• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ब्रिटेन के राजघराने के इन लोगों से सीखें अपने काम की इज्जत करना...

    • आईचौक
    • Updated: 14 अप्रिल, 2018 04:11 PM
  • 14 अप्रिल, 2018 04:11 PM
offline
ब्रिटेन का राजघराना काफी दिलचस्प है. इनमें अक्सर चर्चा में रहने वाले लोग तो शामिल हैं ही साथ ही शाही परिवार के वो आम लोग भी शामिल हैं जो ब्रिटेन के बाकी नागरिकों की तरह काम पर जाते हैं और नौकरी भी करते हैं.

दुनिया भर के राजघरानों को देखें तो अक्सर लोगों की नजर चकाचौंध भरी दुनिया पर पड़ेगी. पर एक सवाल, आखिर राजघराने के कितने लोगों को आप जानते हैं? शायद जवाब होगा, प्रिंस चार्ल्स, डाएना, केट मिडिलटन, प्रिंस विलिसम्स, क्वीन विक्टोरिया, क्वीन एलिजाबेथ, हां अब प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की बात भी होने लगी है. बस लिस्ट खत्म? शायद इसमें एक दो नाम ऊपर नीचे हो जाएं, लेकिन अक्सर यही नाम सुनाई देते हैं. ये लोग चैरिटी में जाना, बच्चों के लिए काम करना, चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करना आदि करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजघराने से संबंधित और लोग भी हैं जो आम कामों से जुड़े हुए हैं.

ब्रिटेन का राजघराना काफी दिलचस्प है. इनमें अक्सर चर्चा में रहने वाले लोग तो शामिल हैं ही साथ ही शाही परिवार के वो आम लोग भी शामिल हैं जो ब्रिटेन के बाकी नागरिकों की तरह काम पर जाते हैं और नौकरी भी करते हैं. शाही परिवार में कई आम लोग भी हैं जिनमें से कोई शेफ है, कोई असिस्टेंट तो किसी ने हैरी पॉटर वाली फिल्मों में काम कर रखा है.

1. लेडी रोज़ गिलमैन (आर्ट असिस्टेंट)

लेडी रोज़ Gloucester के ड्यूक और डचेस की बेटी हैं जो ब्रिटेन की क्वीन के कजन हैं. जब वो पैदा हुई थीं तो राजगद्दी की दौड़ में 12वें नबंर पर थीं, लेकिन प्रिंस विलियम के बच्चों के बाद उनका स्थान नीचे सरक गया. लेडी रोज़ इतने बड़े घराने से ताल्लुक रखने के बाद भी आर्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं और हैरी पॉटर फिल्म सीरीज में भी उन्होंने काम किया है. वो रोज़ विंडसर के नाम से अपने करियर में खूब तरक्की कर रही हैं.

2. जेम्स लास्कल्स (संगीतकार)

जेम्स भी रानी के भाई के कजन हैं. वो अब एक संगीतकार हैं और कई बैंड्स में काम कर चुके हैं. लंदन और यॉर्कशियर में पैदा हुए जेम्स के...

दुनिया भर के राजघरानों को देखें तो अक्सर लोगों की नजर चकाचौंध भरी दुनिया पर पड़ेगी. पर एक सवाल, आखिर राजघराने के कितने लोगों को आप जानते हैं? शायद जवाब होगा, प्रिंस चार्ल्स, डाएना, केट मिडिलटन, प्रिंस विलिसम्स, क्वीन विक्टोरिया, क्वीन एलिजाबेथ, हां अब प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की बात भी होने लगी है. बस लिस्ट खत्म? शायद इसमें एक दो नाम ऊपर नीचे हो जाएं, लेकिन अक्सर यही नाम सुनाई देते हैं. ये लोग चैरिटी में जाना, बच्चों के लिए काम करना, चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करना आदि करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजघराने से संबंधित और लोग भी हैं जो आम कामों से जुड़े हुए हैं.

ब्रिटेन का राजघराना काफी दिलचस्प है. इनमें अक्सर चर्चा में रहने वाले लोग तो शामिल हैं ही साथ ही शाही परिवार के वो आम लोग भी शामिल हैं जो ब्रिटेन के बाकी नागरिकों की तरह काम पर जाते हैं और नौकरी भी करते हैं. शाही परिवार में कई आम लोग भी हैं जिनमें से कोई शेफ है, कोई असिस्टेंट तो किसी ने हैरी पॉटर वाली फिल्मों में काम कर रखा है.

1. लेडी रोज़ गिलमैन (आर्ट असिस्टेंट)

लेडी रोज़ Gloucester के ड्यूक और डचेस की बेटी हैं जो ब्रिटेन की क्वीन के कजन हैं. जब वो पैदा हुई थीं तो राजगद्दी की दौड़ में 12वें नबंर पर थीं, लेकिन प्रिंस विलियम के बच्चों के बाद उनका स्थान नीचे सरक गया. लेडी रोज़ इतने बड़े घराने से ताल्लुक रखने के बाद भी आर्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं और हैरी पॉटर फिल्म सीरीज में भी उन्होंने काम किया है. वो रोज़ विंडसर के नाम से अपने करियर में खूब तरक्की कर रही हैं.

2. जेम्स लास्कल्स (संगीतकार)

जेम्स भी रानी के भाई के कजन हैं. वो अब एक संगीतकार हैं और कई बैंड्स में काम कर चुके हैं. लंदन और यॉर्कशियर में पैदा हुए जेम्स के माता-पिता को भी संगीत का काफी शौख था और इसलिए संगीत की दुनिया में उन्होंने अपना करियर बनाने की सोची.

3. लेडी अमीलिया विंडसर (मॉडल)

अब ये कम चर्चा में नहीं हैं. इन्हें कुछ वेबसाइट्स ने सबसे खूबसूरत रॉयल के टाइटल से भी नवाज़ा है. लेडी अमीलिया काफी ग्लैमरस हैं और प्रिंस विलियम और हैरी की कजन हैं.

4. विस्काउंट लासेल्स (शेफ)

ये डेविड लासेल्स (अर्ल ऑफ हेयरवुड) के बेटे हैं. 2014 में विस्काउंट ने एक लंदन के एक बड़े रेस्त्रां में किचन में काम करना शुरू कर दिया. राजगद्दी की दौड़ में ये 53वें स्थान पर हैं.

5. पीटर फिलिप्स (स्पोर्ट्स मैनेजर)

प्रिंसेस एनी यानी क्वीन की एकलौती बेटी और प्रिंस चार्ल्स की बहन के बड़े बेटे हैं. यानी क्वीन के सबसे बड़े नाती. इन्होंने कुछ साल जैगुआर कंपनी में हॉस्पिटैलिटी मैनेजर के तौर पर काम किया, फिर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड में कुछ दिन काम किया और अब अपनी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी खोले हुए हैं.

6. डेविड आर्मस्ट्रॉन्ग-जोन्स (बढ़ई) अर्ल ऑफ स्नोडन यानी डेविड क्वीन की बहन प्रिंसेज मार्गेट के बेटे हैं. ये लंदन के चर्चित क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस में काम करते हैं.

7. लॉर्ड फ्रेड्रिक (फाइनेंशियल एनालिस्ट)

ये फ्रेडी विंडस्टर के नाम से भी जाने जाते हैं और ये क्वीन के कजन हैं. फ्रेडी अमेरिका में ही रच बस गए हैं और ये पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं.

8. लेडी गैब्रिएल विंडसर (लेखिका)

ये लॉर्ड फ्रेड्रिक की बहन हैं और पेशे से लेखिका हैं. कई राष्ट्रीय न्यूजपेपर और मैग्जीन में इनका काम छपा है.

ये वो रॉयल लोग हैं जो दुनिया के लिए उतने बड़े सेलेब नहीं हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में बेहतरीन काम कर रहे हैं. ये लोग साबित करते हैं कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता और आप भले ही कितने भी बड़े परिवार से ताल्लुक क्यों न रखते हों इज्जत काम की होती है.

ये भी पढ़ें-

जब महारानी एलिजाबेथ पैगंबर मोहम्मद की वंशज हो सकती हैं तो कोई और क्‍यों नहीं ?

भारत के लिए कितनी अहमियत रखता है ब्रिटेन चुनाव


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲