लोग सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई चेहरे पर लेप लगाता है तो कोई चेहरा ही बदलवा लेता है. कुछ ऐसा ही होता है उन लोगों के साथ जो प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. बॉलीवुड की टॉप हिरोइने हों या फिर हॉलीवुड का कोई सुपरस्टार प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स का इस्तेमाल करने वालों की भी अलग ही कहानी है. किसी को सुंदर शरीर मिल जाता है तो किसी के लिए ये काल बन जाता है.   

क्रिस्टिएना अपने फिगर के कारण हमेशा चर्चा में रहती थीकुछ ऐसा ही हुआ है लोकप्रिय मॉडल क्रिस्टिएना मार्टेली के साथ. क्रिस्टिएना अपने फिगर के लिए जानी जाती थीं. 23 साल की इस मॉडल ने 17 साल की उम्र में अपनी पहली प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. 6 सालों में क्रिस्टिएना ने 100 प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक और प्लास्टिक सर्जरी के दौरान क्रिस्टिएना की मौत हो गई है. सर्जरी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इस सर्जरी में वो बट इम्प्लांट करवा रही थीं.

उन्होंने 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाई थीप्लास्टिक सर्जरी किसी की हॉबी हो सकती है ये सुनना कुछ नया नहीं होगा. गौर करने वाली बात ये है कि क्रिस्टिएना सबको प्लास्टिक सर्जरी करने की हिदायत देती थीं. उन्होंने नाक, होठ, चेहरा, ब्रेस्ट, बट सब कुछ बदलवाया था.

इंस्टाग्राम पर 6 लाख 20 हजार फॉलोवर्स सिर्फ उनके फिगर के कारण थे. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि क्रिस्टिएना की मृत्यु सच में हुई है या नहीं, लेकिन फिर भी खबरों की मानें तो अनोखी बॉडी पाने की सनक ने 23 साल की इस लड़की की जान ले ली है.

पहली बार नहीं हुआ कुछ ऐसा...

ये पहली बार नहीं है कि किसी इंसान ने अपनी सनक के चलते अपने शरीर का ऐसा हाल कर लिया हो. सबडर्मल इम्प्लान्ट्स के बारे में शायद आपने सुना हो. लोग इतने सनकी होते हैं कि अपना शरीर छिपकली की तरह या दैत्य की तरह करवा लेते हैं. सबडर्मल इम्प्लांट करवाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं हैसबडर्मल इम्प्लान्ट भी एक ऐसा ट्रेंड है जो शरीर को अप्रत्याशिक तौर पर बदलने के लिए इस्तेमाल होता है.

इसके अलावा भी कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जहां एक किसी ने सुंदरता की होड़ में अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली या मौत को गले लगा लिया. पिछले साल ही ब्राजीलियन मॉडल रेकल सैंटोस की मौत 28 साल की उम्र में हो गई थी. कारण था कि वो अपने चेहरे पर फिलर्स लगवा रही थीं. एक इन्जेक्शन के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

ये ब्राजीलियन मॉडल एकदम केन डॉल की तरह ही दिखने लगा थाइसी तरह मेल बार्बी (ह्यूमन केन डॉल) कहलाए जाने वाले ब्राजील के ही मॉडल केल्सो सेंटेब्नीज की कैंसर से मौत हो गई थी. 16 साल की उम्र से ही उन्होंने अपनी बॉडी को बदलना शुरू कर दिया था. 20 साल की उम्र में अत्यधिक प्लास्टिक सर्जरी के कारण उन्हें कैंसर हो गया और उनकी मृत्यु हो गई.

ये तो सिर्फ कुछ ही किस्से हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी जीते जी बर्बाद हो गई. सुंदरता का पैमाना ही जब कोई नहीं तय कर सकता है तो फिर आखिर कैसे सुंदरता के लिए लोग इतने पागल हो सकते हैं. चाहें इंटरनेट पर चल रहे ब्यूटी ट्रेंड हों या फिर दूसरों के सामने अच्छा दिखने के लिए किए जाने वाले काम. एक हद तक तो हर चीज ठीक लगती है, लेकिन अगर यही बात सनक पर आ जाए तो यकीनन परिणाम भयावह ही होता है.

ये भी पढ़ें-

रातों को छा जाने वाली नीली दुनिया की स्‍याह हकीकत !

कौन कहता है वॉट्सएप सिर्फ मैसेजिंग के लिए है, आप इससे जमकर कमा भी सकते हैं

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲