• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Doctors Day: चुनौती से लड़ना क्या है कोई डॉक्टर ईशान-रश्मि से सीखे

    • प्रीति अज्ञात
    • Updated: 01 जुलाई, 2020 09:40 PM
  • 01 जुलाई, 2020 09:40 PM
offline
Doctors Day Exclusive : इस कोरोना काल (Coronavirus Pandemic ) में सबसे ज्यादा जटिलताओं का सामना यदि किसी को करना पड़ रहा है तो वो डॉक्टर्स (Doctors )हैं ऐसे में जो काम दिल्ली (Delhi ) के LNJP हॉस्पिटल में कार्यरत एक चिकित्सक जोड़ी ने किया है वो न सिर्फ कमाल है बल्कि उसने कई लोगों को प्रेरणा भी दी है.

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक बेहद भावनात्मक कहानी पढ़ने को मिली थी. कहानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोक नायक अस्पताल (LNJP hospital) में कार्यरत एक चिकित्सक जोड़ी (Doctor Couple) की थी. यह कहानी हर उस डॉक्टर की भी समझिये जिसने Covid-19 से हमें सुरक्षित रखने हेतु अपने जीवन को भी दांव पर लगा दिया है. भारतीय संस्कृति में डॉक्टर्स को सदैव ही इस धरती पर ईश्वर तुल्य माना जाता रहा है. लेकिन इस बार जितना मरीज़ ख़तरे में थे, उतना ही डॉक्टर्स भी. इसलिए हमारी जान बचाने के लिए, अपने घर-परिवार को ताक पर रख इन कोरोना योद्धाओं की महत्ता और भी बढ़ जाती है. उनके लिए ये राह क़तई आसान नहीं रही. मरीज़ की मृत्यु हो जाने पर उन्हें न जाने किन-किन विषम परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा (अब भी गुज़र रहे हैं), जिसमें उन्हें कोसना, गाली -गलौज़ यहां तक कि उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहीं. पर फिर भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और डटे रहे. 

कोरोना की इन जटिलताओं के बीच सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना डॉक्टर्स को करना पड़ रहा है (फोटो: बंदीप सिंह/इंडिया टुडे)

वे तब भी नहीं हारे जबकि उनके पास अपनी सुरक्षा के लिए सम्बंधित किट एवं अन्य सुविधाएं नहीं थीं. कोई हॉस्पिटल के पास अपनी कार में ही रहने लगा, तो कोई अपने घर के दरवाज़े पर खड़ा हो दूर से बच्चों को बस नज़र भर देखता और ड्यूटी पर लौट आता. कितने ही डॉक्टर्स हमें बचाते-बचाते अपनी ही जान गंवा बैठे. ये उनकी देश और अपने पेशे के प्रति अगाध निष्ठा ही थी कि वे अपने कर्त्तव्य-पथ से तनिक भी विचलित न हुए.

हमारे इन योद्धाओं को जितना भी धन्यवाद दिया जा सके, वह कम ही है. कितने ही परिवार जो आज सलामत हैं उनकी हर प्रार्थना में प्रतिदिन किसी-न-किसी डॉक्टर का चेहरा जरूर उभरता होगा. देश भर के...

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक बेहद भावनात्मक कहानी पढ़ने को मिली थी. कहानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोक नायक अस्पताल (LNJP hospital) में कार्यरत एक चिकित्सक जोड़ी (Doctor Couple) की थी. यह कहानी हर उस डॉक्टर की भी समझिये जिसने Covid-19 से हमें सुरक्षित रखने हेतु अपने जीवन को भी दांव पर लगा दिया है. भारतीय संस्कृति में डॉक्टर्स को सदैव ही इस धरती पर ईश्वर तुल्य माना जाता रहा है. लेकिन इस बार जितना मरीज़ ख़तरे में थे, उतना ही डॉक्टर्स भी. इसलिए हमारी जान बचाने के लिए, अपने घर-परिवार को ताक पर रख इन कोरोना योद्धाओं की महत्ता और भी बढ़ जाती है. उनके लिए ये राह क़तई आसान नहीं रही. मरीज़ की मृत्यु हो जाने पर उन्हें न जाने किन-किन विषम परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा (अब भी गुज़र रहे हैं), जिसमें उन्हें कोसना, गाली -गलौज़ यहां तक कि उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहीं. पर फिर भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और डटे रहे. 

कोरोना की इन जटिलताओं के बीच सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना डॉक्टर्स को करना पड़ रहा है (फोटो: बंदीप सिंह/इंडिया टुडे)

वे तब भी नहीं हारे जबकि उनके पास अपनी सुरक्षा के लिए सम्बंधित किट एवं अन्य सुविधाएं नहीं थीं. कोई हॉस्पिटल के पास अपनी कार में ही रहने लगा, तो कोई अपने घर के दरवाज़े पर खड़ा हो दूर से बच्चों को बस नज़र भर देखता और ड्यूटी पर लौट आता. कितने ही डॉक्टर्स हमें बचाते-बचाते अपनी ही जान गंवा बैठे. ये उनकी देश और अपने पेशे के प्रति अगाध निष्ठा ही थी कि वे अपने कर्त्तव्य-पथ से तनिक भी विचलित न हुए.

हमारे इन योद्धाओं को जितना भी धन्यवाद दिया जा सके, वह कम ही है. कितने ही परिवार जो आज सलामत हैं उनकी हर प्रार्थना में प्रतिदिन किसी-न-किसी डॉक्टर का चेहरा जरूर उभरता होगा. देश भर के चिकित्सकों की तरह ही, कोरोना वायरस ने डॉ. रश्मि मिश्रा और डॉ. ईशान रोहतगी के जीवन में भी अचानक ही एक नया मोड़ ला दिया.

बीते वर्ष ही इनका विवाह हुआ. आने वाली ज़िन्दग़ी के लिए इन्होंने भी तमाम मीठे ख़्वाब सजाये थे. लेकिन Covid-19 की आहट पाते ही इस चिकित्सक दंपति ने अपनी सभी योजनाओं को विराम दे दिया. अपनी प्राथमिकताओं को दरक़िनार कर एक योद्धा की तरह ये भी हमें बचाने की मुहिम में शामिल हो गए. यक़ीनन राह आसान नहीं थी. परस्पर दूरी और फिर एक-दूसरे के जीवन की फ़िक्र भी,अच्छे-अच्छों को विचलित कर देती है. लेकिन कोरोना वॉरियर्स की यह जोड़ी डटी रही. इनका परिवार भी इस निर्णय से सहमत था.

ये आंखों में फ़िक्र लिए, पोशाक पहनने में एक दूसरे की मदद करते हैं. अस्पताल में प्रवेश करते ही दोनों मरीज़ों का अपडेट लेकर, मुस्कान के साथ हाथ हिलाते हैं और अपने-अपने राउंड पर चले जाते हैं. गहन प्रेम के कुछ पल उस मुस्कुराहट के साथ जी लिए जाते हैं. गाहे-बगाहे covid वार्ड के गलियारों में मुलाक़ात हो जाती है. लेकिन यहां भी, बात ग़र होती है तो बस चिकित्सा सम्बन्धी ही. रूम पर पहुंचने का समय भी शिफ़्ट के आधार पर तय होता है.

अपने फुर्सत के क्षणों में डॉक्टर ईशान और उनकी पत्नी रश्मि (फोटो: बंदीप सिंह/इंडिया टुडे)

जैसा कि हम जानते ही हैं कि पीपीई गाउन और मास्क के साथ कई परेशानियां भी हैं. इस दौरान खाना-पीना, शौचालय का उपयोग करना प्रतिबंधित है. जिन प्लास्टिक पीपीई आउटफिट में हवा भी प्रवेश नहीं कर सकती, कल्पना कीजिए उस भीषण आर्द्रता में कोई घंटों कैसे रह पाता होगा. त्वचा की सौ परेशानियों से जूझना, सो अलग! पंद्रह दिनों के काम के बाद सात दिन क्वारंटाइन में भी रहना होता है.

आप परिवार से मिल भी नहीं सकते हैं. केवल मोबाइल के माध्यम से ही सम्पर्क रखा जा सकता है. ये जोड़ी भी इन सब नियमों का पालन करते हुए वहीं अस्पताल के पास ही एक गेस्ट हाउस में रह रही है. इन्हें अपने इस जीवन से शिक़ायतें नहीं क्योंकि इनकी मानवीय संवेदनाएं सलामत हैं. अपने लक्ष्य के आगे ये रुकावट तो कुछ भी नहीं.

सच, इस वैश्विक संकट के दौर में प्रेम का यह रूप कितना अद्वितीय है. जो हमारे लिए इतना सब सहन कर रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम सुरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों का सुचारु ढंग से पालन करें. मास्क पहनें, साबुन से बार-बार हाथ धो स्वयं को स्वच्छ रखें. इंडिया टुडे के लिए इनकी कहानी को तस्वीरों के माध्यम से बंदीप सिंह जी ने जिस ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया था, उसके सामने यहां लिखा हर शब्द भी बेमानी है. आप भी इन तस्वीरों को देखिये.

ये भी पढ़ें -

Coronavirus outbreak: दिल्ली और मुम्बई में से कौन कितना गंभीर

Corona की 'दवा' कोरोनिल तो गुजरात में पहले से ही आ गई थी!

Patanjali Corona medicine controversy: गोली बाबाजी की है, विवाद तो लाजमी था

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲