• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

मस्जिद में ही मौलवी की पिटाई करने वाली ये मां सभी के लिए एक सबक है..

    • आईचौक
    • Updated: 29 जुलाई, 2018 10:42 AM
  • 16 अप्रिल, 2018 10:10 PM
offline
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां मौलवी की पिटाई कर रही है. वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि 8 साल की बच्ची के साथ मौलवी ने गलत हरकतें की और यही वजह है कि मां का गुस्सा फूट पड़ा.

आज के जमाने में छोटी बच्चियां, लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्ग को भी सुरक्षित नहीं हैं. जरा सोचिए कोई छोटी सी बच्ची पड़ोस में खेलने जाती है तो उसे उठा लिया जाता है, वो अपने घर के आंगन में भी सुरक्षित नहीं है. बुजुर्ग महिला, शादिशुदा महिला, दो बच्चों की मां, पढ़ने जाने वाले लड़की, स्कूल जाने वाली लड़की यहां तक की पालने में पड़ी छोटी बच्ची तक सुरक्षित नहीं है. 

8 साल की गैंगरेप पीड़िता के साथ जो हुआ उसके कारण पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन उस बच्ची को कब्रिस्तान में जगह देने तक पर विवाद हो रहा है. आखिर इतना सब होने के बाद भी बच्ची को क्या न्याय मिलेगा?

शायद यही कारण है कि अब कुछ जाग्रुक मां-बाप अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए किसी भी कसर तक जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां मौलवी की पिटाई कर रही है. मौलवी को पीटते वक्त वो ये भी कह रही है कि क्या तुझे हया नहीं आई? दरअसल, जहां से ये वीडियो वायरल हुआ है उसके अनुसार मौलवी उस महिला की 8 साल की बच्ची का शोषण कर रहा था.

बच्ची ने घर जाकर बताया कि 'कारी साहब' (मस्जिद के इमाम) उसे गलत तरीके से छू रहे हैं. ये उसके लिए अच्छा था कि उसने अपने मां-बाप को इसके बारे में बता दिया. मां ने अपने हाथों में छड़ी उठाई और पहुंच गई मस्जिद अपनी बच्ची के दोषी को सबक सिखाने. वीडियो में महिला अपने बच्ची को भी आगे ला रही है ताकि वो भी मौलवी को मार सके.

Mother of a 8 years old girl entered into the mosque and beating the Molvi for molesting her daughter, proud of her ???? pic.twitter.com/IoVVKOA9OE

— Cognitive Dissonance (@She_Contradicts) April 15, 2018

इस मामले में कई लोगों ने महिला की तारीफ की. ट्विटर पर इस वीडियो को...

आज के जमाने में छोटी बच्चियां, लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्ग को भी सुरक्षित नहीं हैं. जरा सोचिए कोई छोटी सी बच्ची पड़ोस में खेलने जाती है तो उसे उठा लिया जाता है, वो अपने घर के आंगन में भी सुरक्षित नहीं है. बुजुर्ग महिला, शादिशुदा महिला, दो बच्चों की मां, पढ़ने जाने वाले लड़की, स्कूल जाने वाली लड़की यहां तक की पालने में पड़ी छोटी बच्ची तक सुरक्षित नहीं है. 

8 साल की गैंगरेप पीड़िता के साथ जो हुआ उसके कारण पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन उस बच्ची को कब्रिस्तान में जगह देने तक पर विवाद हो रहा है. आखिर इतना सब होने के बाद भी बच्ची को क्या न्याय मिलेगा?

शायद यही कारण है कि अब कुछ जाग्रुक मां-बाप अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए किसी भी कसर तक जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां मौलवी की पिटाई कर रही है. मौलवी को पीटते वक्त वो ये भी कह रही है कि क्या तुझे हया नहीं आई? दरअसल, जहां से ये वीडियो वायरल हुआ है उसके अनुसार मौलवी उस महिला की 8 साल की बच्ची का शोषण कर रहा था.

बच्ची ने घर जाकर बताया कि 'कारी साहब' (मस्जिद के इमाम) उसे गलत तरीके से छू रहे हैं. ये उसके लिए अच्छा था कि उसने अपने मां-बाप को इसके बारे में बता दिया. मां ने अपने हाथों में छड़ी उठाई और पहुंच गई मस्जिद अपनी बच्ची के दोषी को सबक सिखाने. वीडियो में महिला अपने बच्ची को भी आगे ला रही है ताकि वो भी मौलवी को मार सके.

Mother of a 8 years old girl entered into the mosque and beating the Molvi for molesting her daughter, proud of her ???? pic.twitter.com/IoVVKOA9OE

— Cognitive Dissonance (@She_Contradicts) April 15, 2018

इस मामले में कई लोगों ने महिला की तारीफ की. ट्विटर पर इस वीडियो को कई बार शेयर किया गया और लोगों ने यहां तक कहा कि उस मौलवी को ठीक से पीटा नहीं गया है. पुलिस को भी बुलाना चाहिए था. महिला के साथ खड़े होने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी.

 

 

कुछ लोगों ने इसपर भी सवाल उठाए..

 

 

 

यहां मामला इस बात का नहीं है कि मौलवी कहां का है और शायद उसने ये जुर्म न किया हो उसे बेनेफिट ऑफ डाउट दे दिया जाए, पर बात तो ये है कि वाकई कुछ मामलों में शायद दोषी को मौके पर ही पकड़ लेना सही है. अपनी बच्ची के लिए कोई भी महिला ऐसे ही गुस्सा करेगी. इस बच्ची के बारे में ये सबसे अच्छी बात थी कि उसने अपनी मां से आकर सारी बात कह दी थी. यकीनन ये ज़रूरी होता है कि बच्चे अपने घरवालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताएं.

कठुआ रेप केस जैसे जघन्य मामले इसलिए हो पाते हैं कि हमारे देश में बना कानून न अपनी बहू-बेटियों की रक्षा करने में समर्थ नहीं है. ऐसे में किसी न किसी मोड़ पर शायद दोषियों को थोड़ा सबक सिखाना जरूरी होता है. और जो लोग ये कह रहे हैं कि मौलवी को भी एक मौका मिलना चाहिए सच बोलने का उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि क्या 8 साल की बच्ची ऐसी कहानी खुद से बोल पाएगी?

ये भी पढ़ें-

रोज रात को मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मेरा रेप न हो!

तुम किससे इंसाफ़ मांग रही हो परी...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲