• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

'मेरा पाप यही था कि मैंने शादी से पहले सेक्‍स कर लिया था' !

    • आईचौक
    • Updated: 26 मई, 2017 07:44 PM
  • 26 मई, 2017 07:44 PM
offline
'स्कूल वाले कहते हैं कि मैंने शादी के पहले सेक्स करके गलत काम किया है लेकिन इसी स्कूल में कई लड़के पार्टियों में शराब पीते पकड़े गए थे. उन लोगों को तो सिर्फ एक दिन के लिए निलंबित किया गया था.'

18 साल की मैडी रंकल्स मेरीलैंड, अमेरिका के हेरीटेज एकेडमी में पढ़ती थी. हेरीटेज एकेडमी एक प्राइवेट क्रिश्चन हाई स्कूल है. यहां पर ईसाई धर्म और उसकी मान्यताओं को लेकर कड़े नियम अपनाए जाते हैं. रंकल्स इस स्कूल के स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष थी, की कल्ब की वाइस प्रेजीडेंट और स्कूल की सॉकर टीम का हिस्सा थी.

जनवरी में उसे पता चला की वो प्रेग्नेंट है. बस फिर क्या था स्कूल और उसके प्रबंधन में भूचाल आ गया. स्कूल के अपने धार्मिक नियमों का कड़ाई से पालन करता है जिसमें लोगों को 'अनैतिक यौन संबंधों' से रोकना भी शामिल है. इस कारण से स्कूल ने मैडी के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्यवाही करते हूए उसे स्कूल के हर लीडरशि‍प रोल से हटा दिया. साथ ही उसे ये भी कहा गया कि उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा, हालांकि 2 दिन के निलंबन के बाद उसे स्कूल में फिर से दाखिल कर लिया.

बिन फेरे मां बनना पड़ा भारी

बजफीड वेबसाइट को मैडी ने बताया कि- 'स्कूल वाले कहते हैं कि मैंने शादी के पहले सेक्स करके गलत काम किया है लेकिन इसी स्कूल में कई लड़के पार्टियों में शराब पीते पकड़े गए थे. उनलोगों को तो सिर्फ एक दिन के लिए निलंबित किया गया था. लेकिन मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. मैंने सिर्फ शादी के पहले सेक्स किया है जो इनलोगों के हिसाब से एक अपराध है.'

स्कूल की वेबसाइट पर लिखे गए एक खुले पत्र में प्रिंसिपल डेविड हॉब्स ने कहा कि- 'मैडी को प्रेग्नेंट होने की वजह से नहीं सजा नहीं दी जा रही बल्कि उसे इसलिए दंडित किया जा रहा है क्योंकि उसने अनैतिक काम किया है. हम सभी मैडी को प्यार करते हैं. लेकिन अभी की परिस्थिति में सबसे अच्छा यही है कि हम मैडी को उसकी गलतियों के लिए उत्तरदायी ठहराएं.'

18 साल की मैडी रंकल्स मेरीलैंड, अमेरिका के हेरीटेज एकेडमी में पढ़ती थी. हेरीटेज एकेडमी एक प्राइवेट क्रिश्चन हाई स्कूल है. यहां पर ईसाई धर्म और उसकी मान्यताओं को लेकर कड़े नियम अपनाए जाते हैं. रंकल्स इस स्कूल के स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष थी, की कल्ब की वाइस प्रेजीडेंट और स्कूल की सॉकर टीम का हिस्सा थी.

जनवरी में उसे पता चला की वो प्रेग्नेंट है. बस फिर क्या था स्कूल और उसके प्रबंधन में भूचाल आ गया. स्कूल के अपने धार्मिक नियमों का कड़ाई से पालन करता है जिसमें लोगों को 'अनैतिक यौन संबंधों' से रोकना भी शामिल है. इस कारण से स्कूल ने मैडी के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्यवाही करते हूए उसे स्कूल के हर लीडरशि‍प रोल से हटा दिया. साथ ही उसे ये भी कहा गया कि उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा, हालांकि 2 दिन के निलंबन के बाद उसे स्कूल में फिर से दाखिल कर लिया.

बिन फेरे मां बनना पड़ा भारी

बजफीड वेबसाइट को मैडी ने बताया कि- 'स्कूल वाले कहते हैं कि मैंने शादी के पहले सेक्स करके गलत काम किया है लेकिन इसी स्कूल में कई लड़के पार्टियों में शराब पीते पकड़े गए थे. उनलोगों को तो सिर्फ एक दिन के लिए निलंबित किया गया था. लेकिन मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. मैंने सिर्फ शादी के पहले सेक्स किया है जो इनलोगों के हिसाब से एक अपराध है.'

स्कूल की वेबसाइट पर लिखे गए एक खुले पत्र में प्रिंसिपल डेविड हॉब्स ने कहा कि- 'मैडी को प्रेग्नेंट होने की वजह से नहीं सजा नहीं दी जा रही बल्कि उसे इसलिए दंडित किया जा रहा है क्योंकि उसने अनैतिक काम किया है. हम सभी मैडी को प्यार करते हैं. लेकिन अभी की परिस्थिति में सबसे अच्छा यही है कि हम मैडी को उसकी गलतियों के लिए उत्तरदायी ठहराएं.'

क्रिश्‍च‍ियन परिवार में पैदा होने के कारण मैडी को भली-भांति पता था कि उनके धर्म में गर्भपात एक अपराध है. लेकिन गर्भवती होने के बाद मैडी को एहसास हुआ कि धर्म में लिखी इस बात में कई छेद हैं. हालांकि अपने प्रेग्नेंट होने की खबर जब मैडी ने अपने घरवालों को बताई तो उन्होंने मैडी का पूरा साथ दिया. यहां तक की जब स्कूल वालों ने मैडी को निकालने की धमकी दी तब भी उसके घरवाले उसके साथ खड़े रहे.

दुख इस बात का है कि मैडी के घरवालों की तरह हर कोई उसके साथ नहीं खड़ा था. हालांकि मैडी के दोस्तों ने शुरू में उसका साथ दिया था लेकिन बाद में सभी ने उससे मुंह मोड़ लिया. मैडी के घरवालों ने उसे और उसके भाई को स्कूल से निकाल लिया. मैडी के पिता स्कूल बोर्ड के प्रेसीडेंट थे लेकिन अपनी बेटी के साथ स्कूल के इस तरह का व्यवहार देखकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मैडी का भाई 9वीं क्लास में है जिसका स्कूल अगले साल बदल दिया जाएगा.

परिवार का साथ संबल दे रहा है

अपने साथ हुए बर्ताव के बाद भी मैडी के मन में किसी के लिए कोई गुस्सा नहीं है. लेकिन हां उन्हें अपनी जिंदगी का एक मकसद जरुर मिल गया है. कॉलेज खत्म होने के बाद अब वो टीन एजर प्रेग्नेंट लड़कियों के लिए एक संस्था बनाएंगी जो उनकी दिक्कतों से निपटने में सहायता करेगा.

मैडी कहती है- 'मेरा लक्ष्य है कि लोगों और क्रिश्चियन समुदाय को यह महसूस करना है कि आप बच्चों की हत्या के खिलाफ हो सकते हैं, लेकिन जब लड़की अपने बच्चे को रखने का फैसला करती है और उसकी स्थिति आपके मानकों को पूरा नहीं करती, तो आप उसे यूं ही फेंक नहीं सकते. ऐसा करके आप जीवन को बचाने के अपने उद्देश्य को ही औंधे मुंह गिरा देते हैं.'

ये भी पढ़ें-

..तो समझ लो कि गर्भ में लड़की है

लड़के की है चाह ? तो महाराष्ट्र सरकार की ये किताब पढ़ें

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲