• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

सड़क किनारे याकूब की गोद में अमृत रंजन की मौत सिर्फ किस्सा नहीं है

    • अनु रॉय
    • Updated: 18 मई, 2020 05:06 PM
  • 18 मई, 2020 05:06 PM
offline
लॉक डाउन (Lockdown) के इस दौर में तमाम किस्से हैं ऐसे ही एक किस्सा है अमृत रंजन और याकूब की दोस्ती का. दोनों ही अपने घर जाने के लिए निकले थे मगर अमृत कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गया और तब भी याकूब ने उसका साथ नहीं छोड़ा. अमृत भले ही इस दुनिया से जा चूका है मगर ये दोस्ती याद की जाएगी.

कुछ दोस्तियां (Frienship) हिंदू-मुस्लिम, धर्म-जाति से परे सिर्फ़ दोस्ती होती हैं. इंसानी रिश्तों का सबसे ख़ूबसूरत चेहरा होती हैं ऐसी दोस्ती. उदास मौसम में एक बुरी ख़बर लेकिन उस ख़बर में सकून सा है. मौत बुरी है मगर दोस्त की बाहों में थामें रहे और तब मौत आए तो जाना आसान होता होगा शायद. अमृत रंजन जिस पल बुख़ार से तप रहा था और मज़दूरों से भरा ट्रक उन्हें सड़क पर उतार कर जाने लगा तब बाक़ी के मज़दूरों ने उनके दोस्त याकूब मोहम्मद को भी अपने साथ चलने को कहा. ट्रक में मौजूद लोगों को लगा कि अमृत रंजन को कोरोना (Coronavirus) है तो उसे छोड़ दें और याकूब अपनी जान बचाने के लिए चल दे उनके साथ अपने गांव, अपने घर की तरफ. लेकिन याकूब ने ट्रक को जाने दिया. वो रुके रहे. अपने दोस्त के माथे को गोद में रखे, उसके चेहरे पर पानी की बूंदें छिड़कते रहें. उससे बातें करते रहें. उसे कुछ यक़ीन दिलाते रहे कि अभी एम्बुलेंस आएगी और वो हॉस्पिटल जाएंगे. वहां से ठीक हो कर अपने घर अपने गांव लौटेंगे. एम्बुलेंस आयी लेकिन आते-आते काफ़ी देर हो गयी.

अमृत रंजन अपने दोस्त और इस बेरहम दुनिया को छोड़ दूसरी दुनिया में जा चुका था. शायद एक ऐसी दुनिया जहां इंसानी जान की क़ीमत होगी. जहां मौत आने से पहले फ़रिश्ते आ जाएं. अमृत के आख़िरी पल सकून वाले रहें होंगे क्योंकि उनको गोद नसीब हुई थी अपने दोस्त की. उनके तपते सिर पर याकूब की अंगुलियां साया कर रही थी प्यार का. ऐसी सच्ची दोस्ती क़िस्मत वालों को ही नसीब होती है.

नेशनल हाईवे 3 एबी रोड के किनारे याकूब की गोद में आखिरी सांस लेते अमृत रंजन की ये तस्वीर झकझोर देने वाली है.

ये किसी फ़िल्म की कहानी नहीं है बल्कि मुंबई-आगरा हाईवे पर घटी घटना है. याकूब और अमृतरंजन दोनों...

कुछ दोस्तियां (Frienship) हिंदू-मुस्लिम, धर्म-जाति से परे सिर्फ़ दोस्ती होती हैं. इंसानी रिश्तों का सबसे ख़ूबसूरत चेहरा होती हैं ऐसी दोस्ती. उदास मौसम में एक बुरी ख़बर लेकिन उस ख़बर में सकून सा है. मौत बुरी है मगर दोस्त की बाहों में थामें रहे और तब मौत आए तो जाना आसान होता होगा शायद. अमृत रंजन जिस पल बुख़ार से तप रहा था और मज़दूरों से भरा ट्रक उन्हें सड़क पर उतार कर जाने लगा तब बाक़ी के मज़दूरों ने उनके दोस्त याकूब मोहम्मद को भी अपने साथ चलने को कहा. ट्रक में मौजूद लोगों को लगा कि अमृत रंजन को कोरोना (Coronavirus) है तो उसे छोड़ दें और याकूब अपनी जान बचाने के लिए चल दे उनके साथ अपने गांव, अपने घर की तरफ. लेकिन याकूब ने ट्रक को जाने दिया. वो रुके रहे. अपने दोस्त के माथे को गोद में रखे, उसके चेहरे पर पानी की बूंदें छिड़कते रहें. उससे बातें करते रहें. उसे कुछ यक़ीन दिलाते रहे कि अभी एम्बुलेंस आएगी और वो हॉस्पिटल जाएंगे. वहां से ठीक हो कर अपने घर अपने गांव लौटेंगे. एम्बुलेंस आयी लेकिन आते-आते काफ़ी देर हो गयी.

अमृत रंजन अपने दोस्त और इस बेरहम दुनिया को छोड़ दूसरी दुनिया में जा चुका था. शायद एक ऐसी दुनिया जहां इंसानी जान की क़ीमत होगी. जहां मौत आने से पहले फ़रिश्ते आ जाएं. अमृत के आख़िरी पल सकून वाले रहें होंगे क्योंकि उनको गोद नसीब हुई थी अपने दोस्त की. उनके तपते सिर पर याकूब की अंगुलियां साया कर रही थी प्यार का. ऐसी सच्ची दोस्ती क़िस्मत वालों को ही नसीब होती है.

नेशनल हाईवे 3 एबी रोड के किनारे याकूब की गोद में आखिरी सांस लेते अमृत रंजन की ये तस्वीर झकझोर देने वाली है.

ये किसी फ़िल्म की कहानी नहीं है बल्कि मुंबई-आगरा हाईवे पर घटी घटना है. याकूब और अमृतरंजन दोनों गुजरात की किसी फ़ैक्ट्री में काम करते थे. 22 मार्च का टिकिट भी कटवा कर रखा था घर लौटने के लिए लेकिन इसी बीच लॉक डाउन हो गया और वो फंस गए. बाद में जैसे-तैसे करके दोनों एक ट्रक से घर जाने के लिए निकले. रास्ते में अमृत की तबियत ख़राब हो गयी और ट्रक वाले ने उन्हें उतार दिया. सब उन्हें छोड़ कर चले गये लेकिन याकूब ठहरा रहा. आख़िरी पलों में अमृत के सिर पर साया रहा, दोस्ती का सरमाया रहा.

ऐसी कहानियां सुन कर दिल बैठने लगता है लेकिन फिर दोस्ती की ऐसी प्यारी मिसाल देख कर दुनिया पर यक़ीन करने का भी मन होता है. दुनिया में दोस्तियां बाक़ी है. इंसान ज़िंदा है.

याकूब मोहम्मद आप जैसे लोगों के बारे में सुन कर लोगों पर यक़ीन कर लेने का मन होता है. जो दोस्त हैं उन्हें शुकराना भेजने को दिल कहता है. आप ख़ुश रहें और आपके दोस्त को एक ख़ूबसूरत दुनिया मिले. जाने क्यों इस दारुण तस्वीर में मुझे इंसानी रिश्तों की सबसे ख़ूबसूरत छवि दिख रही. इंसान में इंसान बचे रहने की तस्वीर है ये.

ये भी पढ़ें -

शर्मिंदा साइकिल चुराने वाले मजदूर को नहीं, सभ्य समाज को होना चाहिए!

Rahul Gandhi का फुटपाथ दौरा और मोदी सरकार पर दबाव की जमीनी हकीकत

सोनम गुप्ता अब आत्म निर्भर है, जो नोटबंदी में 'बेवफा' थी!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲