• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

मुझे खाना बनाना नहीं आता, तो क्या मैं अधूरी हूं ?

    • सरवत फातिमा
    • Updated: 25 जनवरी, 2017 08:15 PM
  • 25 जनवरी, 2017 08:15 PM
offline
हर दूसरे दिन कोई आंटी आकर मुझे ये ज्ञान जरूर दे जाती हैं कि मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए. अगर मैं अपने होने वाले पति के लिए खाना नहीं बनाती हूं तो क्‍या इसका मतलब मैं उसे प्यार नहीं करती?

कोई लड़की गुणी है या नहीं, इसका पैमाना कुकिंग में उसकी महारत है. लड़की है मतलब खाना बनाना आना ही चाहिए. यहां तक कि लड़की होने का मतलब हमारे देश में शारीरिक संरचना के बाद उसका किचन कौशल होता है.

पिछले महीने मेरी पड़ोसन अपने बेटे को डांट रही थी. बेटे पर चीखते हुए उसने कहा- 'लड़कियों की तरह किचन में बैठा रह'. हम में से अधिकतर लोगों को उसकी इस बात में कुछ भी गलत नहीं लगेगा. आखिर हम सब मानते हैं कि खाना बनाना लड़कियों का काम है- है ना? हम सबने यही सीखा ही है. तो गलत लगेगा भी कैसे!

मेरे साथ इसका उलटा है. मेरे लिए खाना बनाना मतलब एक असंभव काम! हालांकि कई लोगों के मुताबिक ये एक अपराध है. आखिर मेरी शादी की उम्र हो गई है और अभी तक मुझे खाना भी बनाना नहीं आता! बताओ भला!

ये भी पढ़ें- ये 21वीं सदी है? यहां महिलाओं को रहना पड़ता है पुरुषों की तरह!

भगवान गवाह है कि खाना मैं आलस की वजह नहीं बनाती ऐसा नहीं है. मैंने कई बार कोशिश की कि मजेदार, लज्जतदार खाना बनाऊं पर हर बार प्लेट तक आते आते वो क्या हो गया, भगवान ही जानता है.

मेरी नजर में खाना बनाना, पेंटिंग करना, लिखना जैसा ही एक क्रिएटिव काम है. अगर आपको ये काम पसंद है तो आप कमाल कर सकते हैं नहीं तो फिर कयामत तो है ही! इसका किसी जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है.

हालांकि हर दूसरे दिन कोई आंटी आकर मुझे ये ज्ञान जरुर दे जाती हैं कि मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए. अगर मैं अपने होने वाले पति के लिए खाना नहीं बनाती हूं मतलब मैं उसे प्यार नहीं करती! आखिर मर्दों के दिल का...

कोई लड़की गुणी है या नहीं, इसका पैमाना कुकिंग में उसकी महारत है. लड़की है मतलब खाना बनाना आना ही चाहिए. यहां तक कि लड़की होने का मतलब हमारे देश में शारीरिक संरचना के बाद उसका किचन कौशल होता है.

पिछले महीने मेरी पड़ोसन अपने बेटे को डांट रही थी. बेटे पर चीखते हुए उसने कहा- 'लड़कियों की तरह किचन में बैठा रह'. हम में से अधिकतर लोगों को उसकी इस बात में कुछ भी गलत नहीं लगेगा. आखिर हम सब मानते हैं कि खाना बनाना लड़कियों का काम है- है ना? हम सबने यही सीखा ही है. तो गलत लगेगा भी कैसे!

मेरे साथ इसका उलटा है. मेरे लिए खाना बनाना मतलब एक असंभव काम! हालांकि कई लोगों के मुताबिक ये एक अपराध है. आखिर मेरी शादी की उम्र हो गई है और अभी तक मुझे खाना भी बनाना नहीं आता! बताओ भला!

ये भी पढ़ें- ये 21वीं सदी है? यहां महिलाओं को रहना पड़ता है पुरुषों की तरह!

भगवान गवाह है कि खाना मैं आलस की वजह नहीं बनाती ऐसा नहीं है. मैंने कई बार कोशिश की कि मजेदार, लज्जतदार खाना बनाऊं पर हर बार प्लेट तक आते आते वो क्या हो गया, भगवान ही जानता है.

मेरी नजर में खाना बनाना, पेंटिंग करना, लिखना जैसा ही एक क्रिएटिव काम है. अगर आपको ये काम पसंद है तो आप कमाल कर सकते हैं नहीं तो फिर कयामत तो है ही! इसका किसी जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है.

हालांकि हर दूसरे दिन कोई आंटी आकर मुझे ये ज्ञान जरुर दे जाती हैं कि मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए. अगर मैं अपने होने वाले पति के लिए खाना नहीं बनाती हूं मतलब मैं उसे प्यार नहीं करती! आखिर मर्दों के दिल का रास्ता पेट से ही तो होकर जाता है. अगर मैंने अपने पति के लिए अच्छा खाना नहीं बनाया तो वो मुझे प्यार नहीं करेगा!

ये भी पढ़ें- गुलामी की निशानी है घूंघट

ये सारे बकवास और बेवकूफाना बातों को सुनकर मुझे गुस्सा आता है. मेरा सिर भन्ना जाता है. ये कोई ऐसी बात नहीं है जिसपर अपनी एनर्जी खर्च की जाए. ये और ऐसी कई बातें बरसों से हमारे समाज में जड़ें जमाए हुए हैं. समय के साथ समाज के रवैये और सोच में भी महिलाओं के प्रति बदलाव आ रहा है. मैं आशा करती हूं कि एक दिन ये बदलाव कुकिंग को भी औरतों के कामों की लिस्ट से हटा देगी.

मैं एक औरत हूं और मुझे मेरे औरत होने पर गर्व है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये साबित करने के लिए मुझे किचन किंग बनने की जरूरत है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲