• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

ऐसे चमत्‍कार से तो ब्‍यूटी पार्लर में बदल जाएगा हर किचन !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 26 जून, 2017 06:51 PM
  • 26 जून, 2017 06:51 PM
offline
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धूम मचा रहा है जिसमें एक महिला खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल कर पार्टी के लिए तैयार हो जाती है. ये मेकअप आपको हैरान कर देगा.

अपने किचन में मिलने वाली चीजों से प्राकृतिक चीजों से सौंदर्य बढ़ाने के नुस्खे आपने बहुत पढ़े और सुने होंगे. लेकिन अब इन्हीं चीजों से आप अपना मेकअप भी कर सकती हैं. यानी चेहरे पर कैमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके अपनी स्किन क्यों खराब करना, जब खाने-पीने की चीजों से ही आप शानदार मेकअप कर सकते हैं.

ये बात आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगी लेकिन जब आप खाने-पीने की चीजों से किया हुआ मेकअप देखेंगे तो आप चौंक जरूर जाएंगे.

देखा, चौंका दिया न !

अब भी यकीन न हुआ हुआ हो तो बता दें कि चीन की एक यूट्यूबर हैं मिस येह (Ms.Yeah) जो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. और अपने ऑफिस में ऐसी अजीबो-गरीब चीजें करती हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. इस बार उन्होंने ऑफिस में मेकअप किया, वो भी सिर्फ खाने की चीजों से.

आप भी देखिए, जब आपके पास मेकअप का कोई सामान न हो तो आप कैसे घर की चीजों से ही मेकअप कर सकती हैं.

मेकअप के लिए मिस येह ने इन चीजों का इस्तोमाल किया

मिस येह ने राइस फलॉर में कोको पाउडर और तेल डालकर उन्होंने फाउंडेशन बना लिया, कुछ मार्शमैलो खाए और कुछ से पाउडर(राइस फलॉर) लगाया, पेपर कटर से आईब्रो सेट कीं, मुर्गी के पंख ट्रिम करते ब्रश बना लिया और चॉकलेट पाउडर से आईब्रो कलर कीं. और ये जरूर देखिए कि किस तरह उन्होंने जोड़-तोज़ करके कलर पैलेट तैयार कर ली.

अपने किचन में मिलने वाली चीजों से प्राकृतिक चीजों से सौंदर्य बढ़ाने के नुस्खे आपने बहुत पढ़े और सुने होंगे. लेकिन अब इन्हीं चीजों से आप अपना मेकअप भी कर सकती हैं. यानी चेहरे पर कैमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके अपनी स्किन क्यों खराब करना, जब खाने-पीने की चीजों से ही आप शानदार मेकअप कर सकते हैं.

ये बात आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगी लेकिन जब आप खाने-पीने की चीजों से किया हुआ मेकअप देखेंगे तो आप चौंक जरूर जाएंगे.

देखा, चौंका दिया न !

अब भी यकीन न हुआ हुआ हो तो बता दें कि चीन की एक यूट्यूबर हैं मिस येह (Ms.Yeah) जो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. और अपने ऑफिस में ऐसी अजीबो-गरीब चीजें करती हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. इस बार उन्होंने ऑफिस में मेकअप किया, वो भी सिर्फ खाने की चीजों से.

आप भी देखिए, जब आपके पास मेकअप का कोई सामान न हो तो आप कैसे घर की चीजों से ही मेकअप कर सकती हैं.

मेकअप के लिए मिस येह ने इन चीजों का इस्तोमाल किया

मिस येह ने राइस फलॉर में कोको पाउडर और तेल डालकर उन्होंने फाउंडेशन बना लिया, कुछ मार्शमैलो खाए और कुछ से पाउडर(राइस फलॉर) लगाया, पेपर कटर से आईब्रो सेट कीं, मुर्गी के पंख ट्रिम करते ब्रश बना लिया और चॉकलेट पाउडर से आईब्रो कलर कीं. और ये जरूर देखिए कि किस तरह उन्होंने जोड़-तोज़ करके कलर पैलेट तैयार कर ली.

वीडियो देखकर आप सच में हैरान रह जाएंगे

इतना ही नहीं आई लैशेज़ भी ऑफिस में ही बना लिए गए. और ओरियो बिस्किट्स से कैसे ईयर एसिसरीज़ तैयार कीं, अपने आप में काबिले तारीफ है. और भी बहुत कुछ जो आप सोच नहीं सकते मिस येह ने कर डाला.

देखिए वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है-

ये सब देखकर कह सकते हैं कि मेकअप के लिए भी जीनियस दिमाग होना बहुत जरूरी है. जो मिस येह के पास है और जिसकी बदौलत वो पूरी दुनिया में वायरल हो गई हैं. वैसे आप भी अपनी किचन में जाकर अपनी इंटेलिजेंस ट्राइ कर सकती हैं. क्या ख्याल है?

ये भी पढ़ें-

बहनों सुनो ! अपनी चोट छुपाने के लिए मेकअप आया है

छेड़खानी से बचने के लिए क्या ऐसा कर लें??


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲