• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

अंकिता को मारकर दुमका का शाहरुख़ 'सिर तन से जुदा' गैंग का पोस्टर बॉय बन गया!

    • अनु रॉय
    • Updated: 29 अगस्त, 2022 03:01 PM
  • 29 अगस्त, 2022 03:01 PM
offline
झारखंड के दुमका में शाहरुख़ ने एक काफ़िर लड़की को मौत के घाट उतार दिया है. अब वो सिर तन से जुदा गैंग के लिए पोस्टर बॉय बन जाएगा. मज़हबी कट्टरता में पले बढ़े लड़के आख़िर प्यार करना तो नहीं सीखेंगे न. ख़ैर. वैसे अंकिता की मौत के बाद कितनी तख़्ती, कितने लेख, कितने ट्वीट दिखे, ज़रा गौर कीजिएगा. फिर से कह रही हूं, हिंदुस्तान में हिंदू होना गुनाह है.

क्या 'शाहरुख़' नाम है इसलिए फ़ेस्बुक पर चुप्पी छाई है डिजायनर फ़ेमिनिस्ट, निम्नकोटी के बुद्धिजीवियों में? क्या शाहरुख़ की जगह अगर संतोष रहता तो दुःख या ग़ुस्सा आता? पता नहीं आप में से कितने लोगों ने ये ख़बर पढ़ी होगी. झारखंड में 17 साल की अंकिता को एकतरफ़ा प्यार के मामले में शाहरुख़ ने मौत के घाट उतार दिया. अंकिता अपने कमरे में सो रही थी, तब खिड़की से पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी उस हैवान ने. 23 अगस्त को जलायी अंकिता ने कल दम तोड़ दिया.

अंकिता ने मरने से पहले पुलिस को शाहरुख़ के बारे में सब बताया. कैसे वो ट्यूशन जाते वक़्त उसका पीछा करता था. कहीं से उसका फ़ोन नम्बर हासिल करके उसे फ़ोन पर प्यार करने के लिए मजबूर करता रहा. अंकिता ने पहले इन चीज़ों को सिरियसली नहीं लिया. जिस दिन उसे आभास हुआ कि वो उसे नुक़सान पहुंचाएगा] उसने रात को अपने पापा से बात की. पापा ने यक़ीन दिलाया था कि सुबह वो शाहरुख़ से बात करके उसे समझाएंगे. लेकिन, इसके पहले ही उसने सुबह 5 बजे जला दिया अंकिता को.

दुमका में अंकिता की हत्या कर शाहरुख़ ने घिनौनेपन की पराकाष्ठा को अंजाम दिया है

मैं समझने की कोशिश कर रही हूं  कि अगर अंकिता की जगह आरिफ़ा होती तब भी यही खामोशी होती? क्या तब देश में बेटियां ख़तरे में नहीं होतीं? क्या लोग हिंदू होने पर शर्मिंदा नहीं हो रहे होते? कितना दोगलापन है, छी! ऊपर से एक और ख़ास चीज़ जिसे मेंशन करना ज़रूरी है. अंकिता के हत्यारे शाहरुख़ को जब पुलिस गिरफ़्तार करती है तो सो हंस रहा होता है. उसके चेहरे पर पछतावा या अफ़सोस जैसी कोई भाव नहीं दिख रहा था.

शायद उसे लग रहा होगा कि उसने एक काफ़िर लड़की को मौत के घाट उतार दिया है. अब वो सिर तन से जुदा गैंग के लिए पोस्टरबॉय बन जाएगा. मज़हबी कट्टरता में पले बढ़े लड़के आख़िर प्यार करना...

क्या 'शाहरुख़' नाम है इसलिए फ़ेस्बुक पर चुप्पी छाई है डिजायनर फ़ेमिनिस्ट, निम्नकोटी के बुद्धिजीवियों में? क्या शाहरुख़ की जगह अगर संतोष रहता तो दुःख या ग़ुस्सा आता? पता नहीं आप में से कितने लोगों ने ये ख़बर पढ़ी होगी. झारखंड में 17 साल की अंकिता को एकतरफ़ा प्यार के मामले में शाहरुख़ ने मौत के घाट उतार दिया. अंकिता अपने कमरे में सो रही थी, तब खिड़की से पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी उस हैवान ने. 23 अगस्त को जलायी अंकिता ने कल दम तोड़ दिया.

अंकिता ने मरने से पहले पुलिस को शाहरुख़ के बारे में सब बताया. कैसे वो ट्यूशन जाते वक़्त उसका पीछा करता था. कहीं से उसका फ़ोन नम्बर हासिल करके उसे फ़ोन पर प्यार करने के लिए मजबूर करता रहा. अंकिता ने पहले इन चीज़ों को सिरियसली नहीं लिया. जिस दिन उसे आभास हुआ कि वो उसे नुक़सान पहुंचाएगा] उसने रात को अपने पापा से बात की. पापा ने यक़ीन दिलाया था कि सुबह वो शाहरुख़ से बात करके उसे समझाएंगे. लेकिन, इसके पहले ही उसने सुबह 5 बजे जला दिया अंकिता को.

दुमका में अंकिता की हत्या कर शाहरुख़ ने घिनौनेपन की पराकाष्ठा को अंजाम दिया है

मैं समझने की कोशिश कर रही हूं  कि अगर अंकिता की जगह आरिफ़ा होती तब भी यही खामोशी होती? क्या तब देश में बेटियां ख़तरे में नहीं होतीं? क्या लोग हिंदू होने पर शर्मिंदा नहीं हो रहे होते? कितना दोगलापन है, छी! ऊपर से एक और ख़ास चीज़ जिसे मेंशन करना ज़रूरी है. अंकिता के हत्यारे शाहरुख़ को जब पुलिस गिरफ़्तार करती है तो सो हंस रहा होता है. उसके चेहरे पर पछतावा या अफ़सोस जैसी कोई भाव नहीं दिख रहा था.

शायद उसे लग रहा होगा कि उसने एक काफ़िर लड़की को मौत के घाट उतार दिया है. अब वो सिर तन से जुदा गैंग के लिए पोस्टरबॉय बन जाएगा. मज़हबी कट्टरता में पले बढ़े लड़के आख़िर प्यार करना तो नहीं सीखेंगे न. ख़ैर. वैसे अंकिता की मौत के बाद कितनी तख़्ती, कितने लेख, कितने ट्वीट आपलोगों को दिखें ज़रा गौर कीजिएगा. फिर से कह रही हूं हिंदुस्तान में हिंदू होना गुनाह है.

आप मर जाएंगे और आपके लिए कोई आवाज़ उठाने वाला नहीं होगा. क्या मोदी जी और क्या भाजपा सबको अभी गुजरात चुनाव दिख रहा होगा तो जो ही दो-चार वोट मिल जाए उस तरफ़ से इसलिए शाहरुख़ के ख़िलाफ़ कोई ट्वीट या संदेश नहीं आएगा. चलिए बढ़िया है. देश का हिंदू सब देख रहा है. जाते जाते एक और बात बता दूं , झांसी में एक हिंदू लड़की ने मोहम्मद दानिश खान के प्यार और निकाह के प्रपोज़ल को मना कर दिया है तो उस पर दानिश साहेब ने ब्लेड से हमला किया, लड़की अभी अस्पताल में है. चलिए किसी और अंकिता की मौत की तैयारी चल रही है. बढ़िया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲