• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

तृप्ति देसाई ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उठाई चप्पल

    • आईचौक
    • Updated: 28 जुलाई, 2016 07:47 PM
  • 28 जुलाई, 2016 07:47 PM
offline
अबकी बार न तो किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश रोके जाने पर तृप्ति देसाई का व्यवस्था पर रोष था और ना ही धार्मिक समानता में रोक-टोक करने वालों पर नाराजगी.

अबकी बार न तो किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश रोके जाने पर तृप्ति देसाई का व्यवस्था पर रोष था और ना ही धार्मिक समानता में रोक-टोक करने वालों पर नाराजगी. अबकी बार तृप्ति को महिलाओं का पक्ष रखने के लिए चप्पल उठाना पड़ा.

 तृप्ति देसाई की चप्पलबाजी

ये मामला है पुणे के शिकारपुर गांव का, जहां तृप्ति ने एक लड़की के साथ ज्यादती करने वाले युवक को ऐसा सबक सिखाया कि लोग ऐसी हरकतें करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे. आंदोलन में विश्वास रखने वाली तृप्ति सोशल मीडिया पर ज्यादती करने वाले को अपने हाथों से सजा देती हुई नजर आईं.

एक लड़की के साथ शादी करने का झांसा देने वाले युवक को अपने वादे से मुकरने पर, तृप्ति ने अपने संगठन के लोगों के साथ उसे धर पकड़ा और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. ये वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

#WATCH: Bhumata Brigade activist Trupti Desai thrashed a man for allegedly breaking marriage promises,in Pune (Maha)https://t.co/KC4ZXOY4gH

— ANI (@ANI_news) July 27, 2016

तृप्ति देसाई के दम खम से न सिर्फ राजनीतिक बल्कि धर्म कर्म से जुड़े लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारत के संविधान को आधार बनाकर मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर तृप्ति ने लंबी लड़ाई लड़ी और उसमें कामयाब भी हुईं थीं. लेकिन महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली तृप्ति अब कानूनी...

अबकी बार न तो किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश रोके जाने पर तृप्ति देसाई का व्यवस्था पर रोष था और ना ही धार्मिक समानता में रोक-टोक करने वालों पर नाराजगी. अबकी बार तृप्ति को महिलाओं का पक्ष रखने के लिए चप्पल उठाना पड़ा.

 तृप्ति देसाई की चप्पलबाजी

ये मामला है पुणे के शिकारपुर गांव का, जहां तृप्ति ने एक लड़की के साथ ज्यादती करने वाले युवक को ऐसा सबक सिखाया कि लोग ऐसी हरकतें करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे. आंदोलन में विश्वास रखने वाली तृप्ति सोशल मीडिया पर ज्यादती करने वाले को अपने हाथों से सजा देती हुई नजर आईं.

एक लड़की के साथ शादी करने का झांसा देने वाले युवक को अपने वादे से मुकरने पर, तृप्ति ने अपने संगठन के लोगों के साथ उसे धर पकड़ा और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. ये वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

#WATCH: Bhumata Brigade activist Trupti Desai thrashed a man for allegedly breaking marriage promises,in Pune (Maha)https://t.co/KC4ZXOY4gH

— ANI (@ANI_news) July 27, 2016

तृप्ति देसाई के दम खम से न सिर्फ राजनीतिक बल्कि धर्म कर्म से जुड़े लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारत के संविधान को आधार बनाकर मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर तृप्ति ने लंबी लड़ाई लड़ी और उसमें कामयाब भी हुईं थीं. लेकिन महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली तृप्ति अब कानूनी कार्रवाही का इंतजार तक करने में यकीन नहीं रख रहीं, बल्कि खुद निर्णायिका बनकर सजा भी दे रही हैं.

पूरा मामला ये था कि लड़की को आरोपी लड़के ने ही प्रपोज किया और उसके बाद यौन संबंध स्थापित किया. लेकिन जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो वो वादे से मुकर गया जिसके बाद सामाजिक बंदिशों के नाते उस लड़की को एबॉर्शन भी करवाना पड़ा. इन सबके बाबत पीड़िता ने उससे बात की लेकिन वो अपने वादे से मुकर गया था.

हालांकि तृप्ति का इस पूरे मामले में कहना है कि पीड़ित लड़की जब मेरे पास इस बात को लेकर आई तो मैनें लड़के के घर वालों से सीधे तौर पर बात करने की कोशिश की. उसके घर वालों के सामने लड़की को बहू के रूप में स्वीकार करने का प्रस्ताव भी रखा. लेकिन जब वे इस प्रस्ताव से पीछे हटते दिखाई देने लगे तो फिर मुझे लगा कि ये सीधे-सीधे मानने वालों में से नहीं जिसके बाद मुझे रूद्र रूप में बात मनवाने के लिए ये रास्ता अख्तियार करना पड़ा.

तृप्ति देसाई के इस चप्पलबाजी कांड पर लोगों की अपनी अलग अलग राय है. कुछ लोग तृप्ति के इस प्रतिक्रिया पर तालियां बजा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तृप्ति का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सरे आम कानून का उल्लंघन किया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲