• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ब्रेकअप से उबरने के 5 उपाय

    • आईचौक
    • Updated: 25 जनवरी, 2017 09:02 PM
  • 25 जनवरी, 2017 09:02 PM
offline
अगर आपका भी दिल टूटा है और आप भी परेशान हैं तो यहां पढ़ें वो पांच तरीके जिनसे दिल टूटने के गम को और उसके बाद की परेशानियों से उबरने में मदद मिलेगी.

प्यार और तकरार दो ऐसी चीजें हैं जो हर किसी के ज़िंदगी का हिस्सा हैं. हर इंसान कभी न कभी प्यार करता है और जाहिर है अगर प्यार करेगा तो दिल के टूटने का रिस्क भी साथ में पैकेज्ड होगा. दिल टूटा नहीं कि सारी दुनिया दुश्मन नजर आने लगती है, सब कुछ जलाकर खाक कर देने का मन करता है. या और कुछ नहीं तो डिप्रेशन के शिकार ही हो जाते हैं.

अगर आपका भी दिल टूटा है और आप भी परेशान हैं तो यहां पढ़ें वो पांच तरीके जिनसे दिल टूटने के गम को और उसके बाद की परेशानियों से उबरने में मदद मिलेगी.

1- कैन्डी क्रश, टेम्पल रन जैसे गेम खेलना शुरु कर दें

आज हर किसी के पास स्मार्टफोन होते ही हैं. फोन में गेम्स और गाने दो चीजें हैं जिनके बगैर आज फोन अधूरा है. तो ब्रेकअप ब्लूज से निकलने के लिए कैन्डी क्रश, टेम्पल रन, एंग्री बर्ड जैसे गेम खेलना शुरु कर दें. ये गेम्स एडिक्टिव होते हैं. एक बार आपको इनमें मजा आने लगा तो फिर दुनिया भूलने में देर नहीं लगती.

2- कॉमेडी शो देखें

मूड को फ्रेश और हल्का करने के लिए कॉमेडी से अच्छी कोई चीज नहीं हो सकती. हंसना हर परेशानी का इलाज है. और हंसने के लिए अगर मौके तलाशने हैं तो कॉमेडी शो है ना. आज ऑनलाइन कई तरह के कॉमेडी शो, सीरियल या फिल्में आसानी से मिल जाते हैं. चाहें तो आप AIB देखें या कॉमेडी नाइट विद कपिल या फिर जिम जेफरी. जेफ डनहैम, फ्रैंकी बॉयल, इनके शो या फिल्में भी देख सकते हैं.

जो भी आप देख रहे हैं उसमें लॉजिक ना तलाशें. अगर ये आपका ध्यान अपने ब्रेकअप के दर्द से हटा रही हैं तो ये जरुरी है.

ये भी...

प्यार और तकरार दो ऐसी चीजें हैं जो हर किसी के ज़िंदगी का हिस्सा हैं. हर इंसान कभी न कभी प्यार करता है और जाहिर है अगर प्यार करेगा तो दिल के टूटने का रिस्क भी साथ में पैकेज्ड होगा. दिल टूटा नहीं कि सारी दुनिया दुश्मन नजर आने लगती है, सब कुछ जलाकर खाक कर देने का मन करता है. या और कुछ नहीं तो डिप्रेशन के शिकार ही हो जाते हैं.

अगर आपका भी दिल टूटा है और आप भी परेशान हैं तो यहां पढ़ें वो पांच तरीके जिनसे दिल टूटने के गम को और उसके बाद की परेशानियों से उबरने में मदद मिलेगी.

1- कैन्डी क्रश, टेम्पल रन जैसे गेम खेलना शुरु कर दें

आज हर किसी के पास स्मार्टफोन होते ही हैं. फोन में गेम्स और गाने दो चीजें हैं जिनके बगैर आज फोन अधूरा है. तो ब्रेकअप ब्लूज से निकलने के लिए कैन्डी क्रश, टेम्पल रन, एंग्री बर्ड जैसे गेम खेलना शुरु कर दें. ये गेम्स एडिक्टिव होते हैं. एक बार आपको इनमें मजा आने लगा तो फिर दुनिया भूलने में देर नहीं लगती.

2- कॉमेडी शो देखें

मूड को फ्रेश और हल्का करने के लिए कॉमेडी से अच्छी कोई चीज नहीं हो सकती. हंसना हर परेशानी का इलाज है. और हंसने के लिए अगर मौके तलाशने हैं तो कॉमेडी शो है ना. आज ऑनलाइन कई तरह के कॉमेडी शो, सीरियल या फिल्में आसानी से मिल जाते हैं. चाहें तो आप AIB देखें या कॉमेडी नाइट विद कपिल या फिर जिम जेफरी. जेफ डनहैम, फ्रैंकी बॉयल, इनके शो या फिल्में भी देख सकते हैं.

जो भी आप देख रहे हैं उसमें लॉजिक ना तलाशें. अगर ये आपका ध्यान अपने ब्रेकअप के दर्द से हटा रही हैं तो ये जरुरी है.

ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप से परेशान हैं? हम कराएंगे आपका ब्रेकअप

3- खाली समय में दोस्तों के साथ रहें

जरा सा खाली समय मिला नहीं कि टूटे दिल का दर्द आंखों से छलक जाता है. खासकर ऑफिस से घर जाते समय आंखें जरुर भरी रहती हैं, क्योंकि इस वक्त अकेले होते हैं और यादों के गलियारों में सफर कर रहे होते हैं. तो जाहिर है कि प्यार की याद ही आएगी और परेशान भी होंगे. इसलिए ऐसे समय में दोस्तों का सहारा लीजिए. ऐसे कठिन समय में प्यार के दर्द को भूलाने के लिए दोस्त ही सहारा बनते हैं.

ऑफिस से घर जाने के बजाए दोस्त के साथ समय बिताइए. हालांकि ये आपके दर्द को कम नहीं करने वाली लेकिन जब तक आप अपने ऑफिस-घर-ऑफिस के पुराने रुटीन में वापस आएंगे इस बीच आपके पास कुछ नई बातें, नई यादें होंगी जो ब्रेकअप के दर्द को कम कर सकती हैं.

4- एक्सरसाइज करें

ब्रेकअप बाद के गुस्से और फ्रस्टेशन को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना सीखें. इस समय जितना संभव हो एक्सरसाइज करें. अगर ब्रेकअप के बाद के गुस्से के कारण फिट बॉडी मिलती है तो हर्ज क्या है?

5- शॉपिंग करें

कहते हैं कि ब्रेकअप के दुख को अगर भूलना है तो शॉपिंग से अच्छा कोई इलाज नहीं है. शॉपिंग हर मर्ज की दवा है. मॉल में जाइए और अपनी पसंद की हर वो चीज खरीदिए जिसे आपने लंबे समय से टाल रखा था.

बिल देखकर बाद में भले थोड़ा दुख होगा पर आपको अपनी अलमारी में नए कपड़े तो मिल गए. यही सोचकर खुश हो जाइए और घर में नई चीजों को देखकर मन भी खुश होगा. नया-नया सा एहसास होगा.

ये भी पढ़ें- क्यों शादी से बचते हैं आज के युवा?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲