• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

एक बिहारी विधायक बनकर रूस में भी भारी पड़ रहा है

    • आईचौक
    • Updated: 15 जून, 2018 08:18 PM
  • 15 जून, 2018 08:18 PM
offline
रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद बिहार वापस आए. पर मन न लगा. वापस रूस गए और वहां अपना परचम लहरा दिया.

रूस में एक शहर है कुर्स्क. ये शहर 1943 में एडॉल्फ हिटलर की सेना से हार के लिए जाना जाता है. अब, इसका भारत से एक विशेष कनेक्शन है. बिहार, पटना के रहने वाले अभय कुमार सिंह, कुर्स्क शहर विधानसभा में एक सांसद हैं. उन्होंने यूनाइटेड रशिया पार्टी की टिकट पर वहां का प्रांतीय चुनाव जीता है. जो भारत में एक विधायक के बराबर है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी, रूस में 18 वर्षों से अधिक समय से सत्ता में है. मार्च में संघीय असेंबली में इस पार्टी ने तीन चौथाई सीटें जीती थीं.

पटना बिहार के रहने वाले हैं अभय

2015 के बाद से उनके बढ़ते राजनीतिक झुकाव का पता उनके फेसबुक अपडेट से चलता है. पिछले साल अप्रैल में अभय सिंह आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य बने. और कुछ ही समय में वो कुर्स्क शहर असेंबली में पहुंच गए.

अभय सिंह ने पटना में लोयोला हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और 1990 के दशक की शुरुआत में मेडिसीन की पढ़ाई करने के लिए कुर्स्क चले गए. कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभय सिंह एक पंजीकृत डॉक्टर के रूप में काम करने के लिए पटना लौट आए. लेकिन यहां काम करना उन्हें भाया नहीं और वो कुर्स्क वापस चले गए. जहां उन्होंने फार्मास्यूटिकल बिजनेस करना शुरु कर दिया.

डॉक्टरी के बाद राजनीति, बढ़िया है

जल्द ही,...

रूस में एक शहर है कुर्स्क. ये शहर 1943 में एडॉल्फ हिटलर की सेना से हार के लिए जाना जाता है. अब, इसका भारत से एक विशेष कनेक्शन है. बिहार, पटना के रहने वाले अभय कुमार सिंह, कुर्स्क शहर विधानसभा में एक सांसद हैं. उन्होंने यूनाइटेड रशिया पार्टी की टिकट पर वहां का प्रांतीय चुनाव जीता है. जो भारत में एक विधायक के बराबर है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी, रूस में 18 वर्षों से अधिक समय से सत्ता में है. मार्च में संघीय असेंबली में इस पार्टी ने तीन चौथाई सीटें जीती थीं.

पटना बिहार के रहने वाले हैं अभय

2015 के बाद से उनके बढ़ते राजनीतिक झुकाव का पता उनके फेसबुक अपडेट से चलता है. पिछले साल अप्रैल में अभय सिंह आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य बने. और कुछ ही समय में वो कुर्स्क शहर असेंबली में पहुंच गए.

अभय सिंह ने पटना में लोयोला हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और 1990 के दशक की शुरुआत में मेडिसीन की पढ़ाई करने के लिए कुर्स्क चले गए. कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभय सिंह एक पंजीकृत डॉक्टर के रूप में काम करने के लिए पटना लौट आए. लेकिन यहां काम करना उन्हें भाया नहीं और वो कुर्स्क वापस चले गए. जहां उन्होंने फार्मास्यूटिकल बिजनेस करना शुरु कर दिया.

डॉक्टरी के बाद राजनीति, बढ़िया है

जल्द ही, पटना का ये लड़का कुर्स्क में जाना माना बिजनेसमैन बन गया. उन्होंने अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट को पार किया. फार्मास्यूटिकल्स के बाद अभय सिंह ने रियल एस्टेट सेक्टर में भी अपने हाथ आजमाए. अभय सिंह का राजनीति से सामना पहली बार 2012 में हुआ जब रूस में तत्कालीन भारतीय राजदूत अजय मल्होत्रा ने कुर्स्क शहर के बीचों बीच स्थित उरल्स्की व्यापार केंद्र का उद्घाटन किया. अभय कुमार सिंह इस मॉल के मालिक हैं.

रूस के तत्कालीन भारतीय राजदूत अजय मल्होत्रा ने अभय सिंह के स्वामित्व वाले एक शॉपिंग मॉल का उद्घाटन किया.

बिजनेस में सफलता मिलने के साथ साथ, अभय सिंह ने खुद को स्थानीय मामलों में भी शामिल करना शुरु किया. और स्थानीय रूसी नागरिकों से जुड़े. लेकिन उन्होंने अपना भारत कनेक्शन बनाए रखा है. 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, उन्होंने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने "कुर्स्क में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया."

ये भी पढ़ें-

उदय देशमुख भूतों को खोजते खोजते आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी बन गए

सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे एक्शन अब बाबाओं के खिलाफ होने चाहिये


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲