• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

तेज हवाओं में प्रिंसेस की ड्रेस के साथ उनका सलीका भी उड़ा!

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 12 अप्रिल, 2016 05:56 PM
  • 12 अप्रिल, 2016 05:56 PM
offline
आजकल दिल्ली में हवाएं जोर शोर से चल रही हैं. इन तेज हवाओं में खुद को संभालना ही भारी है तो छाता, टोपी, पल्लू, दुप्ट्टा वगैरह भला कैसे संभलेंगे. अब चाहे इंसान साधारण हो या फिर शाही, हवाएं किसी में फर्क नहीं करतीं. बस हो गया केट मिडलटन के साथ वार्डरोब मालफंक्शन

बहुएं अगर संस्कारी हों तभी सासों को भाती हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वो कहां की हैं. बहू के पहनावे को लेकर सासों का हमेशा से खास आग्रह रहा है. इंग्लैंड की महारानी को अपनी बहू केट का पहनावा हमेशा से खटकता रहा. केट की स्कर्ट की लंबाई को लेकर महारानी हमेशा से नाराज थीं और इस पर अगर कोई 'ऊप्स मोमेंट' हो गया तो बस खानदान की इज्जत से जोड़ दिया जाता.

सब हवाओं का किया धरा

ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. रॉयल कपल दिल्ली के इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. इस मौके पर हवा इतनी तेज चल रही थी कि केट की खूबसूरत स्कर्ट हवा में उड़ी जा रही थी. तेज हवा की वजह से केट न अपने बाल संभाल पा रहीं थीं और न अपनी ड्रेस.

 केट ने अपनी स्कर्ट को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं

तो ऐसे में जो हमेशा होता है, फोटो जर्नलिस्ट्स बिना एक पल गंवाए एकदम एक्टिव हो गए और केट की उड़ती ड्रेस की धड़ाधड़ तस्वीरें खींचने लगे. नतीजा ये हुआ कि उनकी ये तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो गईं. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी मीडिया की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. लोग इस वाकए को 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' का नाम दे रहे हैं. 

आलोचनाओं की भी चल पड़ी हवा

केट के लिए पल बहुत ऑकवर्ड था, उन्होंने बार-बार अपनी स्कर्ट संभाली, लेकिन वो नाकाम रहीं. कहा जा रहा है कि केट मिडलटन की इस ड्रेस की कीमत 1700 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब...

बहुएं अगर संस्कारी हों तभी सासों को भाती हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वो कहां की हैं. बहू के पहनावे को लेकर सासों का हमेशा से खास आग्रह रहा है. इंग्लैंड की महारानी को अपनी बहू केट का पहनावा हमेशा से खटकता रहा. केट की स्कर्ट की लंबाई को लेकर महारानी हमेशा से नाराज थीं और इस पर अगर कोई 'ऊप्स मोमेंट' हो गया तो बस खानदान की इज्जत से जोड़ दिया जाता.

सब हवाओं का किया धरा

ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. रॉयल कपल दिल्ली के इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. इस मौके पर हवा इतनी तेज चल रही थी कि केट की खूबसूरत स्कर्ट हवा में उड़ी जा रही थी. तेज हवा की वजह से केट न अपने बाल संभाल पा रहीं थीं और न अपनी ड्रेस.

 केट ने अपनी स्कर्ट को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं

तो ऐसे में जो हमेशा होता है, फोटो जर्नलिस्ट्स बिना एक पल गंवाए एकदम एक्टिव हो गए और केट की उड़ती ड्रेस की धड़ाधड़ तस्वीरें खींचने लगे. नतीजा ये हुआ कि उनकी ये तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो गईं. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी मीडिया की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. लोग इस वाकए को 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' का नाम दे रहे हैं. 

आलोचनाओं की भी चल पड़ी हवा

केट के लिए पल बहुत ऑकवर्ड था, उन्होंने बार-बार अपनी स्कर्ट संभाली, लेकिन वो नाकाम रहीं. कहा जा रहा है कि केट मिडलटन की इस ड्रेस की कीमत 1700 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 1.60 लाख रुपए है. केट की उड़ती स्कर्ट को लेकर आलोचनाओं की हवा भी काफी तेज चलने लगी. लोगों का कहना है कि केट को शाही परिवार में 5 साल बीत चुके हैं, फिर भी अभी तक उन्हें सलीके से कपड़े पहनना नहीं आया, जैसा की शाही परिवार में होना चाहिए.

 भारत में भी अखबारों में छाई रहीं केट की तस्वीरें

 विदेशी मीडिया में भी केट की हुई कड़ी आलोचना

ये भी पढ़ें- कोहिनूर ही क्यों, इन्हें भी भारत वापस लाया जाए

हवाओं से केट का बैर काफी पुराना है

शाही परिवार से होने के बावजूद भी केट फैशन वर्ल्ड में रह चुकी हैं. वो अपनी ड्रेसेज को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट रहती हैं, लेकिन अक्सर हवाएं उनका साथ नहीं देतीं. दोष आता है उनकी स्कर्ट पर और लोग 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' का नाम देते हैं. और तो और सासू मां भी नाराज रहती हैं.

 इससे पहले भी कई बार केट की स्कर्ट उड़ी है
 2011 में भी एक एयरपेर्ट पर केट की स्कर्ट संभल नहीं पाई थी
 2013 में न्यूजीलैंड में प्लेन से उतरते वक्त भी केट की स्कर्ट उड़ने लगी थी

ये भी पढ़ें- एक 'शाही' फिल्म जो बनने से पहले विवादों में

एक नजर असली 'मर्लिन मोमेंट' पर-

मर्लिन मुनरो हॉलीवुड अदाकारा थीं. 1950 के दशक में उन्हें सेक्स सिंबल कहा जाता था. उन्हें गुजरे हुए भले ही 50 साल हो गए हों, पर उनकी यादें उनके प्रशंसकों की जेहन में आज भी जीवंत हैं. अपने सुनहरे बाल, लाल होंठ, चेहरे की मादकता और सुंदर परिधानों की वजह से मर्लिन को अदाओं की मलिका कहा जाता है.

 मर्लिन मुनरो की यादगार तस्वीर

1954 में बनी फिल्म 'द सेवन इयर इच' के पोस्टर के लिए मर्लिन की एक शानदार तस्वीर खींचनी थी. तब उनके मित्र फोटोग्राफर सैम शॉ ने उनकी 'उड़ती हुई स्कर्ट' की तस्वीर खींचीं जो यादगार बन गईं. वो बात और है कि इन तस्वीरों के लिए स्कर्ट को जानबूझकर उड़ाया गया था. अब जब भी किसी की स्कर्ट उड़ती है तो उसे 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' कहा जाता है.

हालांकि ड्रेसिंग का खास ध्यान रखती हैं केट-

केट रॉयल हैं और जहां भी जाती हैं वो वेन्यू का खास ख्याल रखती हैं और उसी के अनुरूप ही ड्रेस पहनती हैं.

 ईवेंट को ध्यान में रखकर ही ड्रेस चुनती हैं केट

भले ही हर इंसान को अपनी पसंद से कपड़े पहनने का अधिकार होता है. और केट आप ईवेंट के हिसाब से ही कपड़े पहनती हैं लेकिन अगर आप शाही परिवार से हैं तो खानदान की तहजीब और सासू मां की पसंद का भी ध्यान रखना होगा. आखिर खानदान इज्जत का सवाल है केट.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲