• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

अब तो समय आ गया है कि सब एकजुट हो जाएं

    • कुणाल वर्मा
    • Updated: 30 सितम्बर, 2016 02:06 PM
  • 30 सितम्बर, 2016 02:06 PM
offline
मोदी की खामी निकालने में समय जाया करने वालों कम से कम आज के वक्त तो एकजुट होकर अपनी सरकार के साथ खड़े रहो.

प्रधानमंत्री ने उरी हमले के चंद दिनों बाद केरल में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने जो हुंकार भरी थी उस पर भी मोदी भक्तों को कोसने वालों ने सवालिया निशान लगा दिया था. 56 इंच की दुहाई देकर ताना मारने वालों के लिए भारतीय जांबाजों का सैन्य पराक्रम इस बात का प्रमाण है कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारने में हमारी भारतीय सेना कभी पीछे नहीं हटेगी. सियाचिन की घाटियों में दीपावली मनाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री ने केरल को अपनी बात रखने के लिए क्यों चुना, इस पर मोदी भक्तों के दुश्मनों ने टिप्पणी की. टिप्पणी कोई भी कर सकता है, वह स्वतंत्र है.

ले लिया 18 शहीदों के बलिदान का बदला

पर ऐसे वक्त पर जब पूरा देश एक होने की बात दोहरा रहा हो, जब जनभावनाएं एकजुट होने का आह्वान कर रही हों, हर एक भारतीय उरी के उन 18 शहीदों के बलिदान को याद करके अपनी भुजाएं फड़फड़ा रहा हो, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को संबल और हौसला देने की बजाए कुछ तथाकथित बड़े पत्रकार और तथाकथित आलोचक अपनी राग भैरवी गाने में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक की अगली कड़ी में हाफिज सईद?

प्रधानमंत्री मोदी ने उरी हमले के बाद अपने पहले सार्वजनिक मंच से पाकिस्तान को जो संदेश दिया था वह अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी यूएन में दहाड़ते हुए पाकिस्तान को उसकी करनी का फल...

प्रधानमंत्री ने उरी हमले के चंद दिनों बाद केरल में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने जो हुंकार भरी थी उस पर भी मोदी भक्तों को कोसने वालों ने सवालिया निशान लगा दिया था. 56 इंच की दुहाई देकर ताना मारने वालों के लिए भारतीय जांबाजों का सैन्य पराक्रम इस बात का प्रमाण है कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारने में हमारी भारतीय सेना कभी पीछे नहीं हटेगी. सियाचिन की घाटियों में दीपावली मनाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री ने केरल को अपनी बात रखने के लिए क्यों चुना, इस पर मोदी भक्तों के दुश्मनों ने टिप्पणी की. टिप्पणी कोई भी कर सकता है, वह स्वतंत्र है.

ले लिया 18 शहीदों के बलिदान का बदला

पर ऐसे वक्त पर जब पूरा देश एक होने की बात दोहरा रहा हो, जब जनभावनाएं एकजुट होने का आह्वान कर रही हों, हर एक भारतीय उरी के उन 18 शहीदों के बलिदान को याद करके अपनी भुजाएं फड़फड़ा रहा हो, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को संबल और हौसला देने की बजाए कुछ तथाकथित बड़े पत्रकार और तथाकथित आलोचक अपनी राग भैरवी गाने में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक की अगली कड़ी में हाफिज सईद?

प्रधानमंत्री मोदी ने उरी हमले के बाद अपने पहले सार्वजनिक मंच से पाकिस्तान को जो संदेश दिया था वह अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी यूएन में दहाड़ते हुए पाकिस्तान को उसकी करनी का फल भुगतने को तैयार रहने को कहा था. भरतीय सेना ने जो हुंकार भरी थी उसके भी अपने मायने थे. भारतीय सेना की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया था कि 18 शहीदों के बलिदान का बदला तो जरूर लिया जाएगा, लेकिन समय और दिन वह खुद तय करेंगे. इतने के बावजूद भी ताना मारने वालों की जमात खुद को 'सो कॉल्ड' बुद्धिजीवी कहलाने में बिजी थी.

 मोदी सरकार ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर यह संदेश दिया कि हमें एकजुट होना होगा

आज जब भारतीय सेना सीना ठोकर कह रही है कि पाकिस्तान में घुसकर हमने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. ऐसे में हर एक भारतीय को भारतीय सेना के जांबाजों पर गर्व महसूस हो रहा है. वह इतना गौरव महसूस कर रहा है कि हर तरफ भारतीय सेना की जय जयकार हो रही है. सबकुछ अच्छा-अच्छा हो रहा है, लेकिन इसके बाद क्या?

इसके बाद क्या..यह एक ऐसा प्रश्न है जिस पर हम सभी को सोचना है. रक्षा विशेषज्ञ कह रहे हैं अभी टेंशन और बढ़ेगी. ऐसे में सबसे अहम है हमारी एकजुटता. मोदी सरकार ने देर शाम ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि हमें एकजुट होना होगा. ऐसे में मीडिया के अलावा आम लोगों को भी एकजुट रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के परमाणु बमों का माकूल जवाब है भारत के पास...

किसी सरकार की आलोचना जायज है. इससे उसे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. पर एक समय ऐसा होता है जब हमें सभी दुर्भावनाओं से ऊपर उठना होता है. सभी आलोचनाओं को पीछे छोड़ना होता है. यह वही समय है. हमें यह स्वीकारने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए कि मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं. अगर वह करारा जवाब देने की बात कह रहे हैं तो स्वीकार करना चाहिए. यह नहीं कि उन्हें अपना 56 इंच का सीना दिखाने की चुनौती देनी चाहिए.

मोदी भक्त..मोदी भक्त कहकर राष्ट्रप्रेम को भी कटघरे में खड़ा करने वालों से भी हमें सावधान रहने की जरूरत है. तो हे मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर न स्वीकार करने वालों, हे भक्तों को गाली देने वालों, अब भी समय है एकजुटता दिखाओ. पड़ोसी आंखे तरेरे बैठा है. अब भी एकजुट नहीं रहोगे तो आने वाली पीढ़ी तुमसे यही सवाल करेगी. मोदी की खामी निकालने में समय जाया करने वालों कम से कम आज के वक्त तो एकजुट होकर अपनी सरकार के साथ खड़े रहो.

अंत में उन जांबाजों के नाम यह चंद पंक्तियां जिन्होंने भारत मां पर बुरी नजर रखने वालों को उनके घर में घुसकर मारा..

भारत माता तेरी रक्षक रहेंगे हम

दीवारें बनेंगे हम मां

तलवारें हम बनेंगे मां

छू ले तुझको है किसमें दम

भारत माता तेरी कसम

वंदे मातरम, वंदे मातरम

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲