• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ब्रह्मांड में तैरती धरती की नैय्या में छेद हो चुका है

    • श्रीधर राव
    • Updated: 22 अप्रिल, 2018 02:02 PM
  • 22 अप्रिल, 2017 03:05 PM
offline
पदार्थ, प्राण और जीव की तरह मानव को भी इस व्यवस्था में पूरक होकर जीना था. लेकिन सिर्फ मानव का प्रकृति से व्यवहार एक तरफा रहा. उसने सिर्फ लिया ही लिया है दिया कुछ भी नहीं.

धरती को समझने के लिए हमें सबसे पहले इसके अस्तित्व को समझना होगा. इसके अस्तिव की गूढ़ता को जाने बिना हम धरती का उद्धार कर ही नहीं सकते. इस धरती पर मुख्य रुप से चार चीजे हैं पहला पदार्थ- जिसमें पहाड़, मिट्टी खेत, खदान आदि जैसी चीजें आती हैं. दूसरा है प्राण- जिसमें पेड़-पौधे आते हैं. तीसरा है जीव- जिसमें पशु-पक्षी कीड़े-मकोड़े आते हैं, और चौथी चीज है ज्ञान जिसे हमने मानव की संज्ञा दी है.

सबसे पहले हम धरती पर मौजूद पदार्थ को समझते हैं. मिट्टी उपजाऊ है इसलिए हमारे खेत लहलहा रहे हैं. खदानें है इसलिए हम जरूरत का सारा सामान धरती के भीतर से निकाल पा रहे हैं. पानी, तेल से लेकर सोना और चांदी तक धरती हमको दे रही है. जरा सोचिए कि इनमें से कई चीजें जिसका हम भंडार कर रहे हैं उनका जिंदा रहने के अर्थ में कितना उपयोग है.

दूसरी चीज है प्राण जिसका मोटा मतलब है पेड़-पौधे. धरती के लिए सबसे खतरनाक चीज है कार्बनडाई आक्साइड जिसे पैड़ पौधे ग्रहण करते हैं और आक्सीजन से वातावरण को भर देते हैं, यानी लेते कम हैं और वायुमंडल, धरती को देते बहुत कुछ हैं.

तीसरी चीज है जीव-जंतु जितनी जरूरत होती है उतना आहार लेते हैं, मौसम और प्रकृति के अनुकूल मैथुन करते हैं और जरा चिंतन करें तो देखेंगे कि पशु अपने मल से इस धरती पर पेड़-पौधे को पोषण प्रदान करने का सबसे बढ़िया तरीका रहे हैं, वहीं वनों के विस्तार में पक्षियों के मल की उपयोगिता स्वयं में प्रमाणित है.

अब अगर तीनों का बारीकी से अध्ययन करें तो पायेंगे कि पदार्थ, प्राण और जीव एक दूसरे के पूरक हैं, जितना एक-दूसरे से लेते हैं उससे ज्यादा एक दूसरे को देने का भाव इन तीनों में स्वस्फूर्त है. जबकि अस्तित्व ने इनको सोचने- समझने और जानने की शक्ति से वंचित कर रखा है.

और अब इस अस्तित्व में मानव को पहचानते हैं. मानव जिसे जिंदा रहने...

धरती को समझने के लिए हमें सबसे पहले इसके अस्तित्व को समझना होगा. इसके अस्तिव की गूढ़ता को जाने बिना हम धरती का उद्धार कर ही नहीं सकते. इस धरती पर मुख्य रुप से चार चीजे हैं पहला पदार्थ- जिसमें पहाड़, मिट्टी खेत, खदान आदि जैसी चीजें आती हैं. दूसरा है प्राण- जिसमें पेड़-पौधे आते हैं. तीसरा है जीव- जिसमें पशु-पक्षी कीड़े-मकोड़े आते हैं, और चौथी चीज है ज्ञान जिसे हमने मानव की संज्ञा दी है.

सबसे पहले हम धरती पर मौजूद पदार्थ को समझते हैं. मिट्टी उपजाऊ है इसलिए हमारे खेत लहलहा रहे हैं. खदानें है इसलिए हम जरूरत का सारा सामान धरती के भीतर से निकाल पा रहे हैं. पानी, तेल से लेकर सोना और चांदी तक धरती हमको दे रही है. जरा सोचिए कि इनमें से कई चीजें जिसका हम भंडार कर रहे हैं उनका जिंदा रहने के अर्थ में कितना उपयोग है.

दूसरी चीज है प्राण जिसका मोटा मतलब है पेड़-पौधे. धरती के लिए सबसे खतरनाक चीज है कार्बनडाई आक्साइड जिसे पैड़ पौधे ग्रहण करते हैं और आक्सीजन से वातावरण को भर देते हैं, यानी लेते कम हैं और वायुमंडल, धरती को देते बहुत कुछ हैं.

तीसरी चीज है जीव-जंतु जितनी जरूरत होती है उतना आहार लेते हैं, मौसम और प्रकृति के अनुकूल मैथुन करते हैं और जरा चिंतन करें तो देखेंगे कि पशु अपने मल से इस धरती पर पेड़-पौधे को पोषण प्रदान करने का सबसे बढ़िया तरीका रहे हैं, वहीं वनों के विस्तार में पक्षियों के मल की उपयोगिता स्वयं में प्रमाणित है.

अब अगर तीनों का बारीकी से अध्ययन करें तो पायेंगे कि पदार्थ, प्राण और जीव एक दूसरे के पूरक हैं, जितना एक-दूसरे से लेते हैं उससे ज्यादा एक दूसरे को देने का भाव इन तीनों में स्वस्फूर्त है. जबकि अस्तित्व ने इनको सोचने- समझने और जानने की शक्ति से वंचित कर रखा है.

और अब इस अस्तित्व में मानव को पहचानते हैं. मानव जिसे जिंदा रहने के अर्थ में प्रतिदिन थोड़ा सा भोजन चाहिए. वो सभ्यता का दावा करता है इसलिए तन ढंकने के लिए कपड़ा चाहिए और खुद को अनुशासित कहता है इसलिए उसे सिर पर छत चाहिए. उसकी ये जरूरतें इस विशाल अस्तित्व में कुछ भी नहीं हैं, बहुत थोड़ी हैं.

आप कल्पना कीजिए कि जीव-जंतु, पेड़-पौधे, जिनके पास सोचने की समझने की शक्ति नहीं वो कभी भूख से, दरिद्रता से नहीं मरे तो फिर मानव कैसे मर सकता है! लेकिन मानव ने अपने सुविधा के लिए जंगल के जंगल साफ कर दिये. मानव की कृत्रिम भूख के चलते नदियों का वजूद खत्म होने की कगार पर है. कई नदियां तो जीते जी मर गईं. मानव ने अपने शरीर को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए वायुमंडल को जहरीला बना दिया. मानव के चलते जीव-जंतुओं की कई प्रजातियां, वनस्पतियों की असंख्य प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं.

तो ये समझ आता है कि पदार्थ, प्राण और जीव की तरह मानव को भी इस व्यवस्था में पूरक होकर जीना था. लेकिन सिर्फ मानव का प्रकृति से व्यवहार एक तरफा रहा. उसने सिर्फ लिया ही लिया है दिया कुछ भी नहीं.

कल्पना की असीम शक्ति से भरा मानव दरिद्रता के दुर्गण में इस कदर लिप्त है कि उसके सोचने, समझने की शक्ति ही खत्म हो गई है. यहां दरिद्रता से तात्पर्य ये हैं कि जितना भी आपके पास है आप उससे संतुष्ट नहीं हो. सुविधा का संग्रह करने में मनुष्य ने अपने ज्ञान का और कल्पना शक्ति का दुरूपयोग किया और सिर्फ जिंदा शरीर बन कर रह गया. इस चक्कर में जीवन उससे कोसों पीछे छूट गया. लोभ में ग्रस्त मानव जीवन-जीने की कला ही नहीं सीख पाया. जितना साधन-सम्पन्न मनुष्य वो अस्तित्व का उतना बड़ा अपराधी.

तो इतना जान लीजिए कि मानव जब तक खुद को जानने की शिक्षा से अछूता रहेगा वो इसी तरह धरती को विनाश की तरफ लेकर जाता रहेगा और एक दिन खुद इस विनाश में अपने खूबसूरत अस्तित्व को खो देगा.

आपको पता है इस विशाल ब्रह्मांड में तैरती धरती की नैय्या में ओजोन नामक छेद हो चुका है, वायुमंडल में जहर तेजी से घुस रहा है अभी भी आप नहीं चेते तो आप अपने बच्चों के कातिल कहलाओगे.

ये भी पढ़ें-

अब कंक्रीट के जंगलों में भटक रहे हैं जंगली जानवर

‘अर्थ डे’ पर नदी की बात, क्योंकि नदी बचेगी तभी धरती बचेगी

पर्यावरण प्रदूषण: विकसित और विकासशील नजरिया

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲