• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

गायों को बचा लिया पर अब वो किसानों को मार रहे हैं!

    • गिरिजेश वशिष्ठ
    • Updated: 26 मार्च, 2018 01:43 PM
  • 26 मार्च, 2018 01:42 PM
offline
किसान कहते हैं कि योगी सरकार की सख्ती और गौरक्षकों को खुली छूट के कारण कसाइयों ने ये काम बंद कर दिया है. किसान जानवरों को मारकर भी नहीं भगा सकते क्योंकि पता नहीं कब कौन उनकी ही जान ले ले.

आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि एक राजनीतिक आंदोलन कितना खतरनाक रूप ले सकता है. गायों को लेकर हुए उग्र हिंदू आंदोलन ने देश के लिए अन्न संकट के हालात खड़े कर दिए हैं. गायों के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी संरक्षण से समस्या और जटिल हो गई है. अब तक कर्ज से किसानों की मौत हो रही थी, अब जानवरों की तबाही से किसान बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गए हैं.

हालात ये हैं कि आतंक के बावजूद किसान गायों को मारने पीटने से डर रहे हैं. नतीजा ये है कि धीरे धीरे आवारा जानवरों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. उत्तर प्रदेश में हालात और भी भयानक हैं. जो जानवर अब दूध नहीं देते या जो नर बधिया नहीं किए गए उन्हें किसान दागकर छोड़ देते हैं. जब खुद खाने को नहीं तो गायों को कैसे खिलाएं.

ये जानवर धीरे धीरे अपना झुंड बनाकर घूमने लगे हैं. किसी भी खेत में घुस जाते हैं और देखते ही देखते फसल चट कर देते हैं. पहले ये समस्या सिर्फ बुंदेलखंड में थी लेकिन अब पूरे यूपी और आसपास के राज्यों में पहुंच गई है.

गौरक्षा दल ने गायों को बचा तो लिया पर किसानों का क्या?

विज्ञान के जानकार कहते हैं कि इस अजीब सी परिस्थिति के कारण पूरा पारिस्थिक तंत्र गड़बड़ा गया है. जानवर लगातार फसलें नष्ट कर रहे हैं. किसान इससे तबाही की ओर हैं. गांवों में मीडिया नेटवर्क न होने के कारण उतनी खबरें नहीं आ पातीं लेकिन कई किसानों की मौत की खबर इसके बावजूद आ चुकी है.

एक मामला ये है-

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल आवारा जानवरों के चर लेने से लगे सदमे में एक किसान की मौत हो गई. उप जिलाधिकारी ने बाकायदा रिकॉर्ड पर यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी नरैनी डॉ. सीएल सोनकर ने बताया, पनगरा गांव का किसान छकना प्रजापति...

आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि एक राजनीतिक आंदोलन कितना खतरनाक रूप ले सकता है. गायों को लेकर हुए उग्र हिंदू आंदोलन ने देश के लिए अन्न संकट के हालात खड़े कर दिए हैं. गायों के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी संरक्षण से समस्या और जटिल हो गई है. अब तक कर्ज से किसानों की मौत हो रही थी, अब जानवरों की तबाही से किसान बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गए हैं.

हालात ये हैं कि आतंक के बावजूद किसान गायों को मारने पीटने से डर रहे हैं. नतीजा ये है कि धीरे धीरे आवारा जानवरों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. उत्तर प्रदेश में हालात और भी भयानक हैं. जो जानवर अब दूध नहीं देते या जो नर बधिया नहीं किए गए उन्हें किसान दागकर छोड़ देते हैं. जब खुद खाने को नहीं तो गायों को कैसे खिलाएं.

ये जानवर धीरे धीरे अपना झुंड बनाकर घूमने लगे हैं. किसी भी खेत में घुस जाते हैं और देखते ही देखते फसल चट कर देते हैं. पहले ये समस्या सिर्फ बुंदेलखंड में थी लेकिन अब पूरे यूपी और आसपास के राज्यों में पहुंच गई है.

गौरक्षा दल ने गायों को बचा तो लिया पर किसानों का क्या?

विज्ञान के जानकार कहते हैं कि इस अजीब सी परिस्थिति के कारण पूरा पारिस्थिक तंत्र गड़बड़ा गया है. जानवर लगातार फसलें नष्ट कर रहे हैं. किसान इससे तबाही की ओर हैं. गांवों में मीडिया नेटवर्क न होने के कारण उतनी खबरें नहीं आ पातीं लेकिन कई किसानों की मौत की खबर इसके बावजूद आ चुकी है.

एक मामला ये है-

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल आवारा जानवरों के चर लेने से लगे सदमे में एक किसान की मौत हो गई. उप जिलाधिकारी ने बाकायदा रिकॉर्ड पर यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी नरैनी डॉ. सीएल सोनकर ने बताया, पनगरा गांव का किसान छकना प्रजापति (60) ने अपने दो बीघे खेत में गेहूं की फसल बोई थी और हर रात खेत में बसनेर कर उसकी रखवाली करता था. शनिवार-रविवार की रात उसके खेत पहुंचने से पहले आवारा जानवरों का झुंड गेहूं की फसल चर गया, जिससे उसे खेत में ही सदमा लग गया.

दूसरा मामला उन्नाव का-

बेथर गांव के ग्राम प्रधान ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी की अगुवाई में डीएम शीतल वर्मा और एसपी जे रवीन्दर से बेथर गांव के ग्रामीण मिलने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने कहा कि वह सभी पिछले काफी समय से आवारा जानवरों के आतंक से परेशान हैं. वो खेतों में मेहनत करके फसल तैयार करते हैं और आवारा पशु रातों रात उनकी फसल को चट कर जाते हैं.

तीसरी खबर वैर से-

गांव मोरदा में आवारा जानवर के हमले से एक किसान घायल हो गया. गांव के ही जयसिंह, पुत्र कुंजी लाल जाट ने बताया कि गत रात्रि वह अपने खेतों में फसल की रखवाली कर रहा था. उसी दौरान आवारा जानवरों का एक झुंड आया. अपनी फसल की रखवाली कर रहे किसान को जानवरों ने ही उस पर हमला कर दिया. और उसे नीचे पटक लिया.  आवारा जानवरों की समस्या , ये तस्वीर बुंदेलखंड से है, वहां सूखे के दौरान ये हाल था.

चौथी खबर-

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी किसानों ने लगभग 250 आवारा जानवरों को गांव के एक प्राइमरी स्कूल में बांध दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ये किसान आवारा जानवरों की वजह से परेशान थे.

एक स्थानीय किसान ने अखबार को बताया कि जब से बूचड़खाने बंद हुए हैं, तब से आवारा जानवरों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि गाय को बचाने के लिए यह अच्छा कदम है, लेकिन इनके लिए कोई व्यवस्था होनी चाहिए.

योगी सरकार को इस समस्या का समाधान निकालना होगा

पांचवीं खबर-

किसानों की समस्या गंभीर है. हाल ही में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने ऐलान किया कि आवारा गोवंश (सांड, गाय, नीलगाय) को सरकार की तहसील में बांध देंगे. इसके लिए उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह कस्बों और गांवों में आवारा घूम रहे इन पशुओं को पकड़कर तहसील लेकर पहुंचें.

ज्यादातर मामलों में फसलों की तबाही के पीछे आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या जिम्मेदार है. किसान कहते हैं कि योगी सरकार की सख्ती और गौरक्षकों को खुली छूट के कारण कसाइयों ने ये काम बंद कर दिया है. किसान जानवरों को मारकर भी नहीं भगा सकते क्योंकि पता नहीं कब कौन उनकी ही जान ले ले. जो लोग इससे जुड़े हुए कारोबार करते थे और चमड़े के कारोबारी थे उन्होंने भी कारोबार बदल लिया है. हालात ये हैं कि मरे जानवर उठाने के लिए भी कोई नहीं मिल रहा है.

पारिस्थितिक विषयों के जानकार प्रद्युम्न सिंह कहते हैं कि अभी सरकार की नीतियां बदलनी होंगी. वरना दस साल में यूपी में खेती करना असंभव हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जब एक गाय ने मेरी फीकी दिवाली में खुशियां भर दी...

...और साबित हुआ कि चारा घोटाला तो हुआ ही नहीं था!

हिंदू धर्म में अब रिफॉर्म की जरूरत है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲