• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

चीन से इस्लाम के बाद ईसा मसीह भी 'निष्कासित', अब पूजे जाएंगे कम्युनिस्ट भगवान!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 सितम्बर, 2020 01:45 PM
  • 03 सितम्बर, 2020 01:45 PM
offline
उइगर मुस्लिमों (Uyghurs Muslim) को इस्लाम का पालन करने के लिए प्रताड़ित करने के बाद अब चीन में ईसाई धर्म निशाने पर है. लोगों से क्रॉस (Cross) और ईसा मसीह (Jesus) की तस्वीरों की जगह कम्युनिस्ट नेताओं की तस्वीरें लगाने को कहा गया है.

धार्मिक दृष्टि से हमारा पड़ोसी मुल्क चीन (China) एक कम्युनिस्ट देश (Communist Country) है. यानी चीन में ज्यादा धार्मिक होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. शायद आप ये जानकर हैरत में पड़ जाएं कि वर्तमान में चीन के कई प्रांत ऐसे हैं जहां सरकार या ये कहें कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के द्वारा किसी भी तरह के पूजा पाठ की सख्ती से मनाही है. वो चीन जो नहीं चाहता कि उसके अपने लोग पूजा पाठ करें क्या अपने देश में रह रहे दूसरे धर्मों के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता (Religious Freedom) की इजाजत देता है? जवाब है नहीं. अपनी दमनकारी नीति से उइगुर मुसलमानों (ighurs Muslim) की जिंदगी हराम करने वाले चीन को देखकर लगता होगा कि वो केवल मुसलमानों के लिए सख्त है. जबकि ऐसा नहीं है. चीन, ईसाइयों के साथ उइगुर मुसलमानों से भी बदतर व्यवहार कर रहा है. खबर है कि अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) ने आदेश पारित किया है ईसाई धर्म (Christianity) अपनाने वाले लोग अपने घरों से जीसस (Jesus Christ) की तस्वीर और क्रास को हटाकर राष्ट्रपति जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की फोटो लगाएं.

उइगर मुसलमानों के बाद अब चीन में जो ईसाइयों के साथ हो रहा है वो विचलित करने वाला है

खबर खुद रेडियो फ्री एशिया के हवाले से है. चीन से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं यदि उनपर विश्वास करें तो शी हुकूमत ने हुबेई, जियांग्सु, झेजियांग, अन्शुई समेत कई प्रान्तों में मौजूद हजारों चर्चों से जीजस की तस्वीरें और क्रास को हटवा दिया है. इसके अलावा ये भी खबरें आ रही हैं कि चीन के इस तुगलकी फरमान के बाद कई चर्चों में तोड़फोड़ की गई है.

बताते चलें कि वर्तमान में चीन में ईसाइयों की आबादी लगभग 7 करोड़ है. गौरतलब है कि उइगुर मुसलमानों को लेकर चीन पर पहले ही...

धार्मिक दृष्टि से हमारा पड़ोसी मुल्क चीन (China) एक कम्युनिस्ट देश (Communist Country) है. यानी चीन में ज्यादा धार्मिक होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. शायद आप ये जानकर हैरत में पड़ जाएं कि वर्तमान में चीन के कई प्रांत ऐसे हैं जहां सरकार या ये कहें कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के द्वारा किसी भी तरह के पूजा पाठ की सख्ती से मनाही है. वो चीन जो नहीं चाहता कि उसके अपने लोग पूजा पाठ करें क्या अपने देश में रह रहे दूसरे धर्मों के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता (Religious Freedom) की इजाजत देता है? जवाब है नहीं. अपनी दमनकारी नीति से उइगुर मुसलमानों (ighurs Muslim) की जिंदगी हराम करने वाले चीन को देखकर लगता होगा कि वो केवल मुसलमानों के लिए सख्त है. जबकि ऐसा नहीं है. चीन, ईसाइयों के साथ उइगुर मुसलमानों से भी बदतर व्यवहार कर रहा है. खबर है कि अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) ने आदेश पारित किया है ईसाई धर्म (Christianity) अपनाने वाले लोग अपने घरों से जीसस (Jesus Christ) की तस्वीर और क्रास को हटाकर राष्ट्रपति जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की फोटो लगाएं.

उइगर मुसलमानों के बाद अब चीन में जो ईसाइयों के साथ हो रहा है वो विचलित करने वाला है

खबर खुद रेडियो फ्री एशिया के हवाले से है. चीन से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं यदि उनपर विश्वास करें तो शी हुकूमत ने हुबेई, जियांग्सु, झेजियांग, अन्शुई समेत कई प्रान्तों में मौजूद हजारों चर्चों से जीजस की तस्वीरें और क्रास को हटवा दिया है. इसके अलावा ये भी खबरें आ रही हैं कि चीन के इस तुगलकी फरमान के बाद कई चर्चों में तोड़फोड़ की गई है.

बताते चलें कि वर्तमान में चीन में ईसाइयों की आबादी लगभग 7 करोड़ है. गौरतलब है कि उइगुर मुसलमानों को लेकर चीन पर पहले ही तमाम तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं. कहा जा रहा है कि चीन की सरकार लगातार उइगुर मुसलमानों के मूलभूत मानवाधिकारों का हनन कर रही है और तमाम तरह की प्रताड़नाओं के बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर्स में डाल रही है.

वहीं चीन पर ये भी आरोप लगे हैं कि उसने लाखों उइगुर मुसलमानों की हत्या करके उनके शवों को गायब करवा दिया है. ऐसे में अब जबकि हम ईसाई समुदाय के साथ चीनी हुकूमत द्वारा की जा रही यातनाओं को देख रहे हैं और उसका अवलोकन कर रहे हैं तो ये बात खुद ब खुद साफ हो जाती है कि धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चीन के हालात बदतर हैं और स्थिति तब कहीं ज्यादा गंभीर है जब मुद्दा मुसलमानों और अब ईसाइयों से जुड़ा हो.

बताते चलें कि ये जो कुछ भी हम आज चीन में देख रहे हैं ये कोई एक दिन में नहीं हुआ है. शी और उनकी हुकूमत ने इस दिशा में काम किया. आलोचना का आंखें दिखाते हुए दमन किया फिर अपने प्लान को अमली जामा पहनाया.

एक ऐसे वक्त में जब कोरोना के चलते चीन यूं ही दुनिया भर की लानत महामत झेल रहा हो और पूर्व में यूं ही अपने मुस्लिम बाहुल्य इलाके शिनजियांग से उइगर मुस्लिमों और इस्लाम दोनों ही जड़ें उखाड़ चुका हो देखना दिलचस्प रहेगा कि अमेरिका, यूके जैसे मुल्क चीन की इस हरकत पर क्या रुख अख्तियार करते हैं.

कुल मिलाकर एक ऐसे समय में जब अपने को सुपर पावर घोषित करने की होड़ लगी हो देखते हैं कि दुनिया को वो मुल्क जो अपने को बाहुबली समझते हैं इस मामले में क्या रुख अख्तियार करते हैं.

ये भी पढ़ें -

PBG Ban: चीन पर Tiktok की तर्ज पर एक और हमला!

Pangong Tso के किनारे फंस गया चीन, एक-दूसरे के निशाने पर टैंक

इजराइली विमान अबू धाबी में उतरा, मानो चंद्रमा पर इंसान ने कदम रखा!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲