• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

TikTok पर इन महिलाओं को देखकर लगता है कि 'वो 4 लोग' अब नहीं रहे

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 08 जून, 2019 04:58 PM
  • 08 जून, 2019 04:58 PM
offline
लोक लाज और शर्म की वजह से महिलाएं जो अब तक नहीं कर सकीं, वो अब कर रही हैं. क्योंकि TikTok के माध्यम से उन्हें एक ऐसा प्लैटफॉर्म मिला है जहां वो खुद को व्यक्त कर सकती हैं.

भारत में लोगों को एक चीज जो सबसे ज्यादा डराती है वो है 'लोग क्या कहेंगे'. 'चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे'. लेकिन Tiktok videos में महिलाओं को देखते हुए यूं लगता है जैसे दुनिया के वो चार लोग अब नहीं रहे.

लोक लाज और शर्म की वजह से महिलाएं जो अब तक नहीं कर सकीं, वो अब कर रही हैं. क्योंकि Tiktok के माध्यम से उन्हें एक ऐसा प्लैटफॉर्म मिला है जहां वो खुद को व्यक्त कर सकती हैं.

टिकटॉक ने वो कर दिया जो समाज नहीं कर सका

हंसोड़ और मस्ती मजाक करने वाली महिलाओं को पहले सिर्फ कुछ ही मौके मिलते थे जब वो सबके साथ मस्ती मजाक कर सकती थीं. कुछ तो केवल अपने मायके जाकर ही मस्ती करतीं. लेकिन अब जब महिलाओं के पास मोबाइल हैं तो फिर टिक-टॉक भी है. और इसके जरिए वो अपना ये टेलेंट दुनिया के सामने ला रही हैं. बिना ये सोचे कि लोग क्या कहेंगे. और हमें इससे पहले जरा भी पता नहीं था कि महिलाएं इतनी भी मजाकिया हो सकती हैं.

जरा इन्हें देखिए और बताइए, क्या ये कॉमेडियन भारती से किसी भी मामले में कम हैं. मौका मिले तो ये भारत से भी टक्कर ले सकती हैं.

दिया नाग तो अपनी पागलपंती से ही टिक-टॉक स्टार बनी हुई हैं. ये न ठीक से गाती हैं, न ठीक से नाचती हैं, लेकिन ये उनका उनोखा अंदाज ही है कि इनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. पर ये सब करते हुए इन्हें झिझक छू तक नहीं जाती.

बात अगर टेलेंट की हो तो इन चार लोगों ने महिलाओं का जो सबसे ज्यादा नुक्सान किया है वो है उनके टेलेंट छीन लेने का. गाना तो फिर भी खाना बनाते-बनाते गाया जा सकता है, लेकिन उनका सोचिए जो बहुत अच्छा dance करती थीं. बस...

भारत में लोगों को एक चीज जो सबसे ज्यादा डराती है वो है 'लोग क्या कहेंगे'. 'चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे'. लेकिन Tiktok videos में महिलाओं को देखते हुए यूं लगता है जैसे दुनिया के वो चार लोग अब नहीं रहे.

लोक लाज और शर्म की वजह से महिलाएं जो अब तक नहीं कर सकीं, वो अब कर रही हैं. क्योंकि Tiktok के माध्यम से उन्हें एक ऐसा प्लैटफॉर्म मिला है जहां वो खुद को व्यक्त कर सकती हैं.

टिकटॉक ने वो कर दिया जो समाज नहीं कर सका

हंसोड़ और मस्ती मजाक करने वाली महिलाओं को पहले सिर्फ कुछ ही मौके मिलते थे जब वो सबके साथ मस्ती मजाक कर सकती थीं. कुछ तो केवल अपने मायके जाकर ही मस्ती करतीं. लेकिन अब जब महिलाओं के पास मोबाइल हैं तो फिर टिक-टॉक भी है. और इसके जरिए वो अपना ये टेलेंट दुनिया के सामने ला रही हैं. बिना ये सोचे कि लोग क्या कहेंगे. और हमें इससे पहले जरा भी पता नहीं था कि महिलाएं इतनी भी मजाकिया हो सकती हैं.

जरा इन्हें देखिए और बताइए, क्या ये कॉमेडियन भारती से किसी भी मामले में कम हैं. मौका मिले तो ये भारत से भी टक्कर ले सकती हैं.

दिया नाग तो अपनी पागलपंती से ही टिक-टॉक स्टार बनी हुई हैं. ये न ठीक से गाती हैं, न ठीक से नाचती हैं, लेकिन ये उनका उनोखा अंदाज ही है कि इनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. पर ये सब करते हुए इन्हें झिझक छू तक नहीं जाती.

बात अगर टेलेंट की हो तो इन चार लोगों ने महिलाओं का जो सबसे ज्यादा नुक्सान किया है वो है उनके टेलेंट छीन लेने का. गाना तो फिर भी खाना बनाते-बनाते गाया जा सकता है, लेकिन उनका सोचिए जो बहुत अच्छा dance करती थीं. बस शादी ब्याह जैसे मौकों पर ही सकुचाती हुई थिरक लेती थीं. क्योंकि चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे. लेकिन अब देखिए महिलाएं खुल कर नाच रही हैं और उन्हें पूरी दुनिया देख रही है. न सिर्फ देख रही है बल्कि खूब सराह भी रही है.

मुनमुन दास टिक टॉक पर बहुत फेमस हैं क्योंकि वो बिंदास डांस करती हैं. वो अपने घर की छत पर ही नाचती हैं बिना ये सोचे की लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे. यूं ही हजारों फैन्स नहीं हैं इनके.

टिक टॉक ने उस झिझक को तोड़ने का काम भी किया है जो उन लड़कियों में थी जो खुद को कमतर मानकर रोकती थी. यानी अगर लड़की का रंग सांवला या काला है या वो बहुत सुंदर नहीं है तो उसे हमेशा ये बात कचोटती थी कि अगर मैं ऐसा करूंगी तो लोग क्या कहेंगे. लेकिन उनकी ये झिझक भी टिकटॉक ने निकाल दी.

वजनी महलाएं जिन्हें डांस करना बहुत अच्छा लगता था उन्होंने खुद को व्यक्त करने के लिए टिक-टॉक का सहारा लिया. वो अपने वजन को भूलकर ऐसा नाचती हैं कि अच्छे अच्छे उनका मुकाबला न कर पाएं. क्या ये बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणा नहीं हैं जो अपने वजन की वजह से अवसाद में जीवन जी रही हैं.

वहीं उन महिलाओं को भी आप इग्नोर नहीं कर सकते जो शहरों में न रहकर गांवों में रहती हैं. जी हां, अब गांव में रहने वाली सीधी-साधी महिलाओं को भी TikTok videos में देखा जा सकता है. वो नाच रही हैं, वो कॉमेडी कर रही हैं. लेकिन एक्टिव हैं. समय के साथ चल रही हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही हैं. ये उस सोच को खत्म कर रही हैं कि गांव की औरतें ये सब कहां करती हैं. TikTok women videos देखकर आप सिर्फ आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि ये हमारे ही देश की महिलाएं हैं!

Tiktok पर करोड़ों videos पड़े हैं जहां पर लोग न जाने क्या क्या कर रहे हैं. लेकिन ये महिलाएं अपनी तरफ ध्यान खींच रही हैं. वो इसलिए क्योंकि ये औरों से अलग हैं. और Tiktok पर आकर इन्होंने खुद का साबित किया है. Tiktok की आप लाख बुराई कर लीजिए, लेकिन इस वास्तविकता को आप नजरंदाज नहीं कर सकते कि इसने भारतीयों, खासकर महिलाओं की झिझक तोड़ने का काम किया है, उनमें गजब का आत्म विश्वास भर दिया है. जिसे आप उनके खुशहाल भविष्य की एक अच्छी शुरुआत कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Tiktok ने दिखा दिया कि भारतीय नारी पति के लिए कुछ भी कर सकती है

टिकटॉक बैन होने से मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि...






इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲