• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

बेटी की परवरिश में लापरवाह माता-पिता किस मुंह से शिकायत करते हैं?

    • अनु रॉय
    • Updated: 27 सितम्बर, 2021 02:13 PM
  • 27 सितम्बर, 2021 02:13 PM
offline
ठाणे में 15 वर्षीय बच्‍ची को प्रेम के जाल में फंसाने वालों ने उसका गंदा वीडियो बनाया. फिर ब्‍लैकमेल करके 8 महीने तक 33 लोगों ने उसका रेप किया. क्‍या ये नहीं पूछा जाना चाहिए कि इस दौरान उस लड़की के माता-पिता कहां थे, और क्‍या कर रहे थे?

लीजिये एक बार फिर वही हुआ. 15 साल की लड़की को फोन मिला था पढ़ाई के लिए, लेकिन उसने उस पर सोशल मीडिया अकाउंट भी बना लिया. वह इस बात से अंजान कि इसी सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में लड़कियों को फंसाने वाले गिद्धों का जमघट रहता है. जो 'प्यार' का झांसा देकर शिकार की तलाश में बैठे होते हैं. वो लड़की फंस गई. इसी 'प्यार' में हद पार हुई. उसे पता है नहीं चला, सेक्स करते हुए उसका वीडियो बना लिया गया. और फिर उसी वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर 32 और लोगों ने 8 महीने तक उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. आप पूछेंगे कि इस दौरान उस लड़की के माता-पिता कहां थे? तो आइए इस पर बात कर लेते हैं.

इस मामले में जितनी ग़लती उन बलात्कारियों की है उससे कहीं ज़्यादा ग़लत उस लड़की के मां-बाप या गार्जियन हैं. उनको कैसे पता नहीं चल पाया कि 8 महीने तक उनकी बेटी का बलात्कार हो रहा है. इस लॉक डाउन में बेटी क्या बोल कर घर से बाहर निकला करती रही होगी? क्यों एक बार भी बेटी के साथ उस जगह पर जाने की नहीं सूझी जिस जगह का नाम ले कर बेटी घर से निकला करती थी?

महाराष्ट् के ठाणे में जो हुआ है वो घिनौना तो है ही पेरेंटिंग पर भी सवाल खड़े करता है

भारत में लोगों को सिर्फ़ बच्चा इसलिए पैदा करना होता है कि उनकी शादी हो गयी है. सेक्स करने का कोई बायप्रोडक्ट नहीं है बच्चा. सुनने में कड़वा लगेगा मगर पैरेंटिंग का P भी नहीं पता होता है ऐसे 'मां-बाप' को. स्कूल में नाम लिखवा दिया, छुट्टी हुई. फ़ोन दे दिया, छुट्टी हुई. खाना-कपड़ा दे रहे हैं और क्या चाहिए बच्चों को. कहने में यही आता है कि निभा तो रहे हैं जिम्मेदारी.

काश, काश कि समझ पाते बच्चों को सबसे ज़्यादा जिस चीज़ की दरकार होती है वो है आपके वक़्त की. आप न तो उनको टाइम देते हो, न आपको पता चलता है कि उनकी लाइफ़ में...

लीजिये एक बार फिर वही हुआ. 15 साल की लड़की को फोन मिला था पढ़ाई के लिए, लेकिन उसने उस पर सोशल मीडिया अकाउंट भी बना लिया. वह इस बात से अंजान कि इसी सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में लड़कियों को फंसाने वाले गिद्धों का जमघट रहता है. जो 'प्यार' का झांसा देकर शिकार की तलाश में बैठे होते हैं. वो लड़की फंस गई. इसी 'प्यार' में हद पार हुई. उसे पता है नहीं चला, सेक्स करते हुए उसका वीडियो बना लिया गया. और फिर उसी वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर 32 और लोगों ने 8 महीने तक उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. आप पूछेंगे कि इस दौरान उस लड़की के माता-पिता कहां थे? तो आइए इस पर बात कर लेते हैं.

इस मामले में जितनी ग़लती उन बलात्कारियों की है उससे कहीं ज़्यादा ग़लत उस लड़की के मां-बाप या गार्जियन हैं. उनको कैसे पता नहीं चल पाया कि 8 महीने तक उनकी बेटी का बलात्कार हो रहा है. इस लॉक डाउन में बेटी क्या बोल कर घर से बाहर निकला करती रही होगी? क्यों एक बार भी बेटी के साथ उस जगह पर जाने की नहीं सूझी जिस जगह का नाम ले कर बेटी घर से निकला करती थी?

महाराष्ट् के ठाणे में जो हुआ है वो घिनौना तो है ही पेरेंटिंग पर भी सवाल खड़े करता है

भारत में लोगों को सिर्फ़ बच्चा इसलिए पैदा करना होता है कि उनकी शादी हो गयी है. सेक्स करने का कोई बायप्रोडक्ट नहीं है बच्चा. सुनने में कड़वा लगेगा मगर पैरेंटिंग का P भी नहीं पता होता है ऐसे 'मां-बाप' को. स्कूल में नाम लिखवा दिया, छुट्टी हुई. फ़ोन दे दिया, छुट्टी हुई. खाना-कपड़ा दे रहे हैं और क्या चाहिए बच्चों को. कहने में यही आता है कि निभा तो रहे हैं जिम्मेदारी.

काश, काश कि समझ पाते बच्चों को सबसे ज़्यादा जिस चीज़ की दरकार होती है वो है आपके वक़्त की. आप न तो उनको टाइम देते हो, न आपको पता चलता है कि उनकी लाइफ़ में क्या हो रहा है. फिर एक दिन उठ कर आते हो और इन पर पाबंदी लगा देते हो या इतनी आज़ादी दे देते हो कि बच्चा बर्बाद हो जाता है. आप मां-बाप हैं. शेम ऑन यू!

ऊपर जिस घटना का जिक्र किया है, वो मुंबई के ठाणे में हुई है. Indian Express के पहले पेज पर ये ख़बर आयी है. 8 महीने तक 33 लोगों ने बच्ची का रेप किया. 22 लोग पुलिस की हिरासत में हैं लेकिन उससे क्या? लड़की जिस ट्रॉमा से गुज़री है क्या वो अब कभी पहले जैसी हो पाएगी? ग़लती लड़की की है या माँ-बाप की या उन रेपिस्‍टों की?

क्या हम नहीं जानते कि हमारा समाज कैसा है? इसमें कैसे लोग रहते हैं? सोशल मीडिया पर मिलने वाले महबूब कैसे होते हैं? बेटी को फ़ोन देते वक़्त मां-बाप क्यों नहीं ये चीज़ें बताते हैं बेटियों को, बच्चों को? मैं जानती हूं कि मेरी इन बातों को समाज का एक वर्ग विक्टिम ब्लेमिंग-शेमिंग कहेगा. ये वही तबका है जो बलात्‍कार के बाद मार दी गई लड़की की याद में कैंडल जलाने आता है, और बाद में जब बलात्‍कारी को मौत की सजा होती है तो उस पर रहम किए जाने की भी दलील देता है.

ऐसे कुत्सित दिमाग वाले छद्म बुद्धिजीवियों से बचकर रहना ही अच्छा है. अपनी बेटियों को समाज की क्रूर सच्चाई से अवगत कराइये. उसे बिंदास रहने के साथ, सतर्क रहना भी सिखाइये. फोन थमाने से पहले उसे सोशल मीडिया की गंदगी से अवगत कराइये. ये उसको डराने के लिए नहीं, सावधान करने के लिए कह रही हूं.

बेटियों की सुरक्षा को लेकर मैं कोई एकेडमिक बात नहीं करना चाहती. क्योंकि, जिस लड़की के साथ हादसा होता है, उसका पहला दर्द उसे ही महसूस होता है. मां-बाप सिर्फ तड़पते हैं, अपनी गलती स्वीकार नहीं करते. और बाकी दुनिया तो संवेदना के नाम पर मोमबत्ती वाली रस्मअदायगी करती है.

हमारी बेटियां मोमबत्ती जलाकर याद किये जाने के लिए नहीं हैं.

ये भी पढ़ें -

मॉडर्न महिला की पहचान क्या है? साड़ी को स्मार्ट ना समझने वाले जान लें

'तालिबान सरकार' ने अपराधों की खौफनाक सजाओं का ऐलान किया है

कार चला रहीं 90 साल की दादी अम्मा से सीखिए जिंदगी के ये तीन सबक

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲