• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

10 ब्लैक बॉक्स, जिन्होंने रिकॉर्ड किए पायलटों के हिला देने वाले आखिरी शब्द

    • धीरेंद्र राय
    • Updated: 12 मार्च, 2018 04:08 PM
  • 02 नवम्बर, 2015 02:28 PM
offline
हादसों का शिकार हुए दस विमानों के ब्लैक बॉक्स ने पायलटों की जो बातें रिकॉर्ड की, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. किसी को मौत दिख गई थी, कोई आखिरी वक्त तक लड़ता रहा तो किसी ने भगवान और मां को याद किया.

इंडोनेशिया के नजदीक समुद्र से एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर) निकाला जा रहा है. यह सुनने के लिए अंतिम समय पर पायलट क्या कह रहे थे. इससे दुर्घटना की वजह जानने में मदद मिलेगी. पहले हुए दस विमान हादसों के बाद बरामद हुए उनके ब्लैक बॉक्स ने पायलटों की जो बातें रिकॉर्ड की, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. किसी को मौत दिख गई थी, कोई आखिरी वक्त तक लड़ता रहा तो किसी ने भगवान और मां को याद किया.

7 मई 1964: पेसिफिक एयरलाइंस 773 में एक पैसेंजर ने दो पायलटों को गोली मार दी और खुद की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा कर खड़ा हो गया. कुछ ही देर में विमान कैलिफोर्निया के पास पहाड़ी से टकरा गया.

आखिरी शब्द: 'स्किपर को गोली लगी है... हमें गोली मार दी है... मैं मदद कर रहा हूं...'

5 जुलाई 1970: एयर कनाडा की उड़ान संख्या 621 पायलट की गलती के कारण ओंटारियो एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसमें सवार 109 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'पीट... सॉरी'

25 सितंबर 1978: पैसिफिक साउथवेस्ट एयरलाइंस 182 सेन डिएगो एयरपोर्ट के ऊपर एक प्राइवेट विमान से टकरा गई. उसमें सवार 144 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'मां.. आई लव यू'

28 नवंबर 1979: एयर न्यूजीलैंड 901 फ्लाइट खराब मौसम में माउंट इरेबस से टकरा गई. उसका मलबा अब भी पहाड़ पर मौजूद है.

आखिरी शब्द: 'दरअसल, मुझे हालात ठीक नहीं दिख रहे, है ना?'

13 जनवरी 1982: पायलट की गलती से एयर फ्लोरिडा 90 विमान वॉशिंगटन में पोटोमैक नदी पर बने पुल से टकराते हुए पानी में गिर गई. चार लोग पुल पर और फ्लाइट में सवार 74 लोग मारे गए.

आखिरी...

इंडोनेशिया के नजदीक समुद्र से एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर) निकाला जा रहा है. यह सुनने के लिए अंतिम समय पर पायलट क्या कह रहे थे. इससे दुर्घटना की वजह जानने में मदद मिलेगी. पहले हुए दस विमान हादसों के बाद बरामद हुए उनके ब्लैक बॉक्स ने पायलटों की जो बातें रिकॉर्ड की, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. किसी को मौत दिख गई थी, कोई आखिरी वक्त तक लड़ता रहा तो किसी ने भगवान और मां को याद किया.

7 मई 1964: पेसिफिक एयरलाइंस 773 में एक पैसेंजर ने दो पायलटों को गोली मार दी और खुद की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा कर खड़ा हो गया. कुछ ही देर में विमान कैलिफोर्निया के पास पहाड़ी से टकरा गया.

आखिरी शब्द: 'स्किपर को गोली लगी है... हमें गोली मार दी है... मैं मदद कर रहा हूं...'

5 जुलाई 1970: एयर कनाडा की उड़ान संख्या 621 पायलट की गलती के कारण ओंटारियो एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसमें सवार 109 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'पीट... सॉरी'

25 सितंबर 1978: पैसिफिक साउथवेस्ट एयरलाइंस 182 सेन डिएगो एयरपोर्ट के ऊपर एक प्राइवेट विमान से टकरा गई. उसमें सवार 144 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'मां.. आई लव यू'

28 नवंबर 1979: एयर न्यूजीलैंड 901 फ्लाइट खराब मौसम में माउंट इरेबस से टकरा गई. उसका मलबा अब भी पहाड़ पर मौजूद है.

आखिरी शब्द: 'दरअसल, मुझे हालात ठीक नहीं दिख रहे, है ना?'

13 जनवरी 1982: पायलट की गलती से एयर फ्लोरिडा 90 विमान वॉशिंगटन में पोटोमैक नदी पर बने पुल से टकराते हुए पानी में गिर गई. चार लोग पुल पर और फ्लाइट में सवार 74 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'लैरी, हम नीचे जा रहे हैं, लैरी... मुझे पता है'

8 जून 1982: ब्राजील में उतरते समय फ्लाइट 168 पहाड़ से टकरा गई और उसमें सवार 137 लोग मारे गए.

आखिरी शब्द: 'क्या? वहां क्या है? कुछ पहाड़ जैसा दिख रहा है, है ना?'

22 अक्टूबर 1986: मीडिया कंपनी डब्ल्यूएनबीसी का हैलिकॉप्टर न्यूयॉर्क में हडसन नदी में गिर गया. इस हादसे में उसके रेडियो ट्रैफिक रिपोर्टर जेन डॉर्नेकर की मौत हो गई. वे इसी तरह के एक हादसे में पहले बाल-बाल बच गए थे.

आखिरी शब्द: 'हम पानी से टकरा गए हैं... पानी से टकराए हैं.. पानी से टकराए हैं'

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲