• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

स्वामी विवेकानंद की फोटो के सामने बच्चों को नंगा करने वाला टीचर नहीं हो सकता!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 28 दिसम्बर, 2018 11:15 AM
  • 28 दिसम्बर, 2018 11:15 AM
offline
आंध्र प्रदेश में जिस तरह टीचर ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने बच्चों को सजा के रूप में नंगा किया उसने गुरु शिष्य परंपरा को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक वीडियो वायरल हुआ है. पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाता ये वीडियो चित्तूर के चैतन्य भारती स्कूल का है जिसमें कक्षा 3 में पढ़ने वाले कुछ स्टूडेंट्स को सिर्फ इसलिए नंगा कर दिया गया क्योंकि बच्चे स्कूल देरी से पहुंचे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर का बच्चों को देरी से स्कूल आना नागवार गुजरा और फिर उसने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने बच्चों के साथ वो कर दिया जिसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि गुरु शिष्य के रिश्ते को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया.

आंध्र प्रदेश में जो एक गुरु ने अपने शिष्यों के साथ किया उसने गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार किया है

घटना पर बच्चों के अभिवाहकों ने कड़ा ऐतराज जताया और प्रदर्शन किया. बच्चों के माता पिता का कहना है कि सरकार इस मामले का गंभीरता से संज्ञान ले और स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जाए.

मामले के सुर्ख़ियों में आने के बाद प्रशासन भी इसपर गंभीर हुआ है. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि 2019-20 के लिए स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.

यदि इस पूरी घटना का गंभीरता से अवलोकन किया जाए तो मिल रहा है कि जिस जगह ये सब हुआ वहां स्वामी विवेकानंद की एक तस्वीर लगी थी. यानी स्कूल में जिस वक़्त टीचर बच्चों को सजा दे रहा था उसे शायद उन बातों का बिल्कुल भी आभास नहीं था जो स्वामी विवेकानंद ने बच्चों के अलावा एक शिक्षक के विषय में कही थीं.

एक शिक्षक को लेकर स्वामी विवेकानंद का मानना था कि एक गुरु या आचार्य वो...

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक वीडियो वायरल हुआ है. पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाता ये वीडियो चित्तूर के चैतन्य भारती स्कूल का है जिसमें कक्षा 3 में पढ़ने वाले कुछ स्टूडेंट्स को सिर्फ इसलिए नंगा कर दिया गया क्योंकि बच्चे स्कूल देरी से पहुंचे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर का बच्चों को देरी से स्कूल आना नागवार गुजरा और फिर उसने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने बच्चों के साथ वो कर दिया जिसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि गुरु शिष्य के रिश्ते को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया.

आंध्र प्रदेश में जो एक गुरु ने अपने शिष्यों के साथ किया उसने गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार किया है

घटना पर बच्चों के अभिवाहकों ने कड़ा ऐतराज जताया और प्रदर्शन किया. बच्चों के माता पिता का कहना है कि सरकार इस मामले का गंभीरता से संज्ञान ले और स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जाए.

मामले के सुर्ख़ियों में आने के बाद प्रशासन भी इसपर गंभीर हुआ है. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि 2019-20 के लिए स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.

यदि इस पूरी घटना का गंभीरता से अवलोकन किया जाए तो मिल रहा है कि जिस जगह ये सब हुआ वहां स्वामी विवेकानंद की एक तस्वीर लगी थी. यानी स्कूल में जिस वक़्त टीचर बच्चों को सजा दे रहा था उसे शायद उन बातों का बिल्कुल भी आभास नहीं था जो स्वामी विवेकानंद ने बच्चों के अलावा एक शिक्षक के विषय में कही थीं.

एक शिक्षक को लेकर स्वामी विवेकानंद का मानना था कि एक गुरु या आचार्य वो है जिसके अन्दर ईश्वरीय शक्तियां समाहित होती हैं और उन्हीं शक्तियों के अंतर्गत वो जनकल्याण करता है. ऐसे कई प्रसंग मिलते हैं जिनमें स्वामी विवेकानंद से जब गुरुओं के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति गुरु नहीं बन सकता है. एक गुरु के लिए ये बहुत जरूरी है कि जहां एक तरफ उसमें त्याग और तपस्या हो साथ ही उसमें धैर्य भी कूट-कूट के भरा हो.

इसके अलावा स्वामी विवेकानंद ने ये भी कहा था कि समय-समय पर एक गुरु को ही अपने शिष्य के पाप के बोझ को उठाना पड़ता है. स्वामी विवेकानंद का मानना ये भी था कि गुरु एक ऐसा नकाब है जिसे धारण कर खुद ईश्वर हमारे पास आते हैं.

ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि गुरु हर बार सही हो. ऐसे भी कई मौके आए हैं जब अपने छात्रों के सामने गुरु ने, अपने को अधिक योग्य और उन्हें मूर्ख साबित करने का काम किया है. कैसे कभी -कभी एक गुरु अपने अहम में डूब जाता है और उसे मुंह की खानी पड़ती है इसे स्वामी विवेकानंद ने ही एक उदाहरण में पेश किया है.

स्वामी विवेकानंद ने एक ऐसे गुरु के विषय में बताया जो अपने शिष्यों के समक्ष अपने को अधिक योग्य साबित करना चाहता था और इस उद्देश्य से उसने अपने शिष्यों से सवाल किया कि 'आखिर धरती ऊपर से गिरती क्यों नहीं है?' गुरु शायद अपने शिष्यों को गुरुत्व समझाना चाह रहे हों. बहरहाल गुरु के इस सवाल के बाद सभा में उपस्थित छात्र अपनी बगलें झांकने लग गए. इसी बीच एक बच्ची आई और उसने अपने गुरु से ही सवाल कर लिया कि,'वो गिरेगी कहां?' बच्ची का सवाल भी वैसा ही था जैसा गुरु का सवाल.

ऐसे में चित्तूर में जो हुआ उसे देखकर बस यही कहा जा सकता है कि टीचर ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को देखा तो जरूर मगर न तो उसे उनके विचारों से मतलब था और न ही उनकी दी हुई शिक्षा का कोई असर उसपर हुआ. हो सकता है कि मासूम बच्चों को सजा देते वक्त टीचर ने ये सोचा हो कि वो खुदा है और उसे नियमों को ताक पर रखकर हर चीज करने की खुली छूट है.

ये भी पढ़ें -

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पढ़ाई से ज्यादा जरुरी है

बच्चे की जरूरत से ज्यादा परवाह भी परेशानी है

स्‍कूल जाने वाले हर बच्‍चे की मां टेंशन में क्‍यों है



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲