• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

कहने को ये न्यूज चैनल हैं पर जब वहां हुई फाइट...

    • आईचौक
    • Updated: 14 जून, 2016 05:31 PM
  • 14 जून, 2016 05:31 PM
offline
पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल के लाइव टॉक शो के दौरान एक सांसद द्वारा महिला को दी गई गालियों का वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन पाकिस्तनी चैनलों के लिए ये नई बात नहीं है, जानिए.

भारत में आजकल इस बात की बड़ी चर्चा होती है कि कैसे यहां के टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट गंभीर चर्चा की जगह बहस और तीखी नोंकझोक में बदल गई है. हो सकता है कि आपको भारतीय टीवी चैनलों पर होने वाली चर्चाएं और ऐंकर्स के चीखने-चिल्लाने की बातें सभ्य न लगती हों.

लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसकी तुलना पाकिस्तानी न्यूज चैनलों से करेंगे तो आपको लगेगा कि भारतीय टीवी चैनलों पर होने वाली जोरदार बहस काफी शालीन है. 

पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान के 'न्यूज वन' चैनल पर एक टॉक शो के दौरान भी एक नेता ने कार्यक्रम में शामिल एक महिला गेस्ट को न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उन्हें मारने भी दौड़े. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर नेता ने दीं महिला को गालियां:

शुक्रवार को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘न्यूज वन’ के कार्यक्रम 'खरा सच' में पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा चल रही थी. इस लाइव डिबेट के दौरान जामियत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JI-F) के सांसद हाफिज हमदुल्लाह ने कार्यक्रम में शामिल महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली मारवी सिरमद को न सिर्फ भला-बुरा कहा बल्कि गालियां भी दीं.

यह भी पढ़ें: टीवी पर कॉमेडी सर्कस की तरह पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बहस

 

दरअसल इस चर्चा में शामिल एक और पैनलिस्ट एडवोकेट मसरूर ने ऑनर किलिंग के नाम पर हो रही हत्याओं पर काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (CII) की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. मसरूर ने CII के चेयरमैन मौलाना शेरानी के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि शेरानी 'चरस पीकर सोए हैं.'

देखें: पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान सांसद ने दी महिला को...

भारत में आजकल इस बात की बड़ी चर्चा होती है कि कैसे यहां के टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट गंभीर चर्चा की जगह बहस और तीखी नोंकझोक में बदल गई है. हो सकता है कि आपको भारतीय टीवी चैनलों पर होने वाली चर्चाएं और ऐंकर्स के चीखने-चिल्लाने की बातें सभ्य न लगती हों.

लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसकी तुलना पाकिस्तानी न्यूज चैनलों से करेंगे तो आपको लगेगा कि भारतीय टीवी चैनलों पर होने वाली जोरदार बहस काफी शालीन है. 

पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान के 'न्यूज वन' चैनल पर एक टॉक शो के दौरान भी एक नेता ने कार्यक्रम में शामिल एक महिला गेस्ट को न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उन्हें मारने भी दौड़े. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर नेता ने दीं महिला को गालियां:

शुक्रवार को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘न्यूज वन’ के कार्यक्रम 'खरा सच' में पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा चल रही थी. इस लाइव डिबेट के दौरान जामियत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JI-F) के सांसद हाफिज हमदुल्लाह ने कार्यक्रम में शामिल महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली मारवी सिरमद को न सिर्फ भला-बुरा कहा बल्कि गालियां भी दीं.

यह भी पढ़ें: टीवी पर कॉमेडी सर्कस की तरह पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बहस

 

दरअसल इस चर्चा में शामिल एक और पैनलिस्ट एडवोकेट मसरूर ने ऑनर किलिंग के नाम पर हो रही हत्याओं पर काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (CII) की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. मसरूर ने CII के चेयरमैन मौलाना शेरानी के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि शेरानी 'चरस पीकर सोए हैं.'

देखें: पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान सांसद ने दी महिला को गालियां

अपने साथी और JI-F के सदस्य शेरानी के खिलाफ यह टिप्पणी ही हाफिज को नागवार गुजरी और उन्होंने इसके लिए  उनकी मसरूर के साथ तीखी बहस हुई. फिर जब महिला गेस्ट मारवी सिरमद ने इस पर बोलना शुरू किया और कहा कि वे मसरूर की बातों से सहमत हैं तो हाफिज भड़ गए और उन्होंने मारवी की बात को पूरे होने नहीं दिया.

इसके बाद हाफिज और मारवी के बीच तीखी बहस हुई और हाफिज ने मारवी को गालियां तक दे दीं. इतना ही हाफिज गुस्से में उठकर शो से बाहर जाने लगे और एंकर द्वारा उन्हें शांत किए जाने की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं रुके.

हालांकि चैनल ने हाफिज की गालियों वाले हिस्से काट दिए थे. लेकिन बाद में मारवी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि हाफिज ने उन्हें गालियां दीं, वेश्या कहा और रेप की धमकी तक दी. इतना ही नहीं हाफिज तो उन्हें मारने भी दौड़े थे लेकिन वहां मौजूद पैनलिस्ट फैज उल हसन चौहान ने उन्हें रोक लिया और चैनल के सिक्योरिटी ने हफीज को वहां से बाहर कर दिया.

पाकिस्तानी चैनल न्यूज कम एंटरटेंमेंट शो ज्यादा हैं!

अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं आता तो पिछले कुछ वर्षों के दौरान पाकिस्तानी न्यूज चैनलों और टीवी शो के दौरान हुए विवादों के बारे में सर्च कर लीजिए. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर डिबेट के दौरान होने बहस तो छोड़िए गाली-गलौज और मारपीट तक होती रही है.

देखें पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर हुईं ऐसी ही कुछ और घटनाएं:

जी हां, मारपीट. वहां ऐसा कई बार हुआ है कि कोई नेता दूसरे नेता से तो कोई एक्सपर्ट दूसरे एक्सपर्ट के खिलाफ न सिर्फ अशिष्ट कॉमेंट्स करना शुरू करता है बल्कि कई बार तो नौबत मारपीट तक आ जाती है. वह भी ऐसा तब होता है जब ये लोग नेशनल टेलिविजन चैनल पर बैठे होते हैं और लाखों लोग उन्हें देख रहे होते हैं. ये ताजा घटना पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर आए दिन होने वाली ऐसी ही घटनाओँ की एक और कड़ी है.

इसलिए अगली बार जब भी आपको अर्नब गोस्वामी को देखते समय हंसी या गुस्सा आए तो एक बार पाकिस्तानी चैनलों को जरूर देख लीजिएगा!






इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲